कैराना। कोतवाली के गांव बुच्चाखेड़ी निवासी 20 वर्षीय युवक राजेश उर्फ विक्की कल बुधवार से घर से लापता था। गुरुवार की सुबह गांव के जंगल मे युवक का गोली लगा शव पड़ा मिला।
सूचना पर मौके पर एसपी अभिषेक और सीओ अमरदीप पंहुचे।फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल पर जांच की जा रही है। परिजनों ने बताया कि युवक कल से लापता था।रातभर परिजनों ने तलाश की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।