Sunday, October 1, 2023

रचित गोयल बने महाराजा अग्रसेन उत्थान सोसाइटी के जनपद मुजफ्फरनगर के युवा जिलाध्यक्ष।

मुजफ्फरनगर।  महाराजा अग्रसेन उत्थान सोसाइटी के प्रदेश महामंत्री आलोक अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल की संतुति पर नई मंडी निवासी रचित गोयल पुत्र ललित कुमार गोयल को युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया प्रदेश महामंत्री आलोक अग्रवाल ने रचित गोयल को जिम्मेदारी देते कहा की वैश्य समाज के युवाओं को महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतो व उनके दिखाए मार्ग का अनुशन करने हेतु एकजुट करने का प्रयास करे। नवनियक्त युवा जिलाध्यक्ष रचित गोयल ने प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री का धन्यवाद वायापित करते हुए कहा की जो जिम्मेदारी समाज के द्वारा उन्हे प्रदान की गई हे उसका पुन रूप से निर्वहन करने का प्रयास करूंगा वैश्य समाज के युवाओं को एकजुट करते हुए इसी महा महाराजा अग्रसेन जी का जन्मोत्सव व रथ यात्रा में बड़ चढ़कर युवाओं की हिस्से दारी होगी।