Friday, November 24, 2023

एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स की छात्राओं ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।

माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा बी०कॉम० द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बी०कॉम० द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। इस अवसर पर इन सभी छात्राओं को प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष द्वारा बी०कॉम० की परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशषति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। छात्राओं ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय अपने माता-पिता व महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया। माही जैन ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर भव्या ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं गरिमा ने 75 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरान्वित किया ।
प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने सभी विद्यार्थीयों को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह उत्कृष्ट प्रदर्शन विद्यार्थीयों व सभी शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम है तथा भविष्य में भी सभी विद्यार्थीयों को इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाये रखने के लिए कठोर परिश्रम करना होगा तथा साथ ही साथ यह भी बताया कि समर्पण सफलता की यात्रा का एकमात्र यंत्र हैं व उत्साह और कडी मेहनत के बिना कोई भी सफलता हासिल नही कर सकता। अतः उन्हें भविष्य में इसी प्रकार से नित नई ऊचांईयों को पाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए ।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा० रवि अग्रवाल व सभी शिक्षकों ने विद्यार्थीयों को शुभकामनाएं दी और विद्यार्थीयों को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु प्रेरित किया साथ ही उन्होने कहा कि सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सच्चा दृढ़संकल्प लेते हैं, और इसके लिए, वे लगातार प्रयास करते रहते हैं ।
इस अवसर पर वाणिज्य संकाय से डा० जगमोहन सिंह जादोन, डा० रिंकु एस गोयल, डा० मौ० नदीम, डा0 सुरेश चन्द शुक्ला, डा० अजय महेश्वरी, प्रशान्त, मानसी अरोरा, नुपुर अरोरा, डा० अतुल वर्मा, अमन वर्मा, प्राची चौधरी, आशा आदि मौजूद रहे।