मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चे श्री राम, सीता ,लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव, रावण आदि के परिवेश में आकर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर स्कूल की निदेशक डॉ रिंकू एस गोयल ने बच्चों को बताया की यह दिन हम बुराई पर अच्छाई कि जीत के रूप में मनाते है।
स्कूल की तरफ से विशालकाय रावण और आतिशबाजी की व्यवस्था की गई, जैसे ही विशालकाय रावण पर आग का वार किया गया, रावण धू- धू कर जलने लगा। रावण को जलता देख बच्चों ने प्रभु श्री राम के जयकारा लगाए और संपूर्ण वातावरण दशहरा और आतिशबाजी से गुंजायमान हो गया।
ऐसे समारोहों के माध्यम से, छात्र न केवल त्योहार के महत्व को सीखते हैं बल्कि अपनी तरह ही अन्य परंपराओं और संस्कृतियों को अपनाना भी सीखते हैं।
जैसा कि हम जानते हैं, दशहरा हिंदू कैलेंडर के अनुसार अश्विन महीने के दसवें दिन मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय त्योहार है। दुष्ट राजा रावण पर भगवान राम की जीत के प्रतीक इस अवसर ने बुराई पर अच्छाई की जीत के संदेश को मजबूत किया।
कार्यक्रम में स्कूल कि डायरेक्टर और टीचर्स का भरपूर योगदान रहा।