Sunday, October 15, 2023

जिसका टिकट उसके साथ पूरा गठबंधन :कादिर राणा(पूर्व सांसद)

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा लोकसभा मुजफ्फरनगर में कराए जा रहे ब्लॉक, विधानसभा व सेक्टर सम्मेलन के अंतर्गत सदर विधानसभा मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा द्वारा आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी व संचालन सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय महासचिव व लोकसभा प्रभारी हरेंद्र मलिक ने कहा सपा का गठबंधन मजबूत एकजुट है तथा भाजपा द्वारा इस मजबूत गठबंधन से घबराकर लगातार मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए मतदाताओं को उनके वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए जनता में बटवारा व भाईचारा तोड़ने की साजिश रची जा रही है लेकिन समाजवादी पार्टी भाजपा की तमाम कोशिशें को गठबंधन के कार्यकर्ताओं के बुते विफल करके लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी।
 पूर्व सांसद कादिर राणा ने अपने संबोधन में कहा की जनता के हितों के लिए समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगी मिलजुल कर मजबूत आवाज बन रहे हैं। जनता में भाजपा की विफलता जनता के मुंह से बोल रही है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर हर बूथ पर समाजवादी पार्टी गठबंधन को मजबूत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा की भाईचारा मजबूत करके तथा हिंदू मुस्लिम सिख इसाई की एकता को कायम रखते हुए इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा आरएसएस की हर साजिश से सावधान होकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीत दिलाना है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आपसी मनमुटाव छोड़कर देश के भविष्य बदलने वाले 2024 के चुनाव को एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया।
 सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा की समाजवादी पार्टी पूरी तरह लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है तथा इसी को लेकर हर विधानसभा ब्लॉक व सेक्टर स्तर पर सपा कार्यकर्ता सम्मेलन मजबूती के साथ हो रहे हैं उन्होंने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचार व उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
सम्मेलन को सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी, सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व मंत्री महेश बंसल, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत, सपा नेता शौकत अंसारी, असद पाशा, रमेश चंद शर्मा, सुबोध शर्मा, राजेंद्र कौशिक, शमशेर मलिक, रोहन त्यागी, सलीम मलिक, पंडित ध्यानचंद, राजेंद्र कौशिक, मास्टर खुर्शीद,सतबीर त्यागी, वाजिद मेंबर, अन्नू कुरेशी सभासद, हाजी गुफरान तेवड़ा सहित अनेक नेताओं द्वारा संबोधित किया गया। सम्मेलन में भारी संख्या में कार्यकर्ता व जनता मौजूद रही।