Thursday, November 30, 2023

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, के सभागार में पोजिटिव पेरेटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, के सभागार में पोजिटिव पेरेटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आज के मुख्य वक्ता एवं अतिथि शिक्षाविद भुजेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य, सरस्वती शिशु मन्दिर, साकेत मु0नगर एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। भुजेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज के परिवेश में इस तरह की पेरेटिंग वर्कशॉप अभिभावकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चे का रोल मॉडल स्वयं को बनना होगा न कि किसी फिल्म स्टार को।
हम अपने बच्चों में हमेशा कमियां ढूंढते है जबकि कमियाँ कम और अच्छाईयाँ ज्यादा होती है। अतः आप सबसे अनुरोध है कि आप अपने बच्चों की कमियों के साथ-साथ अच्छाईयों की लिस्ट बनाये और कमियों को धीरे-धीरे दूर करने की, और अच्छाईयों की प्रशंसा करते रहें। इससे आप देखोगें कि धीरे-धीरे आपका बच्चा एक संस्कारी बच्चा बनता चला जायेगा, क्योंकि मनोविज्ञान के अनुसार जिस भी चीज की हम पुर्नावृत्ति करते है उसमें वृद्धि होती जाती है। हमें अपने बच्चे की रूचि का भी ध्यान रखना चाहिए, कभी अपनी इच्छाएं बच्चे पर नहीं थोपनी चाहिए, क्योंकि बच्चा जिस चीज में उसकी रूचि होती है उसमें 100 प्रतिशत देता है। बच्चा विद्यालय में किताबी ज्ञान अर्जित करता है विद्यालय उसको सामाजिक ज्ञान देने की भी कोशिश करता है मगर सामाजिक ज्ञान बच्चा अपने माता-पिता और परिवार से 90 प्रतिशत सीखता है। 
अतः आप यदि अपने बच्चे को संस्कारी बनाना चाहते हो तो वे संस्कार पहले स्वयं में लाने होगें, पहले की अपेक्षा आज के समाज में बहुत परिवर्तन आ गया है, पहले बच्चा माता-पिता से डरता था, मगर अब बच्चे माता-पिता से डरने लगे हैं, इसमें दोष बच्चे की अपेक्षा कहीं न कहीं हमारे समाज और माता-पिता के परवरिश में है, हम अपने बच्चे को पर्याप्त समय ही नहीं दे पा रहे है, यदि आप अपने बच्चे को प्रत्येक दिन समय देगें तो आपको अपने बच्चे से डरने की आवश्यकता नहीं होगी। 
अपने बच्चे के सामने उसके शिक्षक की बुराई कभी नहीं करनी चाहिए, यदि आप ऐसा करते है तो बच्चा अपने शिक्षक का सम्मान नहीं कर पायेगा और सम्मान नहीं करेगा तो शिक्षा भी ग्रहण नहीं कर पायेगा।     
प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने अभिभावकों को सुझाव दिये कि अपने बच्चों को विद्यालय में नियमित रखें क्योंकि नियमित होकर ही बच्चे विभिन्न विषयों में अपनी पकड़ बना लेते है। अपने बच्चों को विद्यालय भेजते समय उसको आने-जाने का ध्यान रखे और साथ ही साथ उसकी संगत के बच्चों का विशेष ध्यान दें क्योंकि गलत संगत से बच्चें के अन्दर कुसंस्कार पैदा होते है और बच्चा गलत आदतों को अपना लेता है। सभी अभिभावकों को विद्यालय आकर शिक्षकों से अपने बच्चे के विषय में जानकारी लेते रहना चाहिए, क्योंकि किशोरवस्था में हार्मोंश के कारण बच्चों के व्यवहार में बदलाव आता है, यहीं समय जब बच्चें की निगरानी की जाये, जिससे बच्चे को गलत आचरण से बचाया जा सकता है और अच्छे संस्कारों की ओर ढाला जा सकता है। अभिभावकों को घर के माहौल में भी बदलाव लाना होगा क्योंकि बच्चे परिवार के माहौल से जल्दी सीखते है, बच्चों से सकारात्मक बातें करें उन्हें प्रेरणादायक कहानी और किस्से सुनायें। आज के दौर में कक्षा में प्रथम इतना महत्वपूर्ण नहीं जितना बच्चे को संस्कारी एवं अनुशासित बनाना है, इसलिए अपने बच्चों को घर थोडा समय अवश्य दें और उनकी मन की बातों को ध्यान से सुनें। 
अंत में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और उन्हंें कार्यशाला द्वारा दिये महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अमल करके अपने बच्चों को संस्कारी एवं सफल बनाने की प्रेरणा दी, साथ ही साथ अभिभावकों को अभिभावक की डायरी नाम की पुस्तक दी गयी। कार्यक्रम को सफल बनाने में इन्दु सहरावत, रजनी शर्मा, सुरेखा, अजीत सिंह, सचिन कश्यप, सतकुमार, आजाद सिंह, जितेन्द्र कुमार, रूपेश कुमार, शुभम कुमार आदि शिक्षकों को विशेष सहयोग रहा।

रामधारी सिंह दिनकर से सम्मान सम्मानित गोपाल नारसन का साहित्यिक सफर अनुकरणीय है।

हिंदी की अंतरराष्ट्रीय पुरातन संस्था विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर बिहार ने हिंदी साहित्य में विशेष सेवा,सारस्वत साधना व कलात्मक सोच के लिए साहित्यकार गोपाल नारसन को रामधारी सिंह दिनकर सम्मान  से विभूषित किया है।विद्यापीठ के कुलपति रामजन्म मिश्रा व कुलसचिव देवेन्द्रनाथ शाह ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया है।साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन की साहित्य की विभिन्न विधाओ में अभी तक 21 पुस्तके प्रकाशित हो चुकी हैं।जिनमे 'नया विकास','मीडिया को फांसी दो','खामोश हुआ जंगल', 'प्रवास','तिनका तिनका संघर्ष,' 'पदचिन्ह', चैक पोस्ट ,श्रीमद्भागवत गीता शिव परमात्मा उवाच,दादी जानकी, आबू तीर्थ महान ,विविधताओं का शहर रुड़की, ईश्वरीय गुलदस्ता आदि शामिल है। उनके साहित्यिक योगदान पर भी दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है,जिनमे गोपाल नारसन और उनका साहित्य' व गोपाल नारसन का आध्यात्मिक चिंतन' शामिल है।श्रीगोपाल नारसन के शब्दकोश में "खाली' शब्द तो है ही नहीं क्योंकि वे कभी खाली रहे भी नही।बड़े सवेरे 4 बजे उठकर रात्रि 11 बजे तक की उनकी दैनिक दिनचर्या में कभी कोई खाली समय नही होता। पीड़ित उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने के लिए वकालत के क्षेत्र में सक्रिय गोपाल नारसन ब्रह्माकुमारीज के माध्यम से आध्यात्मिक सेवा कार्य भी करते है। इसके बाद जो भी समय उन्हें मिलता है , उस समय का सदुपयोग गोपाल नारसन  साहित्य सृजन कर अपने जीवन को सार्थक बना रहे हैं।जीवन से जुड़े अनेक विषयों पर काव्य की रचना करना भी उनकी दिनचर्या में शामिल है। उन्हें डॉ आंबेडकर फैलोशिप सम्मान,  विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ का सर्वोच्च 'भारत गौरव 'सम्मान ,भारत नेपाल साहित्यिक मैत्री सम्मान ,मानसश्री सम्मान आदि मिल चुके है। सम्मान के लिए उन्हें नेशनल बुक ट्रस्ट के ट्रस्टी वरिष्ठ साहित्यकार डॉ योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण,नवसृजन साहित्यिक संस्था के संरक्षक सुरेंद्र सैनी,स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र रघुवंशी, भारतीय ज्योतिष परिषद अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर शास्त्री,पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ महावीर अग्रवाल, शिक्षा विभाग उत्तराखंड के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ आनंद भारद्वाज, श्रीवेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के प्रति कुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी आदि ने बधाई दी है।            
आज के समय मे जहां लोग एक-दूसरे से केवल स्वार्थसिद्धि हेतु ही बात करते हैं , वहीं आज के इस दौर में हर सुबह अनेक माध्यमों से चाहे वह फेसबुक हो, मैसेंजर हो या फिर व्हाट्सएप ,इंस्टाग्राम व ट्यूटर आदि पर ही निस्वार्थ  परमात्मा से जुड़े प्रेरणादायक व परोपकार की भावना से ओतप्रोत  आध्यात्मिक सन्देश मौलिकता के साथ भेजते है गोपाल नारसन, जो  देवभूमि उत्तराखंड के अभियंता नगरी रुड़की के निवासी है और  साथ साथ ही मुख्यमंत्री के प्रवक्ता भी रहे है।उनकी गिनती वरिष्ठ साहित्यकार के रूप में होती हैं।देश की आजादी के अमर शहीद जगदीश प्रसाद वत्स के भांजे गोपाल नारसन ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कांग्रेस प्रकोष्ठ द्वारा तीन दशक पूर्व संचालित किए गए चरित्र निर्माण शिविरों में सक्रिय भूमिका निभाई, साथ ही राजकीय महाविद्यालय देवबंद के छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में उन्होंने अपनी राजनीतिक शुरुआत की।
मां शारदे की अनुकम्पा से गोपाल नारसन एक सरल व्यक्तित्व के धनी तो हैं ही साथ ही इनमें  सादगी,विन्रमता, धैर्य,ईमानदारी, कर्मठता, अपनत्व की भावना भी कूट-कूट कर भरी हैं।श्रीगोपाल नारसन को उत्तराखंड की शान व साहित्य   से लेकर धार्मिक,राजनीतिक आदि समस्त ज्ञान का भंडार व बहुमुखी प्रतिभा के धनी कहा  जाए तो कोई अतिश्योक्ति न होगी। व्यवसाय से उपभोक्ता राज्य आयोग के वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में विगत 32 वर्षों से उपभोक्ता जनजागरूकता के क्षेत्र में अपनी राष्ट्र व्यापी भूमिका वे निभा रहे है। गोपाल नारसन उपभोक्ता कानून की गहन जानकारी रखते हैं और  आकाशवाणी , प्रिंट मीडिया के साथ ही  जगह-जगह जाकर 'जागो ग्राहक जागो 'की अलख जगाना उनकी नियमित कार्य शैली का हिस्सा है ,ताकि लोग अपने उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक होकर शोषण व उत्पीड़न से स्वयं को बचा सके। अनेक शिक्षण संस्थान उन्हें अपने यहां मेहमान प्रवक्ता के रूप में  आमंत्रित करते हैं, जिससे   कानून की जानकारी स्कूल कॉलेज के छात्र व छात्राओं  को आसानी से मिल सके। वे निस्वार्थ भाव से कानून की सेवा करने के कारण ही विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व विधिक सेवा प्राधिकारण के शिविरो में  उपभोक्ता कानून विशेषज्ञ के रूप में जाने जाते हैं।एक साहित्यकार के रूप में भी डॉ. गोपाल नारसन  किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं । उनके साहित्यिक योगदान पर भी दो पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है,जिनमे 'श्रीगोपाल नारसन और उनका साहित्य' व गोपाल नारसन का आध्यात्मिक चिंतन' शामिल है। जीवन से जुड़े अनेक विषयों पर काव्य की रचना करना उनकी सबसे बड़ी खूबी है। एक  बेबाक वक्ता के रूप में टीवी चैनलों पर बहस करते हुए वे बहुत ही संयमित, मर्यादित रूप से , सदव्यवहार के धनी गोपाल नारसन साफ गोई से अपनी बात को रखते हैं।कानफोड़ू टीवी डिबेट को वे अच्छा नही मानते।दूसरे का सम्मान करते हुए अपनी बात मजबूती से रखना उन्हें अच्छी तरह आता है।
वही तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रवक्ता के रूप में उनकी सक्रियता काबिलेतारीफ रही।
पत्रकारिता के क्षेत्र में भी एक पत्रकार के रूप में उनका नाम किसी परिचय का मोहताज नही है।देश विदेश की अनेक पत्र और पत्रिकाओं में उनके लेख आए दिन प्रकाशित होते रहे हैं।  
उन्हें अनेक सम्मानो से विभूषित किया जा चुका है।जिनमे डॉ आंबेडकर फैलोशिप सम्मान,  विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ का सर्वोच्च 'भारत गौरव 'सम्मान ,भारत नेपाल साहित्यिक मैत्री सम्मान आदि शामिल है।श्री गोपाल नारसन वर्तमान में "विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर,बिहार" के प्रतिकुलपति भी हैं।जो उनके हिंदी प्रेम व अथक परिश्रम का परिचायक हैं।
"अंतर्राष्ट्रीय सिद्धार्थ साहित्य कला" सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश द्वारा उनको अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी  प्रदान किया गया हैं। खेलों के क्षेत्र में भी उन्हें बचपन से ही रुचि रही है तथा  विद्यार्थी जीवन से ही वे एक अच्छे खिलाड़ी रहे। श्रीगोपाल नारसन ने पांच किमी पैदल चाल में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किया हुआ है।दौड़ व तैराकी में भी इनकी भागेदारी रही हैं। उत्तराखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में  एक सक्रिय समाज सेवी के रूप में उनकी अच्छी खासी पहचान है।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मीडिया विंग के आजीवन सदस्य के रूप में वे रूहानियत की राह पर भी उतने ही चलते नज़र आते है,जितने आमजन के चेहरे पर मुस्कान लाने की मुहिम में वे जुटे है।तभी तो जिस प्रकार साहित्य से आध्यत्मिकता व सामाजिकता के  सफर में वे निरन्तर कार्य कर अपनी एक विशिष्ट पहचान बना चुके हैं,उसी प्रकार राजनीति क्षेत्र में भी उनकी पहचान कम नही है।उत्तराखंड में तिवारी शासनकाल में वे बीस सूत्रीय कार्यक्रम के राज्य सदस्य रहे और श्रेष्ठतम अवदान के लिए उन्हें मुख्यमंत्री ने सरकारी स्तर पर सम्मानित किया था।विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ ने रामधारी सिंह दिनकर सम्मान के लिए गोपाल नारसन को चयनित कर यह सिद्ध कर दिया है कि श्रीगोपाल नारसन भी रामधारी सिंह दिनकर परम्परा के एक ऐसे हिंदी सेवी साहित्यकार है जिनसे देश व समाज को बड़ी उम्मीदें है।
डॉ सविता वर्मा 'ग़ज़ल'
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश 
मोबाइल 87553 15155

Wednesday, November 29, 2023

खाद्य विभाग की लापरवाही के कारण एक्सपायर टॉफी,चॉकलेट,नमकीन आदि खाद्य पदार्थ दुकानों पे धडल्ले से बिक रहे है।


अभिषेक चौधरी 
शामली। भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई जल्दी में रहता है।इसी कारण जब हम दुकानों पे खाने पीने का सामान खरीदने जाते है तो उसकी डेट चेक नहीं करते।जिस कारण हम अनेक बीमारियों को न्योता देते है।बच्चो को तो मालूम ही नहीं होता कि टॉफी चॉकलेट की डेट एक्सपायर भी होती है।इसलिए नासमझी में वे इन चीजों को कहा जाते है जो कि धीमे जहर का काम करते है और बच्चो में अनेकों बीमारियों को जनम देते है।अगर खाद्य विभाग समय समय पे दुकानों में जाकर डेट चेक करे तो ये समस्या अपने आप ही खतम हो जाएगी।लेकिन ऐसा नहीं होता है।इसलिए जनता को खुद ही जागरूक रहना चाहिए।और हर चीज को डेट चेक करके लेना चाहिए।और अपने छोटे बच्चो को भी समझना चाहिए कि वे टॉफी चॉकलेट को तारीख देखकर ही खाए।खाद्य विभाग के अधिकारियों को लापरवाही ना करके सजगता से दुकानों पे जाकर स्टोक चेक करना चाहिए।और जनता को भी इस बारे में समझना चाहिए।

महिला ग्राम प्रधान की शक्तियों का इस्तेमाल बिना किसी अधिकार , कर रहे प्रधानपति।

अभिषेक चौधरी 
शामली। काफी गांवों में यह देखने को मिल रहा है कि जिन गांवों में महिला ग्राम प्रधान है, वहां पे प्रधानपति ही ग्राम पंचायत को चला रहे है।महिला ग्राम प्रधान की केवल रबर स्टाम्प चलती है।प्रयागराज हाईकोर्ट  ने प्रधानपति के महिला ग्राम प्रधान के कार्यों में हस्तक्षेप पर सख्त रुख अपनाकर एक आदेश प्रमुख सचिव पंचायत  को भेजा है,और यह कहा कि इस आदेश को सभी ग्राम प्रधानों को प्रेषित किया जाए।कोर्ट ने जिलाधिकारी बिजनौर को निर्देश दिया कि मदपुरी ग्राम सभा के कार्य में प्रधानपति सुखदेव सिंह हस्तक्षेप ना करे। मदपूरी महिला ग्राम प्रधान करमजीत कोर ही ग्राम पंचायत के सारे कार्य करे व बैठकों में भाग ले।इसके अतिरिक्त राज्य निर्वाचन आयोग को सर्कुलर जारी कर निर्देश दिए की भविष्य में नामांकन के समय ही महिला प्रत्याशी से इस बात का हलफनामा ले की महिला ग्राम प्रधान के कार्य में उनके पति हस्तक्षेप नहीं करेगे।
इस आदेश के बाद प्रधानपतियो में खलबली मची हुई है।।कुछ चर्चित ग्राम प्रधान तो ऐसे है की ब्लॉक की मीटिंग में भी अधिकारियों के साथ बैठते है और हर समय ब्लॉक में ही डेरा डाले रहते है जबकि महिला ग्राम प्रधान कई कई महीने नहीं ब्लॉक में  नहीं जाती है।कुछ महिला ग्राम प्रधानों ने कोर्ट के इस आदेश की तारीफ की है।कोर्ट ने कहा कि महिला प्रधान को अपनी शक्ति अपने पति या अन्य किसी को डेलीगेट करने का अधिकार नहीं है।कोर्ट ने कहा कि ऐसे तो महिला सशक्तीकरण का राजनीतिक उद्देश्य विफल हो जाएगा।कोर्ट ने कहा कि प्रदेश में बहुत सी महिला ग्राम प्रधान है जो अच्छा कार्य कर रही है।
अब ऐसे ग्राम प्रधानो में खलबली मच गई है जिनकी सुबह की पहली चाय भी ब्लॉक में और थानों में पी जाती थी।

Tuesday, November 28, 2023

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ की बैठक।


मुजफ्फरनगर  जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर निकाय  के साथ अपने कार्यालय कक्ष में दिनांक 29-11-2023 को जी0आई0सी0 ग्राउण्ड मे आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जी सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद की 1000 बेटियों के विवाह का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समीक्षा बैठक की गयी। बैठक मे अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम का सफल बनाने हेतु सभी तैयारिया समय से पूर्ण कर ली जाये तथा जोडों को अपने कार्यक्रम स्थल तक आने एवं कार्यक्रम उपरान्त अपने गन्तव्य स्थल तक पहुॅचाने की व्यवस्था भी कर ली जायें।
उन्होनें नगर निकायों के विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन योजनाओं का कार्य समय से पूर्ण हो गया है उनकी गुणवत्तापूर्ण जांच के उपरान्त उनका भुगतान कराया जाये तथा लंबित कार्ययोजना को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उक्त बैठक मे समस्त अधिशाशी अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहें।

Sunday, November 26, 2023

अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना समाधान दिवस के पश्चात थाना खतौली का किया निरीक्षण।


मुजफ्फरनगर/खतौली
अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, राजीव सभरवाल द्वारा थाना खतौली में थाना समाधान दिवस के दौरान जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। एडीजी द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त एडीजी द्वारा थाना समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रविशंकर, थाना प्रभारी खतौली सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। जनसमस्याओं को सुनने के पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना खतौली का औचक निरीक्षण किया गया। एडीजी द्वारा महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय, मालखाना, संतरी पहरा, कम्प्यूटर कक्ष, विवेचना कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई। त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता की गयी तथा उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु थाना प्रभारी खतौली को निर्देशित किया गया। 


Friday, November 24, 2023

खाद्य पदार्थो में मिलावट की शिकायत की।

अभिषेक चौधरी 
शामली। एडीएम संतोष कुमार सिंह को युवा एकता समिति ने लिखित में शिकायत दी और कहा कि खाने पीने के पदार्थो में मिलावट का खेल बिना किसी डर के चल रहा है, सरसो का तेल, घी, मसाले,नमकीन,मावा,दूध,में जमकर मिलावट हो रही है।जैसे ही कोई त्योहार आता है,मिलावटखोर और अधिक सक्रिय हो जाते है।युवा एकता समिति के सदस्य राजकुमार सैनी,पवन कुमार,सचिन ,राज, लवकेश मलिक,रवि मलिक,आदि ने शिकायत में कहा कि मिलावट का यह कार्य खाद्य विभाग की मिलीभगत से चल रहा है,इस अनेतिक कार्य पे रोक लगवाई जाए।

शहर के 9सरकारी स्कूलों का 1.34 करोड़ रुपए से कायाकल्प करेगी शामली नगरपालिका।

अभिषेक चौधरी 
शामली। चेयरमैन अरविंद संगल ने ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए 9सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यो की मीटिंग ली। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत शामली नगरपालिका द्वारा1.34करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।स्कूलों में गेट,चारदीवारी, फर्श पर टाइल्स,खेलने के लिए पार्क,लाइब्रेरी,डिजिटल क्लासरूम,शौचालय ,फर्नीचर, जैसी सुविधाएं ठीक की जाएगी।बैठक में रेणुका शर्मा,प्रतिभा शर्मा,दीपक शर्मा,बेबी रानी,सचिन कुमार,आदित्य कुमार,आदि उपस्थित रहे।

एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स की छात्राओं ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।

माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा बी०कॉम० द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें एस० डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के बी०कॉम० द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। इस अवसर पर इन सभी छात्राओं को प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष द्वारा बी०कॉम० की परीक्षा में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशषति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। छात्राओं ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय अपने माता-पिता व महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया। माही जैन ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर भव्या ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त किये एवं गरिमा ने 75 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरान्वित किया ।
प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने सभी विद्यार्थीयों को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह उत्कृष्ट प्रदर्शन विद्यार्थीयों व सभी शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम है तथा भविष्य में भी सभी विद्यार्थीयों को इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाये रखने के लिए कठोर परिश्रम करना होगा तथा साथ ही साथ यह भी बताया कि समर्पण सफलता की यात्रा का एकमात्र यंत्र हैं व उत्साह और कडी मेहनत के बिना कोई भी सफलता हासिल नही कर सकता। अतः उन्हें भविष्य में इसी प्रकार से नित नई ऊचांईयों को पाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए ।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा० रवि अग्रवाल व सभी शिक्षकों ने विद्यार्थीयों को शुभकामनाएं दी और विद्यार्थीयों को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु प्रेरित किया साथ ही उन्होने कहा कि सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सच्चा दृढ़संकल्प लेते हैं, और इसके लिए, वे लगातार प्रयास करते रहते हैं ।
इस अवसर पर वाणिज्य संकाय से डा० जगमोहन सिंह जादोन, डा० रिंकु एस गोयल, डा० मौ० नदीम, डा0 सुरेश चन्द शुक्ला, डा० अजय महेश्वरी, प्रशान्त, मानसी अरोरा, नुपुर अरोरा, डा० अतुल वर्मा, अमन वर्मा, प्राची चौधरी, आशा आदि मौजूद रहे।

डग्गामार वाहन कैराना पानीपत रूट पे भूसे की तरह सवारी भरकर चल रहे है।

अभिषेक चौधरी 
कैराना/शामली उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूदरोडवेज बस अड्डे ,पालिका बाजार के सामने से डग्गामार वाहन भर रहे है भूसे की तरह सवारी,परिवहन विभाग बना मूकदर्शक। कुछ माह पहले लखनऊ से आदेश आए थे कि कोई भी अवैध बस स्टैंड से डग्गामार वाहन नहीं चलेंगे,,कुछ समय तक इन नियमो का सख्ती से पालन किया गया,लेकिन कुछ समय बाद फिर डग्गामार वाहन कैराना पानीपत रूट पे भूसे की तरह सवारी भरकर चलने लगे है,ये डग्गामार वाहन सैकड़ों निर्दोष लोगो की जान ले चुके है।क्योंकि इन डग्गामार वाहनों को अप्रशिक्षित ,नवयुवक चलाते है।इन डग्गामार वाहनों के खिड़की व शीशे भी अनफिट होते है।आखिर परिवहन विभाग इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करता।

Wednesday, November 22, 2023

मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा ने लिया पदचिन्हों पर चलने का संकल्प।

पूर्व सांसद कादिर राणा ने गरीबो में बांटी रज़ाईया।

मुज़फ्फरनगर। सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर उनको याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर आयोजित विचार गोष्ठी पर संबोधन में सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि धरतीपुत्र व नेताजी के नाम से पुकारे जाने वाले मुलायम सिंह यादव का जीवन संघर्ष समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए संघर्ष और सेवा की प्रेरणा देता है।
सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं से उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
 पूर्व सांसद कादिर राणा  ने सपा कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में मुलायम सिंह यादव को किसानों मजदूरों युवाओं महिलाओं वंचितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाला सच्चा संघर्ष का प्रतीक नेता बताते हुए उनके संघर्ष को अपनाने की अपील की।
पूर्व सांसद कादिर राणा द्वारा सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर अपने निवास पर सैकड़ो गरीबों बेवाओं को रजाइया वितरित कर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा,सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने कहा की सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के जनता के हित में किए गए कार्यों विचारों को कभी नहीं भुलाया जा सकता सभी को उनके पदचिन्हों पर चलकर जनता के हित में कार्य करने होंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, ब्रजराज सैनी पूर्व मंत्री महेश बंसल सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, धर्मेंद्र पवार नीतू, शमशेर मलिक, सुरेश प्रजापति, अमलेश शर्मा, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, रमेश चंद शर्मा, विपिन चौधरी एडवोकेट, सत्यवीर प्रजापति, सत्यदेव शर्मा, पंकज सैनी, प्रवीण, अवाना, आशीष त्यागी, मीर हसन, फिरोज अख्तर, पप्पू वसीम राणा, नदीम राणा मुखिया नावेद रंगरेज सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

मुजफ्फरनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत सदर ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया गया उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हजारों लोगों ने उत्साह के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत थिएटर वाहन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियां के बारे में जानकारी ली इसी के साथ ही मेले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी के द्वारा अपने अनुभवों को लोगों के साथ साझा किया गया इसके साथ ही बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जनजागरूकता दी गई तथा शिविर में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की स्क्रीनिंग भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य चिकित्सा,उपचार एवं परामर्श प्राप्त किया।

Tuesday, November 21, 2023

समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा का अनेकों स्थानों पर हुआ स्वागत।

हम सबका दर्पण
मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की जातीय जनगणना,महिला आरक्षण में पिछड़ी दलित व अल्पसंख्यक महिलाओं को हिस्सेदारी तय करने तथा किसान मजदूर बेरोजगार युवाओं  की समस्याओं को लेकर 16 नवम्बर को सपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ से समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रारंभ की गई समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा कई जनपदों से होकर मुज़फ्फरनगर पहुंचने पर जगह जगह सपा नेताओं कार्यकर्ताओ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। समाजवादी पार्टी के नूरपुर से विधायक राम अवतार सैनी के नेतृव में सपा प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों वतन सिंह सैनी,श्यामलाल बच्ची सैनी,सचिन सैनी व अन्य नेताओं द्वारा निकाली जा रही समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा के रोहाना टोल पर पहुंचने पर सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा,सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी,सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत,विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सतबीर त्यागी, सपा नेता डॉ नरेंद्र सैनी सहित अनेक नेताओ कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
ग्राम बहेड़ी में युवा सपा नेता आशीष त्यागी टीटू पाल रमन आलम त्यागी द्वारा समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा मैं पहुंचे नेताओं का स्वागत किया गया कस्बा चरथावल में सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी सपा नगर पंचायत चेयरमैन इस्लाम त्यागी व सपा नेता निशांत मलिक द्वारा सैकड़ो समर्थको सहित समाजवादी यात्रा का स्वागत किया गया। ग्राम दधेड्ड खुर्द में सपा जिला सचिव मुस्तकीम प्रधान व काली नदी पर बाईपास पर पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती व सपा नेता संदीप धनगर के साथ अनेक कार्यकर्ताओ द्वारा समाजवादी पार्टी की रथ यात्रा का स्वागत करते हुए रथ यात्रा की मांगों का समर्थन किया गया।
कस्बा शाहपुर में पूर्व चेयरपर्सन व समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी के नेतृत्व में सैकड़ो सपा महिला कार्यकर्ताओ द्वारा समाजवादी समाजिक न्याय रथ यात्रा का स्वागत करते हुए यंहा पर आयोजित सभा मे रथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे सपा विधायक राम अवतार सैनी ने कहा कि भाजपा पिछडो के नेताओं को सत्ता नेतृत्व सौंपने का झांसा देकर पिछड़ी जातियों की वोट तो बटोरती है लेकिन सत्ता तक पहुंचने पर पिछड़े समाज के नेताओं को पीछे धकेलकर सत्ता नही सौंपती है पिछड़ी जातियों के अधिकार व हिस्सेदारी पर भाजपा खामौश रहकर उनके साथ भेदभाव करने में सबसे आगे है इसलिए पिछड़ी जातियां इस भेदभाव का बदला इस बार समाजवादी पार्टी को समर्थन व वोट देकर लेंगी।
मंसूरपुर में पूर्व जिला अध्यक्ष व सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी के नेतृत्व में इकट्ठा सैकड़ो लोगों द्वारा समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा का स्वागत किया गया। सपा नेताओं द्वारा किसानों मजदूरों व बेरोजगार युवाओं की दुर्दशा के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार की जन विरोधी नीतियों को जिम्मेदार बताते हुए भाजपा सरकार को उखाड़ने का आह्वान किया गया। समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा का खतौली गंग नहर व भूड़ खतौली चौराहे पर भी समाजवादी पार्टी खतौली के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

Sunday, November 19, 2023

संविधान दिवस के अवसर पर एक विधिक सेमिनार का आयोजन किया गया।

मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ, के प्रांगण में संविधान दिवस के अवसर पर एक विधिक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय था ‘संविधान में नागरिकों के कर्तव्य‘। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप डॉ0 कलम सिंह, (प्रो0 समाजशास्त्र, डी0 ए0 वी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर), संजीव सुमन, (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर), अनिल कुमार, (अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुजफ्फरनगर) सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजज के चैयरमेन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सेमिनार का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। महाविद्यालय की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट करके किया गया। 
कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक देश में व्यक्ति की भूमिका देश की प्रतिष्ठा को बनाये रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी होने के साथ-साथ एक विकसित देश की मांग भी है। 
इसके बाद विधि विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। सर्वप्रथम छात्रा ओशी सिंह ने कहा कि नागरिक कर्तव्य से तात्पर्य उन कार्यों से है जिन्हें किसी भी देश के नागरिकों को अवश्य पूर्ण करना होता है। छात्रा सानिया ने कहा कि नागरिक कर्तव्य तथा नागरिक जिम्मेदारियों को अनेक अवसरों पर समान समझा जाता है जबकि दोनों धारणाओं के बीच यह अन्तर है कि नागरिक कर्तव्य अनिवार्य है, जबकि नागरिक जिम्मेदारियां वैकल्पिक होती हैं। छात्रा हुरैन ने भारतीय संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों के विषय में विस्तार से वर्णन किया। छात्र अयान ने कहा कि नागरिकों के कर्तव्य अनिवार्य गतिविधि है जिन्हें समाज के अधिकांश सदस्यों को पूरा करना होता है। जिनके बदले में समाज से लाभ प्राप्त होता है। 
इसके पश्चात विधि विभाग के प्रवक्ताओं के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। प्रवक्ता श्रीमति सोनिया गौड ने कहा कि जिम्मेदार नागरिक सशक्त राष्ट्र की पहचान है। जिसका राष्ट्र सेवा में बड़ा योगदान होता है। डॉ0 हिना गुप्ता ने कहा कि समाज और देश में रहते हुए हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों पर ध्यान देना चाहिए। 
इसके पश्चात वक्ताओं के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। सर्वप्रथम संजीव सुमन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर ने कहा कि केवल सरकार द्वारा नियम बनाना या कार्यक्रम चलाना ही पर्याप्त नहीं है। यदि हमें देश को ऊँचाईयों पर ले जाना है तो प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। अनिल कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुजफ्फरनगर ने कहा कि अधिकार एवं कर्तव्य सहगामी हैं। जब हम समझते हैं कि समाज में रहकर हमारे कुछ अधिकार हैं तो हमें यह भी समझना चाहिए कि हमारे कुछ कर्तव्य भी बनते हैैं। डॉ0 कलम सिंह, (प्रो0 समाज शास्त्र, डी0 ए0 वी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर) ने कहा कि हमें संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों को जानना चाहिए एवं पूरी निष्ठा से इनका पालन करना चाहिए। तभी हम समाज का विकास कर सकते हैं। श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजज के चैयरमेन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ एवं समस्त अतिथियों के द्वारा विधि विभाग के टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट करके उनका अभार व्यक्त किया गया, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 पूनम शर्मा के द्वारा अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता प्रशांत चौहान द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के सभी शिक्षकगण और विद्यार्थियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रवक्तागण संजीव तोमर, सोनिया गौड़, राममनु प्रताप सिंह, अकांक्षा त्यागी, डॉ0 हिना गुप्ता, गोल्डी त्यागी,  डॉ0 जय कुमार,  अमितोष कुमार, कु0 प्रीति और त्रिलोक आदि का योगदान रहा।

Monday, November 13, 2023

हम सबका दर्पण E-Paper

हम सबका दर्पण E-Paper
लोकप्रिय हिंदी समाचार पत्र
प्रिंट मीडिया एंड डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
#up #uk #delhi #police #humsabkadarpan #hsd24 #media #news #Happydiwali 

माटी के दियो से जगमगाई कैराना कोतवाली।


अभिषेक चौधरी 
कैराना कोतवाली माटी के दीयो से जगमगाई।
प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने माटी के 2000 दियो से कोतवाली को चमकाया. दीपावली के पावन पर्व पर. कोतवाली के  हर कोने पर हर दीवार पर हर स्थान पर  रोशनी की व्यवस्था की गई. जिसे पूरी कोतवाली प्रकाश से जगमगा उठी. दीपावली को रोशनी का त्यौहार ही कहते हैं। जहां एक तरफ अयोध्या चारों तरफ रोशनी से नहा रही है पूरा भारत रंग बिरंगी झालरों से जगमग रहा है. प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने भी दीपावली के त्योहार पर कोतवाली को रंग बिरंगी झालर माटी दियों से जगमगाया।

Thursday, November 9, 2023

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया जिला कारागार का निरीक्षण।

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। इसके पश्चात अधिकारीगण द्वारा पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। तत्पश्चात कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। इसके उपरान्त कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया गया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। अधिकारीगण द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार में तैनात पुलिस बल को डयूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


नगर पालिका चेयरमैन शमशादअंसारी ने पेट्रोल पंप के सामने के सड़क के गढ़ढो को ठीक करवाया।



अभिषेक चौधरी
शामली/ कैराना नगर पालिका अध्यक्ष ने खबर प्रकाशित होते ही प्राथमिकता के आधार पर कई महीनो से खराब पड़ी पेट्रोल पंप के सामने की सड़क को ठीक करवाया. आपको बता दे कि इस खराब सड़क के कारण कई महीनो से राहगीर और वाहन चालक इनमें गिरकर  दुर्घटनाग्रस्तहो रहे थे. किसी भी  जनप्रतिनिधि  ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया. लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष शमशाद अंसारी ने  खराब पड़ी सड़क को तुरंत ठीक करवाया. नगर वासियों ने यह देखकर नगर पालिका अध्यक्ष शमशाद अंसारी को धन्यवाद दिया और उनसे कहा कि इसी तरह से आप हमारे शहर का विकास करते रहे.. नगर पालिका अध्यक्ष शमशाद अंसारी ने बताया कि जनता की जो भी समस्याएं हैं वह मुझको बेहिचक होकर बताएं. जनता की इन समस्याओं को मैं प्राथमिकता के आधार पर ठीक करूंगा।

Wednesday, November 8, 2023

मेले के विरोध में उतरे पालिकाध्यक्ष व सभासद।

अभिषेक चौधरी 
कैराना।  कमर्शियल मेले के विरोध में पालिकाध्यक्ष व सभासदों ने डीएम के नाम पत्र देकर मेले की परमिशन निरस्त कराई जाने की मांग की हैं।
बुधवार को कैराना नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शमशाद अहमद अंसारी व वार्ड सभासद राजपाल, अंजू , राशिद, रईस अहमद, कोमल रानी, महबूब चौधरी, मोहसिन, तौसीफ चौधरी व वसीम अहमद आदि ने भी डीएम रविंद्र सिंह के नाम एसडीएम शामली को एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि झाड़खेड़ी रोड पर लगने वाले प्रतिबंधित मेले में खुलेआम जुआ, सट्टा व अवैध वसूली की जाती हैं। साथ ही मार्ग से किसानों के गन्ने के वाहन गुजरते हैं। जिससे किसानों को परेशानी होती हैं। इसके अलावा अनेकों गांवों से साईकिल के द्वारा स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रों के साथ भी असामाजिक तत्व छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दें सकते हैं। सभी ने प्रशासन से उक्त मेले की परमिशन को निरस्त कराए जाने की मांग की हैं। वहीं अवैध रूप से लगने वाले मेले के विरोध में अब व्यापारियों के साथ ही पालिकाध्यक्ष व जागरूक सभासद विरोध में उतर चुके हैं।

दीपावली मेला एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन बड़ी धूमधाम से हुआ।

मुजफ्फरनगर। पंच पर्व दीपावली के पावन पर्व की पूर्व बेला पर होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में दीपावली मेला एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन बडे ही उत्साह के साथ किया गया। प्रदर्शनी व मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 सुनिता बालियान एवं कला गुरू डॉ0 महावीर सैनी निदेशक कलांगन, विशिष्ट अतिथि डॉ0 कुबेरदत्त कौशिक चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ0 अ0 कीर्तिवर्धन, सुमन प्रभा, एल0के0 मित्तल, मनोज गर्ग, डॉ0 राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, डॉ0 रणवीर सिंह, शिवकुमार, अनिल आर्य, सचिन करानिया सदस्य जिला पंचायत, पं0 संजीव शंकर, कवयित्री लक्ष्मी डबराल, अजय वर्मा शोभित यूनिवर्सिटी, धनराज त्यागी एवं प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा फीता काटकर किया गया। डॉ0 महावीर सैनी ने हस्त व चित्रकारी कला के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के पावन पर्व पर गणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है जिसका सनातन धर्म में बडा महत्व है साथ-साथ उन्होंने लक्ष्मी व गणेश के वाहन के विषय में भी जानकारी दी। गणेश जी बुद्धि एवं लक्ष्मी जी धन की के प्रतीक के रूप में पूजे जाते है, विद्यार्थी को कम साधन में और रात-दिन जागकर अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर बढते रहना चाहिए। अमरीश कुमार कला अध्यापक ने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को हस्तकला चित्रकारी में प्रांगत किया जिसके अन्तर्गत विधि, आदित्य सैनी, अर्पिता, अनमोल, शिवांश, अक्षा, जानवी धीमान, रिया धीमान ने दीपक एवं कलशों पर हस्तकला का मनमोहन प्रदर्शन किया। मार्शल आर्ट विशेषज्ञ राखी ने विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों को गेतका (कलारीपयटू) कला में प्रांगत किया, जिसके अन्तर्गत छात्रों की टोली दिव्यांश, हर्षित, नैतिक रूहेला, यश, आर्यन, नैतिक शुक्रालिया, नक्ष और छात्राओं की टोली परी सहरावत, परि दहिया, अंशिका शुक्रालिया, ईशा, श्रेया ने लाठी कला का मनमोहक प्रदर्शन किया। हर्षित ने नान चाक का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया जिसको देखकर विद्यालय परिसर में उपस्थित समस्त अभिभावक, अतिथिगण एवं समस्त विद्यार्थियों की तालियों की गडगडाहाहट से विद्यालय परिसर गूंन्जायमान हो गया।     
सुमन प्रभा ने आज दीपावली एवं प्रदर्शनी पर अपने भाव एक सुन्दर कविता के माध्यम से व्यक्त किये जो निम्न प्रकार है -
जल जल कर माटी का दीया, दे रहा यही संदेश।
जलने का नाम है जिन्दगी, मेरे साथ जलकर तो देख।।
लक्ष्मी डबराल ने भी मेले एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा को देखकर भाव विभोर होकर कविता के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किये -
ऐसा लगता है मेरे प्रभु राम आ गये।
जन्मों के मेरे पुण्य मेरे काम आ गये। 
मेले में विद्यार्थियों ने अपने हाथों से निर्मित दीपकों, कलशों एवं चित्रकारी की छोटी-छोटी दुकाने लगायी और दीपावली मेले में पधारे समस्त अभिभावकगण, अतिथिगणों एवं समस्त छात्रों ने भव्य मेले का अवलोकन किया एवं अपनी-अपनी पंसद के सामानों की खरीदारी की।

Tuesday, November 7, 2023

हम सबका दर्पण E-Paper हिन्दी समाचार पत्र

हम सबका दर्पण E-Paper
प्रिंट मीडिया एंड डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
लोकप्रिय हिन्दी समाचार पत्र
#humsabkadarpan #hsd24 #media #epaper #up #uk #delhi 

Friday, November 3, 2023

छेड़छाड़ के आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो मुज़फ्फरनगर में होगी महापंचायत - बिट्टू सिखेड़ा

मुजफ्फरनगर। शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता ठाकुर के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान से पैदल चलकर नारे लगाते हुए  जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि गत दिनों पहले अर्वाचिन इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ कॉलेज में पढ़ने वाले सात लड़कों ने छेड़छाड़ करते हुए अपहरण का प्रयास किया था जिसमें पीड़ित की तरफ से थाना कोतवाली में छेड़छाड़ करने वाले 7 आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी लेकिन पुलिस की ओर से इस और कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिसे देखते हुए आज शिव सैनिकों ने पीड़ित परिवार के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा वही शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि यदि भैया दूज से पहले लड़की के गुनाहगार गिरफ्तार नही हुए तो भैया दूज के बाद शिवसेना सभी हिंदू संगठनों के साथ मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर महा पंचायत करेंगी साथ ही बताया कि इस मामले में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती से फोन पर वार्ता हो चुकी है जिसमें नरसिंहानंद सरस्वती ने भी भैया दूज के बाद महा पंचायत की घोषणा की है साथ ही बिट्टू सिखेड़ा ने बताया कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के सभी साधु संतों से भी संपर्क करके उनको निमंत्रण दिया जाएगा और महंत राजूदास  अयोध्या और हरिद्वार से भी साधु संतों को निमंत्रण दिया जाएगा वही शिवसैनिकों ने प्रशासन से आग्रह किया कि नाबालिक लड़की के आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार करें अन्यथा हिंदू संगठनों के साथ जिसमें हिंदू रक्षा दल, कृष्ण सेवा, राम सेवा, अखिल भारत हिंदू महासभा, अखिल भारत हिंदू क्रांति दल, हिंदू स्वाभिमान करनी सेल, राजपूत सेना, हिंदू एकता दल, भैरव सेना, हिंदू शक्ति दल आदि हिंदू संगठन के साथ मिलकर महापंचायत को संपन्न कराने का कार्य शिवसेना करेगी ताकि भविष्य में कोई भी जिहादी प्रवृत्ति का लोग सनातन धर्म को मानने वालों के साथ कोई भी गलत कार्य न कर सके इस मौके पर बिट्टू सिखेड़ा, कपिल कश्यप, सैलु कश्यप, अंशुल चौधरी, अनीता ठाकुर, प्रनीता त्यागी, पुष्पा प्रजापति, ब्रहमवती, मनीषा धीमान, बालेश प्रजापति, ममता धीमान, काजल धीमान, मुन्नी धीमान, संगीता धीमान, राधिका धीमान, सुदेश धीमान आदि मौजूद रहे।

मेले की अनुमति निरस्त करने की मांग।


अभिषेक चौधरी 
कैराना।नगर के ग्राम झाड़खेड़ी रोड़ पर लगने वाले मेला महोत्सव की अनुमति को निरस्त करने की मांग को लेकर डीएम को दिया शिकायती पत्र।
नगर निवासी बशीर ने डीएम शामली रविंद्र सिंह को एक शिकायती पत्र देते कहा कि झाड़खेड़ी रोड पर मेला लगाया जाता है।जिसमें मेले के ठेकेदार और उनके अन्य साथी अपनी मनमानी करते हैं और मेले की दुकानों को सड़क किनारे लगवाते हैं।जिस कारण वहाँ से गुजरने वाले किसानों को अपने वाहनों में गन्ने की फसल लाने के लिये काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा वहां पर जाम की स्थिति बन जाती है।वही कॉलेज में आने जाने वाली लड़कियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।फिर से कैराना के झाड़खेड़ी रोड पर मेला लगाने की तैयारी चल रही है।मेले के कारण नगरवासियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।डीएम से उक्त मेले की अनुमति को निरस्त करने की मांग की हैं।

Wednesday, November 1, 2023

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यातायात माह नवम्बर 2023 का फीता काटकर शुभारंभ किया।

मुजफ्फरनगर। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सजीव सुमन द्वारा पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर से यातायात माह नवम्बर 2023 का का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते हुए जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि माह नवम्बर यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, जिसमें वाहनों के चौकिंग अभियान एवं सडक पर सुरक्षित सफर तय करने के उददेश्य से लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है। वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें। यातायात पुलिस की ओर से यातायात माह में प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । एसएसपी द्वारा सभी से अपील की गई कि शराब के नशे में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। वाहन को दाएं-बाएं मोडते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग करें। महोदय द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी स्कूली छात्र/छात्राओं, संभ्रान्त व्यक्तियों व सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को यातायात नियमों के पालन करने के सम्बन्ध में शपथ दिलाई गई, साथ ही यातायात माह के दौरान चलाये जाने वाले अभियानों के सफल संचालन हेतु यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वी जयंती 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप मे मनाई गई।

मुजफ्फरनगर।
युवा गुर्जर महासभा मुजफ्फरनगर के द्वारा भारत रत्न देश को एक सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वी जयंती 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में नरेंद्र पवार (साधु गुर्जर) के आवास इंदिरा कॉलोनी मुजफ्फरनगर में गुर्जर समाज द्वारा मनाई गई जिसकी अध्यक्षता मास्टर रामपाल जी पूर्व प्रधानाचार्य के द्वारा की गई संचालन नरेंद्र पवार ने किया जिसमें वक्ताओं ने समाज को शिक्षा व सामाजिक व राजनीतिक भागीदारी को लेकर जोर दिया गया युवा गुर्जर महासभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह जी का समाज के गणमान्य व्यक्तियो द्वारा स्वागत किया गया और अपेक्षा की गई कि वह समाज को संगठित करने का काम करेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से मास्टर बालकराम जी, वेदपाल जी, मास्टर ईन्छाराम जी, देशराज चौहान, कैप्टन कुलदीप, अंजेश गुर्जर, अंकित नागर, दीपक बिजोपुरा, बॉबी चौहान, विनय कुमार, योगेश सिकंदरपुर, भूपेंद्र बिजोपुरा, आशु भटोडा, जयपाल बिजोपुरा, रविंद्र पवार, बिजेंदर रामपुरी, राजेंद्र दीवान, राजवीर ठेकेदार, उम्मेद, शुभम, पोरस गुर्जर, मनजीत अनेक सैकड़ो समाज के सम्मानित लोगों उपस्थित रहे।