Wednesday, November 8, 2023

मेले के विरोध में उतरे पालिकाध्यक्ष व सभासद।

अभिषेक चौधरी 
कैराना।  कमर्शियल मेले के विरोध में पालिकाध्यक्ष व सभासदों ने डीएम के नाम पत्र देकर मेले की परमिशन निरस्त कराई जाने की मांग की हैं।
बुधवार को कैराना नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी व वार्ड सभासद राजपाल, अंजू , राशिद, रईस अहमद, कोमल रानी, महबूब चौधरी, मोहसिन, तौसीफ चौधरी व वसीम अहमद आदि ने भी डीएम रविंद्र सिंह के नाम एसडीएम शामली को एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि झाड़खेड़ी रोड पर लगने वाले प्रतिबंधित मेले में खुलेआम जुआ, सट्टा व अवैध वसूली की जाती हैं। साथ ही मार्ग से किसानों के गन्ने के वाहन गुजरते हैं। जिससे किसानों को परेशानी होती हैं। इसके अलावा अनेकों गांवों से साईकिल के द्वारा स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रों के साथ भी असामाजिक तत्व छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दें सकते हैं। सभी ने प्रशासन से उक्त मेले की परमिशन को निरस्त कराए जाने की मांग की हैं। वहीं अवैध रूप से लगने वाले मेले के विरोध में अब व्यापारियों के साथ ही पालिकाध्यक्ष व जागरूक सभासद विरोध में उतर चुके हैं।