रोहाना कलां/मुजफ्फरनगर
इंडियन पोटाश लिमिटिड इकाई रोहाना कलां में प्रातः 9:30 बजें पेराई सत्र 2023-24 के
शुभारम्भ से पूर्व बायलर की विधिवत पूजा अर्चना, हवन व मंत्रोचारण से कुलदीप सिंह, प्रधान प्रबन्धक द्वारा सम्पन्न करायी गयी। पूजा में रामबीर लल्लर, विभागाध्यक्ष (यांत्रिकी), आर०के० तिवारी, प्रबन्धक(मा०संसा०/विधि), यतेंद्र पंवार, विभागाध्यक्ष (गन्ना), तरूण कुमार गौड, विभागाध्यक्ष (लेखा), नरेश कुमार रस्तौगी, चीफ इंजी0(सिविल), रजत चौधरी विभागाध्यक्ष(आई0टी0), कुबेर दत्त शर्मा, लैब इंचार्ज एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।