मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की नई कार्यकारिणी की घोषणा सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी द्वारा सपा कार्यालय पर आयोजित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में की गई। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल कीसंस्तुति पश्चात सभी जाति वर्ग को समायोजित व सम्मान करते हुए सपा जिला कार्यकारिणी गठित की गई है।
कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्येक जाति वर्ग युवाओं किसानों मजदूरों को उनके अधिकार व सम्मान की हमेशा अग्रणी भूमिका में बात करती है और जिला कार्यकारिणी गठन करने में इसी को दृष्टिगत रखते हुए एक मजबूत सक्रिय भूमिका वाले चेहरों को पद व सम्मान दिया गया है। सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा की सक्रिय समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी उन्होंने आशा व्यक्त की नई जिला कार्यकारिणी की टीम पूरी मेहनत निष्ठा से संगठन को मजबूती देने के साथ लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ तक मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने कहा की जो भी कार्यकर्ता सक्रियता व निष्ठा के साथ अनुशासन में रहकर काम करेगा उसको आने वाले समय में भी पूर्ण सम्मान देने के लिए समाजवादी पार्टी तत्पर रहेगी।
सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने नई कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष पद पर सोमपाल सिंह कोरी, नौशाद अली, प्रवीण मलिक, अमलेश शर्मा, आशु मलिक, ओमपाल सिंह चेयरमैन, धर्मेंद्र पवार उर्फ नीटू, डॉ सुरेश प्रजापति, ठाकुर सुखपाल सिंह, शमशेर मलिक, पवन बंसल, जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एडवोकेट, रोहन त्यागी को बनाया गया है। जिला महासचिव विकिल गोल्डी अहलावत, जिला कोषाध्यक्ष सैयद अली अब्बास काजमी को व समाजवादी पार्टी का जिला मीडिया प्रभारी पद की जिम्मेदारी साजिद हसन को दी गयी। जिला सचिव के रूप में विभा चौधरी, जोगिंदर सैनी,चौधरी मेहरबान अली, इमरान सिद्दीकी, वकीला बेगम सभासद, मोहम्मद मुस्तकीम प्रधान, रमेश चंद शर्मा, सरदार गुलजार सिंह, नरेंद्र मलिक, रविकांत त्यागी,दिमाग सिंह गुर्जर एडवोकेट, यशपाल चौधरी, शानू तेवड़ा, जुल्फु खान, प्रधान पंकज सैनी, लोकेश कश्यप, चौधरी अजय कुमार, रेशु शर्मा, विपिन चौधरी एडवोकेट, हाजी इकबाल, पवन पाल, अंकित शर्मा, महेश कुमार उर्फ भूरा वाल्मीकि, अब्बास अली. सुरेश सैनी एडवोकेट, राजपाल सिंह, प्रवीण अवाना एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य में मुशर्रफ अंसारी डॉ ओमपाल सैनी, सुशील गुर्जर, फिरोज अख्तर पप्पू, मीर हसन, इमरान खान एडवोकेट, संजय सोम, बाबर अंसारी सभासद,कालू कश्यप, अनवर प्रधान, मुजफ्फर अली,सलीम अंसारी, सईदुजम्मा बिड़ला प्रधान,अमित कुमार, नरेश पाल, इसरार बालियान, फरमान और मोनू, अब्दुल रहमान, तनु कुरैशी सभासद, मास्टर अल्ताफ खान, श्याम सुंदर, जुल्फिकार कुरैशी, कलीम उल हक,अनेश उपाध्याय, ज्ञानेंद्र सिंह प्रधान, नदीम राणा, शाहिद राणा, जमशेद प्रधान, अरविंद त्यागी, वसीम अंसारी तथा विधानसभा अध्यक्ष में बुढ़ाना विधानसभा पर अकरम खान चरथावल विधानसभा अध्यक्ष इमरोज पायलट पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष सतबीर त्यागी मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा इस्तखार चौधरी, खतौली विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, मीरापुर विधानसभा पर सादिक चौहान को मनोनीत किया गया।
समाजवादी पार्टी के विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक पूर्व सांसद कादिर राणा चरथावल विधानसभा सपा विधायक पंकज मलिक, प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, पूर्व राज्य मंत्री मुकेश चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार यादव, पूर्व राज्य मंत्री महेश बंसल, पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली, पूर्व जिला बार संघ अध्यक्ष मोहम्मद वसी अंसारी एडवोकेट,चरथावल चेयरमैन इस्लाम त्यागी, बुढ़ाना चेयरपर्सन उमा त्यागी, सपा प्रदेश सचिव ब्रजराज सैनी, धनवीर कश्यप,सतेंद्र त्यागी पूर्व चेयरमैन, वरिष्ठ सपा नेता राशिद सिद्दीकी, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, मास्टर कुशल पाल त्यागी, मास्टर खुर्शीद, असद पाशा, मुन्ना ककराला सहित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बनाया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा सहित सैकड़ो सपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।