मुजफ्फरनगर। शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता ठाकुर के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से पैदल चलकर नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि गत दिनों पहले अर्वाचिन इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ कॉलेज में पढ़ने वाले सात लड़कों ने छेड़छाड़ करते हुए अपहरण का प्रयास किया था जिसमें पीड़ित की तरफ से थाना कोतवाली में छेड़छाड़ करने वाले 7 आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी लेकिन पुलिस की ओर से इस और कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिसे देखते हुए आज शिव सैनिकों ने पीड़ित परिवार के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा वही शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि यदि भैया दूज से पहले लड़की के गुनाहगार गिरफ्तार नही हुए तो भैया दूज के बाद शिवसेना सभी हिंदू संगठनों के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर महा पंचायत करेंगी साथ ही बताया कि इस मामले में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती से फोन पर वार्ता हो चुकी है जिसमें नरसिंहानंद सरस्वती ने भी भैया दूज के बाद महा पंचायत की घोषणा की है साथ ही बिट्टू सिखेड़ा ने बताया कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सभी साधु संतों से भी संपर्क करके उनको निमंत्रण दिया जाएगा और महंत राजूदास अयोध्या और हरिद्वार से भी साधु संतों को निमंत्रण दिया जाएगा वही शिवसैनिकों ने प्रशासन से आग्रह किया कि नाबालिक लड़की के आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करें अन्यथा हिंदू संगठनों के साथ जिसमें हिंदू रक्षा दल, कृष्ण सेवा, राम सेवा, अखिल भारत हिंदू महासभा, अखिल भारत हिंदू क्रांति दल, हिंदू स्वाभिमान करनी सेल, राजपूत सेना, हिंदू एकता दल, भैरव सेना, हिंदू शक्ति दल आदि हिंदू संगठन के साथ मिलकर महापंचायत को संपन्न कराने का कार्य शिवसेना करेगी ताकि भविष्य में कोई भी जिहादी प्रवृत्ति का लोग सनातन धर्म को मानने वालों के साथ कोई भी गलत कार्य न कर सके इस मौके पर बिट्टू सिखेड़ा, कपिल कश्यप, सैलु कश्यप, अंशुल चौधरी, अनीता ठाकुर, प्रनीता त्यागी, पुष्पा प्रजापति, ब्रहमवती, मनीषा धीमान, बालेश प्रजापति, ममता धीमान, काजल धीमान, मुन्नी धीमान, संगीता धीमान, राधिका धीमान, सुदेश धीमान आदि मौजूद रहे।