Thursday, October 26, 2023

बुढाना पुलिस ने राशन डीलर पर किया धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज।

बुढाना। राशन डीलर द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर ली गई राशन की दुकान पूर्व में निरस्त होने के बाद शिक़ायत कर्ताओ द्वारा राशन डीलर पर धोखाधड़ी व जालसाजी का  मुकदमा पंजीकृत कर रिकवरी की मांग की थी। जिस पर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा पंजीकृत किया है जिसके चलते राशन डीलरों में हड़कंप मच गया है। बताते चले कि मामला थाना बुढाना का है जहाँ विगत दिनों कस्बे के जागरूक लोगो द्वारा राशन डीलर सईदा पत्नी जाकिर पर पिछले 13 सालों से फर्जी मार्कशीट(दस्तावेज) लगाकर राशन की दुकान लेने व गरीबों का राशन डकारने व ना देने के सीधे आरोप लगाते हुए सूबे के मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया था जिस पर डीएसओ मुजफ्फरनगर द्वारा जांच कराई गई तो शिकायत कर्ताओ द्वारा राशन डीलर सईदा पर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए थे,जिसके चलते राशन की दुकान 7 अगस्त को निरस्त करते हुए सिक्यूरिटी जब्त कर ली गई थी। वही उसके बाद शिकायत कर्ताओ द्वारा डीएसओ व एसडीएम अरुण कुमार श्रीवास्तव को राशन डीलर सईदा पत्नी जाकिर पर पिछले 13 सालों से फर्जी मार्कशीट बनाने के चलते सरकार को गुमराह कर गरीबो के राशन को डकारने को लेकर जालसाजी व धोखाधड़ी(420) का मुकदमा पंजीकृत कर कठोरतम कार्यवाही की मांग की थी। जिस पर डीएसओ मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कठोरतम कार्यवाही करने के आदेश दिए थे ,जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया है।