शामली। तीन पहियों वाली रिक्शाओं में पुरानी हो चुकी मोटरसाइकिल का इंजन निकालकर उनको अवैध रूप से सड़कों पर दौड़ी जा रहा है इन रेडों के पीछे ना तो कोई लाइट लगी होती है ना ही कोई रिफ्लेक्टर लगा होता है रात को तेज गति से आने वाले वाहन को बिल्कुल नजदीक आने पर यह रिक्शा दिखाई देती है जिससे प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है अभी 3 दिन पहले कांधला से करना आते हुए करण की दो मासूम युवकों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. आपको बता दे कांधला से रात्रि के समय यह युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठकर केराना आ रहे थे . काले रंग का यह रेहड़ा मोटरसाइकिल की बॉडी के ऊपर फिट करके अवैध रूप से चलाया जा रहा था. रेहड़े के पीछे कोई लाइट या रिफ्लेक्टर ना होने के कारण मोटरसाइकिल चालक को यह रेहडा बिल्कुल नजदीक आकर दिखाई दिया जिस समय पर ब्रेक ना लगने के कारण मोटरसाइकिल इस अवैध रिक्शा में घुस गई। आखिर संबंधित विभाग इन अवैध रिक्शा ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है. अन्यथा ऐसे ही निर्दोष युवकों की दुर्घटनाओं में जान जाती रहेगी।