शामली। कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने विधानसभा शामली के ग्राम खन्द्रावली में पड़ने वाले हॉल्ट पर ट्रेन स्टॉपेज की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए ट्रेन को रुकवाकर समस्या का समाधान कराया - ग्राम खन्द्रावली के आसपास के लोगों की पिछले लंबे समय से ट्रेन स्टॉपेज की मांग करते आ रहे थे- जिसे कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के सामने रखा था - केंद्रीय रेल मंत्री के निर्देश पर खन्द्रावली हॉल्ट पर ट्रेन रोके जाने का आदेश पारित हुआ - ग्राम खन्द्रावली में ट्रेन को रुकी जिसे हरी झंडी दिखाकर सांसद द्वारा रवाना किया गया- शामली क्षेत्र के लोगों ने सांसद प्रदीप चौधरी का आभार प्रकट किया है।