मुज़फ्फरनगर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशभर में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत आज जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा व उनके अधीनस्थों ने कारागार परिसर में श्रमदान किया। उल्लेखनीय हैं कि एक अक्टूबर को ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की थी उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर यह ‘स्वच्छांजलि’ होगी।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत आज जिला कारागार में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने अपने अधीनस्थों को साथ लेकर जेल परिसर में एक घंटे से ज्यादा श्रमदान किया उन्होंने परिसर में फैली गंदगी को साफ किया।जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि जब तक हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन ढंग से नही करेंगे तब तक हमें पूर्ण सफलता नहीं मिल पाएगी।एक अच्छा इंसान अपने परिसर व देश को हमेशा स्वच्छ रखता है।इस दौरान जेल अधिकारियों व कर्मचारियों में काफी उत्साह देखने को मिला।