अभिषेक चौधरी
कैराना/शामली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूदरोडवेज बस अड्डे ,पालिका बाजार के सामने से डग्गामार वाहन भर रहे है भूसे की तरह सवारी,परिवहन विभाग बना मूकदर्शक। कुछ माह पहले लखनऊ से आदेश आए थे कि कोई भी अवैध बस स्टैंड से डग्गामार वाहन नहीं चलेंगे,,कुछ समय तक इन नियमो का सख्ती से पालन किया गया,लेकिन कुछ समय बाद फिर डग्गामार वाहन कैराना पानीपत रूट पे भूसे की तरह सवारी भरकर चलने लगे है,ये डग्गामार वाहन सैकड़ों निर्दोष लोगो की जान ले चुके है।क्योंकि इन डग्गामार वाहनों को अप्रशिक्षित ,नवयुवक चलाते है।इन डग्गामार वाहनों के खिड़की व शीशे भी अनफिट होते है।आखिर परिवहन विभाग इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करता।