युवा गुर्जर महासभा मुजफ्फरनगर के द्वारा भारत रत्न देश को एक सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वी जयंती 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में नरेंद्र पवार (साधु गुर्जर) के आवास इंदिरा कॉलोनी मुजफ्फरनगर में गुर्जर समाज द्वारा मनाई गई जिसकी अध्यक्षता मास्टर रामपाल जी पूर्व प्रधानाचार्य के द्वारा की गई संचालन नरेंद्र पवार ने किया जिसमें वक्ताओं ने समाज को शिक्षा व सामाजिक व राजनीतिक भागीदारी को लेकर जोर दिया गया युवा गुर्जर महासभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह जी का समाज के गणमान्य व्यक्तियो द्वारा स्वागत किया गया और अपेक्षा की गई कि वह समाज को संगठित करने का काम करेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से मास्टर बालकराम जी, वेदपाल जी, मास्टर ईन्छाराम जी, देशराज चौहान, कैप्टन कुलदीप, अंजेश गुर्जर, अंकित नागर, दीपक बिजोपुरा, बॉबी चौहान, विनय कुमार, योगेश सिकंदरपुर, भूपेंद्र बिजोपुरा, आशु भटोडा, जयपाल बिजोपुरा, रविंद्र पवार, बिजेंदर रामपुरी, राजेंद्र दीवान, राजवीर ठेकेदार, उम्मेद, शुभम, पोरस गुर्जर, मनजीत अनेक सैकड़ो समाज के सम्मानित लोगों उपस्थित रहे।