Tuesday, October 3, 2023

व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की मासिक बैठक आयोजित की गई।


मुजफ्फरनगर। व्यापारी सुरक्षा फोरम के कार्यालय पर एक मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वदीप गोयल और संचालन राजकुमार रहेजा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी उपाध्यक्ष शरद शर्मा और व्यापारी नेता श्री मोहन तायल को आमंत्रित किया गया।
बैठक में एडवोकेट हर्षित गर्ग, अखिल सिंघल मनोज गुप्ता ने संयुक्त रूप से व्यापारियों की समस्याओं को भाजपा प्रतिनिधिमंडल के आगे रखा।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने कहा कि बीजेपी में व्यापारियों की समस्याओं को हल करने के लिए पहली प्राथमिकता है भाजपा ने व्यापारियों को भय मुक्त वातावरण दिया है जिसमें व्यापारी निर्भीक होकर के अपना व्यवसाय करता है फिर भी जो भी समस्याएं व्यापारियों की होगी उनको विधिवत रूप से दूर किया जाएगा। शरद शर्मा और व्यापारी नेता श्री मोहन तायल ने व्यापारियों के विकास और उन्नति के लिए अपने विचार रखे।व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की टीम ने तीनों अतिथियों का स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष विश्वदीप गोयल ने कहा कि व्यापारी भी भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री  योगी जी के द्वारा व्यापारियों को प्रोत्साहन करने के लिए कई योजनाएं दी गई हैं जिनका लाभ व्यापारियों को मिल रहा है
बैठक में मुख्य रूप से विश्वदीप गोयल, राजकुमार रहेजा, हर्षित गर्ग ,मनोज गुप्ता ,संजय मित्तल ,दीपक शर्मा, अध्यक्ष रविंद्र कुमार तालियान, अजय शर्मा, शोभित शर्मा ,सचिन शर्मा ,विकास पाल, संदीप पवार, नीरज कुमार, राजीव गर्ग ,राजीव गर्ग ,राहुल पवार,  संजय अग्रवाल, नितिन कुचल, कपिल सिंधी, पवन मित्तल आदि मौजूद रहे ।