Wednesday, October 18, 2023

महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसायटी के तत्वाधान में नगर में निकली महाराजा अग्रसेन जी के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा।

अमजद रजा 
मुजफ्फरनगर। महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी रजि0 के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जी महाराज के जन्मोत्सव पर नगर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा  निकाली गई शोभायात्रा नई मंडी के मेहता क्लब से प्रारम्भ हुई सबसे पहले महारजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल, महासचिव आलोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपिन गोयल, संयोजक अखिलेश जिंदल, रमेश चंद गोयल, डॉ अनुज अग्रवाल, राजीव बंसल, बिजेंद्र गोयल, परवीन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, युवा प्रदेश अध्यक्ष अमन बंसल प्रदेश सचिव संजीव बंसल,  जिलाध्यक्ष रचित गोयल, महामंत्री गौरव गोयल , सुशील गुप्ता, कुशाग्र , अनुराग बंसल, गर्व गोयल, सहित वैश्य समाज के सभी सम्मानित ने महाराजा जी की आरती की शोभायात्रा  नई मंडी भोपा पुल अंसारी रोड मोतीमहल सर्राफा बाजार भगत सिंह रोड से होकर टाउन हॉल पर महाराज जी की आरती के साथ समाप्त हुई।