Friday, November 24, 2023

शहर के 9सरकारी स्कूलों का 1.34 करोड़ रुपए से कायाकल्प करेगी शामली नगरपालिका।

अभिषेक चौधरी 
शामली। चेयरमैन अरविंद संगल ने ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 9सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यो की मीटिंग ली। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत शामली नगरपालिका द्वारा1.34करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।स्कूलों में गेट,चारदीवारी, फर्श पर टाइल्स,खेलने के लिए पार्क,लाइब्रेरी,डिजिटल क्लासरूम,शौचालय ,फर्नीचर, जैसी सुविधाएं ठीक की जाएगी।बैठक में रेणुका शर्मा,प्रतिभा शर्मा,दीपक शर्मा,बेबी रानी,सचिन कुमार,आदित्य कुमार,आदि उपस्थित रहे।