Friday, November 3, 2023

मेले की अनुमति निरस्त करने की मांग।


अभिषेक चौधरी 
कैराना।नगर के ग्राम झाड़खेड़ी रोड़ पर लगने वाले मेला महोत्सव की अनुमति को निरस्त करने की मांग को लेकर डीएम को दिया शिकायती पत्र।
नगर निवासी बशीर ने डीएम शामली रविंद्र सिंह को एक शिकायती पत्र देते कहा कि झाड़खेड़ी रोड पर मेला लगाया जाता है।जिसमें मेले के ठेकेदार और उनके अन्य साथी अपनी मनमानी करते हैं और मेले की दुकानों को सड़क किनारे लगवाते हैं।जिस कारण वहाँ से गुजरने वाले किसानों को अपने वाहनों में गन्ने की फसल लाने के लिये काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा वहां पर जाम की स्थिति बन जाती है।वही कॉलेज में आने जाने वाली लड़कियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।फिर से कैराना के झाड़खेड़ी रोड पर मेला लगाने की तैयारी चल रही है।मेले के कारण नगरवासियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।डीएम से उक्त मेले की अनुमति को निरस्त करने की मांग की हैं।