Saturday, October 28, 2023

खाद्य सचल दल की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए 05 खोया/मावा के नमूनें संग्रहित किये।

मुज़फ्फरनगर।आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के क्रम में खाद्य सचल दल की टीम सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। के नेतृत्व में को रामपुर तिराहे के पास छोटे हाथी गाड़ी में जाते मिलावटी खोया/मावा पर छापामार/ निरीक्षण की कार्यवाही करते हुये 05 नमूनें संग्रहित किये।
1.असलम पुत्र श्री इस्लाम,ग्राम-तेज़ल्हेड़ा,छपार, मुज़फ्फरनगर।
2.मो.नदीम उर्फ कल्लू पुत्र श्री मौ. रहीस,ग्राम-तेज़ल्हेड़ा, छपार, मुज़फ्फरनगर।
3.पवन कुमार पुत्र श्री सुदेश कुमार, नई बस्ती, बसेड़ा, मुज़फ्फरनगर।
4.मौ. मज़हर पुत्र श्री साज़िद, ग्राम-तेज़ल्हेड़ा, छपार, मुज़फ्फरनगर।
5.अरविन्द पुत्र श्री राजकुमार, ग्राम-भैंसाहेड़ी, मुज़फ्फरनगर।
डॉ. चमन लाल, सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। ने बताया की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई संपादित की जाएगी। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा, टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार,खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार,अशोक कुमार,व अनिल कुमार कौशल सम्मिलित रहे।