अभिषेक चौधरी
शामली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला शामली की छात्राओं ने दिनांक 18.10.2023 से 20.10.2023 तक डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में हुई मंडलीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभा किया था। उक्त प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं एवं उनके प्रशिक्षक अशोक बालियान का प्रधानाचार्या एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा फूल मालाओं से विद्यालय में सम्मान में स्वागत किया गया। स्थान प्राप्त करने वाली निम्न छात्राएं सीनियर वर्ग में रितिका ने गोला फेंक में प्रथम व भाला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, रोहिणी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया, तानिया ने हैमर थ्रो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, निशा ने 100 मी व 400 मीटर बाधा दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया, अनु ने 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया, चार गुना 100 रिले में ज्योति व अनु ने द्वितीय एवं चार गुना 400 रिले दौड़ में रितिक, ज्योति व नेहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में सोनिया ने 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम व 400 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चार गुणा चार सौ रिले एवं 4 गुना 100 रिले दौड़ में सोनिया व आयशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में नरगिस ने 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम व 4 गुना 100 रिले में नरगिस पायल ,शिवानी , व पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रितिका, रोहिणी, सोनिया व नरगिस कुल चार छात्राओं का दिनांक 1.11.2023 से 4/11/2023 तक लखनऊ में होने एवं वाली प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। छात्राओं ने मंडलीय प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर विद्यालय, कस्बा कांधला, जनपद शामली वह अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।