कैराना कोतवाली माटी के दीयो से जगमगाई।
प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने माटी के 2000 दियो से कोतवाली को चमकाया. दीपावली के पावन पर्व पर. कोतवाली के हर कोने पर हर दीवार पर हर स्थान पर रोशनी की व्यवस्था की गई. जिसे पूरी कोतवाली प्रकाश से जगमगा उठी. दीपावली को रोशनी का त्यौहार ही कहते हैं। जहां एक तरफ अयोध्या चारों तरफ रोशनी से नहा रही है पूरा भारत रंग बिरंगी झालरों से जगमग रहा है. प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने भी दीपावली के त्योहार पर कोतवाली को रंग बिरंगी झालर माटी दियों से जगमगाया।