भोपा। जौली बेहड़ा सादात मार्ग पर तेजी से आ रहे छोटे हाथी नामक वाहन ने बाईक को चपेट में ले लिया जिससे बाइक पर सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये घायलों को भोपा सी एच सी लाया गया।जहाँ जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। पुलिस ने छोटा हाथी को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली निवासी मौ. इरफान,
उसके साथी भाई कालू व सलीम शुक्रवार की दोपहर बाद जानसठ से वापस गाँव लौट रहे थे।जैसे ही जौली-बेहड़ा सादात मार्ग पर रुड़कली मोड़ पर पहुंचे तभी बेहडा सादात की ओर से आ रहे छोटे हाथी के साथ जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमे तीनो बाईक सवार भाई गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुँची भोपा पुलिस द्वारा घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा लाया गया जहां से तीनो घायलों को प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घायलों की हालत चिन्ताजनक बताई गयी है।पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है।