Wednesday, November 29, 2023

खाद्य विभाग की लापरवाही के कारण एक्सपायर टॉफी,चॉकलेट,नमकीन आदि खाद्य पदार्थ दुकानों पे धडल्ले से बिक रहे है।


अभिषेक चौधरी 
शामली। भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई जल्दी में रहता है।इसी कारण जब हम दुकानों पे खाने पीने का सामान खरीदने जाते है तो उसकी डेट चेक नहीं करते।जिस कारण हम अनेक बीमारियों को न्योता देते है।बच्चो को तो मालूम ही नहीं होता कि टॉफी चॉकलेट की डेट एक्सपायर भी होती है।इसलिए नासमझी में वे इन चीजों को कहा जाते है जो कि धीमे जहर का काम करते है और बच्चो में अनेकों बीमारियों को जनम देते है।अगर खाद्य विभाग समय समय पे दुकानों में जाकर डेट चेक करे तो ये समस्या अपने आप ही खतम हो जाएगी।लेकिन ऐसा नहीं होता है।इसलिए जनता को खुद ही जागरूक रहना चाहिए।और हर चीज को डेट चेक करके लेना चाहिए।और अपने छोटे बच्चो को भी समझना चाहिए कि वे टॉफी चॉकलेट को तारीख देखकर ही खाए।खाद्य विभाग के अधिकारियों को लापरवाही ना करके सजगता से दुकानों पे जाकर स्टोक चेक करना चाहिए।और जनता को भी इस बारे में समझना चाहिए।