Tuesday, October 31, 2023

हम सबका दर्पण E-Paper हिन्दी समाचार पत्र

हम सबका दर्पण E-Paper
लोकप्रिय हिंदी समाचार पत्र
प्रिंट मीडिया एंड डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
#humsabkadarpan #hsd24 #E-Paper #media #news #up #uk #delhi

Monday, October 30, 2023

महर्षि वाल्मीकि त्रिकालदर्शी ऋषि थे: श्याम पाल

हर सनातनी परिवार में हो रामायण का पाठ :डा अनुज 

शाहपुर। हिंदू समाज में पवित्र धार्मिक महाकाव्य ग्रन्थ रामायण के रचयिता भगवान महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव कस्बे के वाल्मीकि समाज के लोगों ने बड़ी धूमधाम से मनाया जिसमें कस्बे के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी गरिमा में उपस्थिति दर्ज कराते हुए धर्म लाभ उठाया। रविवार रात महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर वाल्मिक समाज के लोगों ने महर्षि वाल्मीकि आश्रम प्रांगण में जागरण का आयोजन कर धूमधाम से मनाया किया। मंदिर प्रांगण को फूल माला उसे सजा कर सुसज्जित किया गया आयोजन का शुभारंभ विधि विधान के साथ मंदिर के महंत राजेश गिरी नागा नें पूजा अर्चना कर कराया। जागरण में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम पाल भाई जी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश संगल, भाजपा नेता मणिकांत मित्तल नामदेव समाज के अध्यक्ष सोनू नामदेव आदि ने जागरण का शुभारंभ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मंदिर कमेटी तथा समाज की ओर से सभी अतिथियों को पगड़ी व पटका पहनकर सम्मानित किया गया। जागरण का शुभारंभ प्रसिद्ध भजन गायक सुनील कुमार लख्खा ने वाल्मीकि भगवान की स्तुति करते हुए प्रारंभ किया। धार्मिक भजन गायक सन्नी धवन ने भजनों का ऐसा समा बाधा के भक्तगण गण झुमने पर मजबूर हो गये। कुमार विशाल, सुनील सिल्क व अन्य भजन गायको ने महर्षि वाल्मीकि का गुणगान किया। जागरण में धार्मिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामपाल भाई जी ने महर्षि वाल्मीकि जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि भगवान त्रिकालदर्शी ऋषि थे। उन्होंने अयोध्या में राजा दशरथ के घर माता कौशल्या की कोख से अवतार लेने से पहले ही वाल्मीकि रामायण की रचना की थी। इस बीच सभी से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। माता सीता को अपने वन आश्रम में शरण देकर लव-कुश को जन्म से अपने साथ रखा। उन्हें ज्ञान के साथ- साथ अस्त्र-शस्त्र की शिक्षा दीक्षा दी और उन्हें अजेय धनुर्धारी बनाया। पुर्व चेयरमैन राजेश सिंघल ने कहा कि शरद पूर्णिमा पर सृष्टि रचियता भगवान वाल्मीकि कमल पुष्प पर प्रकट हुए थे। पावन ग्रंथ रामायण की रचना किसी विशेष समुदाय के लिए नहीं बल्कि, समस्त मानव कल्याण के लिए की थी। भगवान वाल्मीकि विश्व संस्कृति के पितामह हैं। प्रत्येक धर्म, जाति व समुदाय के लोगों को भगवान वाल्मीकि में श्रद्धा एवं आस्था रखनी चाहिए।आज शोभा यात्रा का फीता काटकर उदघाटन करते हुए  प्रमुख समाजसेवी उमेश मित्तल वा वरिष्ठ पत्रकार डा अनुज अग्रवाल  ने किया।तथा महर्षि वाल्मीकि के रथ प्रज्वलित भाजपा नेत्री डॉक्टर कविता सैनी ने किया। उमेश मितल ने कहा   कि भगवान वाल्मीकि को “महर्षि” और “आदि कवि” नामक उपाधियों से भी सम्मानित किया गया है, जहां ‘महर्षि’ का अर्थ ‘महान संत’ या ‘महान ऋषि’ है, और ‘आदि कवि’ का अर्थ है ‘प्रथम कवि’। यह वही है जिन्होने हमें संस्कृत के पहले छन्द या श्लोक के बारें मे बताया। यह हमारे हिन्दू महाकाव्य के महान पवित्र पुस्तक “रामायण” के लेखक है।मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डा अनुज अग्रवाल ने कहा कि यदि महर्षि वाल्मीकि रामायण के रचना ना करते तो आज सनातन धर्मावलंबीओ को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जीवनी पढ़ने को ना मिलती और न हीं एक मर्यादा में रहने वाले पुरुष के आचरण के बारे में जानकारी ना होती उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का वह घर अधूरा है जिस घर में पवित्र ग्रंथ रामायण नहीं है और यदि है तो उसमें प्रतिदिन रामायण का पाठ होना चाहिए। वक्ताओं के विचार सुनकर महर्षि वाल्मीकि समाज व उपस्थित सभी लोग गदगद हो गए। जागरण के दौरान वाल्मिक समाज के महिलाओ व पुरुष समेत हिंदू समाज के भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

जाट संसार पत्रिका के बेनर तले जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

मुजफ्फरनगर।
जाट संसार पत्रिका के बेनर तले होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मु0नगर में जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कई प्रदेशों के जाट प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह में कई राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडियों सहित ग्राम प्रधान, प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर बोलते हुए समाजवादी चिन्तक रघु ठाकुर जी ने कहा कि कौम की भलाई के लिए सभी को मिल जुल कर आगे बढना है, जाट कौम सर्वसमाज की हित रक्षक है, उन्होंने बच्चों की पढाई लिखाई पर विशेष जोर देने के लिए कहा। जम्मू से आये पूर्व मेयर मनमोहन सिंह ने कहा कि जाटों को जोडने का कार्य पत्रिका द्वारा किया जा रहा है, जो सराहनीय है। आज विभिन्न प्रदेशों के जाट एक मंच पर इकट्ठा हुए है इससे भाई चारा बढता है। डॉ0 शालिनी राकेश ने कहा कि जाट कौम को महिलाओं की प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए जिससे महिलाएं भी विकास में अपनी भूमिका निभा सके।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ0 राममोहन जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा तथा बच्चों में संस्कार भी कायम करने होगें जिससे वह माता-पिता और बडे बुजुर्गों का सम्मान कर सके, आपने कहा मेरे माता-पिता ने मुझे अच्छे से पढ़ाया लिखाया इसी कारण से मैं आपके बीच बोल रहा हूँ, हम सबको अपने माता-पिता को भगवान मानना चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष कुवर देवराज सिंह पंवार ने कहा कि आज के इस सम्मान समारोह में विभिन्न प्रदेशों से प्रतिनिधि आये हैं, हमें इनका सम्मान करने का सौभाग्य मिला है यह हमारे जिले के लिए बहुत गौरव की बात है। 
कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालो में वीरपाल सिंह जाट, प्रवेन्द्र दहिया, डॉ0 अनिल राठी, एस0के0 वर्मा, बाबूराम बालियान, योगेश चौधरी, राजपाल सिंह पूर्व प्रधान, हरिराज सिंह, कैप्टन विनोद कुमार, कर्नल सुधीर चौधरी, मनीषा अहलावत, सरदार मोहनसिंह भट्टी, पत्रकार संघ के अध्यक्ष जगरूप सहरावत, पूनम चौधरी, कविता चौधरी, प्रो0 ज्योति, डॉ0 नीलम राठी, अरूण प्रताप सिंह, हरेन्द्र सिंह काकरान, सुरेश राठी, प्रधान अनिल पंवार आदि शामिल रहें। 
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 हृदेश चौधरी व अनंगपाल राठी ने संयुक्त रूप से किया।

Sunday, October 29, 2023

मोटरसाइकिल के इंजन वाली अवैध रिक्शाए दुर्घटनाओं का कारण बन रही है।


अभिषेक चौधरी 
शामली। तीन पहियों वाली रिक्शाओं में पुरानी हो चुकी मोटरसाइकिल का इंजन निकालकर उनको अवैध रूप से सड़कों पर दौड़ी जा रहा है इन रेडों के पीछे ना तो कोई लाइट लगी होती है ना ही कोई रिफ्लेक्टर लगा होता है रात को तेज गति से आने वाले वाहन को बिल्कुल नजदीक आने पर यह रिक्शा दिखाई देती है जिससे प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है अभी 3 दिन पहले कांधला से करना आते हुए करण की दो मासूम  युवकों की  सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. आपको बता दे कांधला से रात्रि के समय यह युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठकर  केराना आ रहे थे . काले रंग का यह  रेहड़ा मोटरसाइकिल की बॉडी के ऊपर फिट करके अवैध रूप से चलाया जा रहा था.    रेहड़े के पीछे कोई लाइट या रिफ्लेक्टर ना होने के कारण मोटरसाइकिल चालक को यह रेहडा बिल्कुल नजदीक आकर दिखाई दिया जिस समय पर ब्रेक ना लगने के कारण मोटरसाइकिल  इस अवैध रिक्शा में घुस गई। आखिर संबंधित विभाग इन अवैध रिक्शा ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है. अन्यथा ऐसे ही निर्दोष युवकों की दुर्घटनाओं में जान जाती रहेगी। 

Saturday, October 28, 2023

खाद्य सचल दल की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए 05 खोया/मावा के नमूनें संग्रहित किये।

मुज़फ्फरनगर।आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशों के क्रम में खाद्य सचल दल की टीम सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। के नेतृत्व में को रामपुर तिराहे के पास छोटे हाथी गाड़ी में जाते मिलावटी खोया/मावा पर छापामार/ निरीक्षण की कार्यवाही करते हुये 05 नमूनें संग्रहित किये।
1.असलम पुत्र श्री इस्लाम,ग्राम-तेज़ल्हेड़ा,छपार, मुज़फ्फरनगर।
2.मो.नदीम उर्फ कल्लू पुत्र श्री मौ. रहीस,ग्राम-तेज़ल्हेड़ा, छपार, मुज़फ्फरनगर।
3.पवन कुमार पुत्र श्री सुदेश कुमार, नई बस्ती, बसेड़ा, मुज़फ्फरनगर।
4.मौ. मज़हर पुत्र श्री साज़िद, ग्राम-तेज़ल्हेड़ा, छपार, मुज़फ्फरनगर।
5.अरविन्द पुत्र श्री राजकुमार, ग्राम-भैंसाहेड़ी, मुज़फ्फरनगर।
डॉ. चमन लाल, सहायक आयुक्त(खाद्य)-।। ने बताया की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधि कार्रवाई संपादित की जाएगी। यह अभियान अनवरत जारी रहेगा, टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार,खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार,अशोक कुमार,व अनिल कुमार कौशल सम्मिलित रहे।

लेडीज़ क्लब,मुज़फ़्फ़रनगर में दिवाली मेला धूम-धाम से मनाया गया।

मुजफ्फरनगर।
लेडीज़ क्लब में दिवाली मेला धूम-धाम से मनाया गया। दिवाली मेला सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और बच्चों को समृद्ध भारतीय संस्कृति और विरासत से परिचित कराने का पर्याय है।लोगों को थोड़ी खरीदारी करने के लिए भारतीय हस्तशिल्प, हस्तनिर्मित लैंपशेड, चित्रित दीये और हैंगिंग के स्टॉल भी लगाए गए थे। विभिन्न खेल और गतिविधियाँ थीं, जिन्होंने बच्चों और महिलाओं का ध्यान आकर्षित किया।मेले में कुर्तियों और बेडशीट के स्टॉल लगाए गए जो वाकई सराहनीय था। सभी प्रकार की खाने-पीने की चीजें भी मेले का हिस्सा थीं और सभी ने उनका आनंद लिया। मेले में इस त्योहार की जीवंतता को दर्शाया गया। महिला क्लुब की  सेक्रेटेरी श्रीमती सरिता स्वरूप,  प्रेसिडेंट श्रीमती मृदुला गोयल ,   डॉ रिंकू एस गोयल,नीति गोपाल, माधवी स्वरूप और मंजरी का भरपूर सहयोग रहा। बहुरंगी स्टॉल, सजावट, प्रकाश व्यवस्था, संगीत, खेल, लकी ड्रा और स्वादिष्ट भोजन स्टॉल पर महिलाओं और बच्चों की भरपूर भीड़ रही। सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और खेलों में अपनी किस्मत आजमाई, जिसमें न केवल उनकी दिमागी शक्ति बल्कि हाथ-आंख समन्वय का भी परीक्षण किया गया।यह दिवाली मेला बच्चों के लिए आनंद लेने के साथ-साथ व्यावहारिक रूप से सब कुछ सीखने का एक अवसर था। उत्सव के मूड को ध्यान में रखते हुए सजावट ऐसी थी मानो तारे ज़मीन पर उतर आये हो।

Friday, October 27, 2023

छोटे हाथी की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल।


भोपा। जौली बेहड़ा सादात मार्ग पर तेजी से आ रहे छोटे हाथी नामक वाहन ने बाईक को चपेट में ले लिया जिससे बाइक पर सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये घायलों को भोपा सी एच सी लाया गया।जहाँ जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। पुलिस ने छोटा हाथी को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली निवासी मौ. इरफान,
 उसके साथी भाई कालू व सलीम शुक्रवार की दोपहर बाद जानसठ से वापस गाँव लौट रहे थे।जैसे ही जौली-बेहड़ा सादात मार्ग पर रुड़कली मोड़ पर पहुंचे तभी  बेहडा सादात की ओर से आ रहे छोटे हाथी के साथ जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमे तीनो बाईक सवार भाई गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुँची भोपा पुलिस द्वारा घायलों को एंबुलेंस की सहायता से  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा लाया गया जहां से तीनो घायलों को प्राथमिक उपचार के पश्चात  जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घायलों की हालत चिन्ताजनक बताई गयी है।पुलिस  ने वाहन को कब्जे में लेकर  चालक को हिरासत में लिया है।

Thursday, October 26, 2023

एकल अभियान लक्ष्य निर्धारित करें छात्र छात्राएं- डॉ एम के तनेजा।

मुजफ्फरनगर। एकल अभियान के अंचल लक्ष्मीनगर जिला मुजफ्फरनगर की खेलकूद प्रतियोगिता अभ्युदय युक्त क्लब के माध्यम से संपन्न कराई गई जिसमें मुख्य अतिथि  डॉक्टर एम. के. तनेजा जी विशिष्ट अतिथि  प्रदीप गोयल (रैलिंगो प्राइवेट लिमिटेड) कार्यक्रम अध्यक्ष  रविकांत  अग्रवाल अंचल उपाध्यक्ष मनोज कंसल भाग संगठन मंत्री राजीव   अंचल संगठन मंत्री रोबिन कुमार अंचल कार्यालय प्रमुख सोबिन कुमार जी अंचल ग्राम स्वराज योजना प्रमुख रामवीर  अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख बहन ललिता  एवं सोलह ब्लॉक  के आए हुए सभी कार्यकर्ता बंधु एवं कुश्ती,कबड्डी,लंबी कूद,ऊंची कूद एवं खेल में प्रतिभा करने वाले सभी बच्चो इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।  कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ एम के तनेजा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया  कार्यक्रम में छात्र छत्राओ को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नाक कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ एम के तनेजा ने कहा कि छात्र छत्राओ को शिक्षा के आरंभ में ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए कि उन्हें किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है और भविष्य में क्या बनना है। डॉ तनेजा ने कहा कि शिक्षा ज्ञान डिग्री ओर बुद्धिमत्ता में भिन्नता समझना आवश्यक है। सफल होने के लिए मेडिटेशन व योग अवश्य करना चाहिए।  रंजीत सिंह  ने मुख्य वक्ता के रूप में एकल अभियान का अभ्युदय यूथ क्लब के द्वारा हो रही प्रतियोगिता के बारे में बताया। सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। संभाग सचिव सुनील गुप्ता जी ने एवं भाग सहारनपुर के भाग समिति अध्यक्ष  आशीष जी भाग सहारनपुर के एकल ग्राम संगठन के समिति अध्यक्ष  राकेश सैनी अंचल एकल ग्राम संगठन समिति अध्यक्ष  राजीव गोयल जी वरिष्ठ समाजसेवी  नाथीराम धीमान , सुरेंद्र धीमान दीपक धीमान, संभाग हरि कथा योजना प्रमुख  मुकेश कुमार  संभाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख  प्रदीप कुमार  भाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख  विकास  ने सभी बच्चो को आशीर्वाद प्रदान किया कार्यक्रम के सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया 
कार्यक्रम की सारी व्यवस्था दीदी जया जी संभाग महिला प्रमुख  व सभी कार्यकर्ताओं ने संभाली।
समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 9760644100.

खेत में नवयुवक का गोली लगा शव मिलने से क्षेत्र में मची सनसनी।

कैराना। कोतवाली के गांव बुच्चाखेड़ी निवासी 20 वर्षीय युवक राजेश उर्फ विक्की कल बुधवार से घर से लापता था। गुरुवार की सुबह गांव के जंगल मे युवक का गोली लगा शव पड़ा मिला। 
 सूचना पर मौके पर एसपी अभिषेक और सीओ अमरदीप पंहुचे।फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल पर  जांच  की जा रही है।  परिजनों ने बताया कि युवक कल से लापता था।रातभर परिजनों ने तलाश की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बुढाना पुलिस ने राशन डीलर पर किया धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज।

बुढाना। राशन डीलर द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर ली गई राशन की दुकान पूर्व में निरस्त होने के बाद शिक़ायत कर्ताओ द्वारा राशन डीलर पर धोखाधड़ी व जालसाजी का  मुकदमा पंजीकृत कर रिकवरी की मांग की थी। जिस पर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा पंजीकृत किया है जिसके चलते राशन डीलरों में हड़कंप मच गया है। बताते चले कि मामला थाना बुढाना का है जहाँ विगत दिनों कस्बे के जागरूक लोगो द्वारा राशन डीलर सईदा पत्नी जाकिर पर पिछले 13 सालों से फर्जी मार्कशीट(दस्तावेज) लगाकर राशन की दुकान लेने व गरीबों का राशन डकारने व ना देने के सीधे आरोप लगाते हुए सूबे के मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया था जिस पर डीएसओ मुजफ्फरनगर द्वारा जांच कराई गई तो शिकायत कर्ताओ द्वारा राशन डीलर सईदा पर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए थे,जिसके चलते राशन की दुकान 7 अगस्त को निरस्त करते हुए सिक्यूरिटी जब्त कर ली गई थी। वही उसके बाद शिकायत कर्ताओ द्वारा डीएसओ व एसडीएम अरुण कुमार श्रीवास्तव को राशन डीलर सईदा पत्नी जाकिर पर पिछले 13 सालों से फर्जी मार्कशीट बनाने के चलते सरकार को गुमराह कर गरीबो के राशन को डकारने को लेकर जालसाजी व धोखाधड़ी(420) का मुकदमा पंजीकृत कर कठोरतम कार्यवाही की मांग की थी। जिस पर डीएसओ मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कठोरतम कार्यवाही करने के आदेश दिए थे ,जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Wednesday, October 25, 2023

हम सबका दर्पण E-Paper हिन्दी समाचार पत्र

हम सबका दर्पण E-Paper
हिन्दी समाचार पत्र  
#humsabkadarpan #hsd24 #up #uk

Tuesday, October 24, 2023

चार छात्राओं का प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।


अभिषेक चौधरी
शामली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कांधला शामली की छात्राओं ने दिनांक 18.10.2023 से 20.10.2023 तक डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में हुई मंडलीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभा किया था। उक्त प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं एवं उनके प्रशिक्षक अशोक बालियान का प्रधानाचार्या एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा फूल मालाओं से विद्यालय में सम्मान में स्वागत किया गया। स्थान प्राप्त करने वाली निम्न छात्राएं सीनियर वर्ग में रितिका ने गोला फेंक में प्रथम व भाला फेंक  में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, रोहिणी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया, तानिया ने हैमर थ्रो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, निशा ने 100 मी व 400 मीटर बाधा दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया, अनु ने 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया, चार गुना 100 रिले में ज्योति व अनु ने द्वितीय एवं चार गुना 400 रिले दौड़ में रितिक, ज्योति व नेहा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में सोनिया ने 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम व 400 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चार गुणा चार सौ रिले एवं 4 गुना 100 रिले दौड़ में सोनिया व आयशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में नरगिस ने 100 मीटर बाधा दौड़ में प्रथम व 4 गुना 100 रिले में नरगिस पायल ,शिवानी , व पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रितिका, रोहिणी, सोनिया व नरगिस कुल चार छात्राओं का दिनांक 1.11.2023 से 4/11/2023 तक लखनऊ में होने एवं वाली प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। छात्राओं ने मंडलीय प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर विद्यालय, कस्बा कांधला, जनपद शामली वह अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।

मंडावर नगला राई ममोर में रेत खनन में सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी की गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है।

अभिषेक चौधरी 
शामली। क्षेत्र के गांव मंडावर मामोर नगला राई में रेत खनन का  पट्टा लेकर  रेत खनन किया जा रहा है . सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार रात्रि के समय  यमुना नदी में रेत और बालू का खनन  नहीं किया जा सकता है. और ना ही यमुना की जलधारा को मोड़कर खनन किया जा सकता है. बड़ी-बड़ी पोर्कलेन  मशीनों से भी  रेत और बालू खनन नहीं किया जा सकता है. लेकिन इन सभी नियमों को  दरकिनार कर रेत खनन. बालूखनन किया जा रहा है इससे सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है. यमुना नदी का    तटबंध दिन रात  छलनी किया जा रहा है. इस कारण कई बार इन गांव में बरसात के समय बाढ़ का खतरा  मंडरा आ चुका है. खनन से हुए बड़े-बड़े   गड़ढ़ों में डूबने से कई बार निर्दोष युवक अपनी जान गवा चुके हैं  आखिर यह मौत का खूनी खेल कब खत्म होगा  अवैध खनन से बने इन  यमुना के कुंडो में डूब कर कब तक निर्दोष  जनता  अकाल मौत मरती रहेगी . आखिर इस अवैध रेत खनन के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. बड़े-बड़े ट्रक और डंपर में  से मानक से बहुत ज्यादा बहुत ज्यादा  मात्रा में रेत  भरने से गांव की सड़कों  का बहुत नुकसान हो रहा है है. शहर से आने वाले गांव के सभी संपर्क मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. गांव के सैकड़ो ग्रामीण  सैकड़ो बार  खनन के खिलाफ प्रदर्शन कर चुके हैं. क्योंकि अवैध खनन से गांव में बरसात के समय बाढ़ का खतरा हो जाता है।

गड्ढे के कारण वाहन हो रहे दुर्घटनाग्रस्त।


अभिषेक चौधरी
कैराना। पानीपत रोड पर सीओ ऑफिस से थोड़ा पहले जो पेट्रोल पंप पड़ता है उसके सामने काफी दिनों से सड़क के बीच में काफी बड़ा  गड्ढा हो रहा है इस घंटे को ठीक करने में किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है. ना नगर पालिका इस पर ध्यान दे रही है ना  प्रशासन इस पर ध्यान दे रहा है. रात्रि के समय कई वाहन इस गड्ढे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं क्या किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जा रहा है.  आखिर पेट्रोल पंप के सामने स्थित इस गड्ढे को क्यों ठीक नहीं किया जा रहा है।

कैराना सांसद ने शामली विधानसभा के खन्द्रावली रेलवे हॉल्ट पर स्टॉपेज कराया शुरू - ग्रामीणों ने जताया आभार

अभिषेक भारद्वाज 
शामली। कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने विधानसभा शामली के ग्राम खन्द्रावली में पड़ने वाले हॉल्ट पर ट्रेन स्टॉपेज की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए ट्रेन को रुकवाकर समस्या का समाधान कराया - ग्राम खन्द्रावली के आसपास के लोगों की पिछले लंबे समय से ट्रेन स्टॉपेज की मांग करते आ रहे थे- जिसे कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के सामने रखा था - केंद्रीय रेल मंत्री के निर्देश पर खन्द्रावली हॉल्ट पर ट्रेन रोके जाने का आदेश पारित हुआ - ग्राम खन्द्रावली में ट्रेन को रुकी जिसे हरी झंडी दिखाकर सांसद द्वारा रवाना किया गया- शामली क्षेत्र के लोगों ने सांसद प्रदीप चौधरी का आभार प्रकट किया है।

Monday, October 23, 2023

मदर्स प्राइड स्कूल में आज दशहरा धूम-धाम से मनाया गया।

मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चे श्री राम, सीता ,लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव, रावण आदि के परिवेश में आकर सभी का मन मोह लिया। 
इस अवसर पर स्कूल की निदेशक डॉ रिंकू एस गोयल ने बच्चों को बताया की यह दिन हम बुराई पर अच्छाई कि जीत के रूप में मनाते है।
स्कूल की तरफ से विशालकाय रावण और आतिशबाजी की व्यवस्था की गई, जैसे ही विशालकाय रावण पर आग का वार किया गया, रावण धू- धू कर जलने लगा। रावण को जलता देख बच्चों ने प्रभु श्री राम के जयकारा लगाए और संपूर्ण वातावरण दशहरा और आतिशबाजी से गुंजायमान हो गया।
ऐसे समारोहों के माध्यम से, छात्र न केवल त्योहार के महत्व को सीखते हैं बल्कि अपनी तरह ही अन्य परंपराओं और संस्कृतियों को अपनाना भी सीखते हैं।
जैसा कि हम जानते हैं, दशहरा हिंदू कैलेंडर के अनुसार अश्विन महीने के दसवें दिन मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण भारतीय त्योहार है। दुष्ट राजा रावण पर भगवान राम की जीत के प्रतीक इस अवसर ने बुराई पर अच्छाई की जीत के संदेश को मजबूत किया।
कार्यक्रम में स्कूल कि डायरेक्टर और टीचर्स का भरपूर योगदान रहा।

भाकियू ने एसएसपी आफिस को घेरा, ट्रैक्टर लेकर पहुंचे हजारों किसान।


मुजफ्फरनगर। किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने समेत अनेक मांगों को लेकर भाकियू की एसएसपी ऑफिस पर पंचायत में किसान पहुंचने शुरू हो गए हैं। पुलिस ने शहर की नाकेबंदी की है। ट्रैक्टरों पर सवार होकर विभिन्न रास्तों से किसान शहर में पहुंचे, जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भाकियू आज एसएसपी दफ्तर पर धरना प्रदर्शन कर रही है। भाकियू की एसएसपी ऑफिस पर पंचायत के लिए हजारों किसान पहुंच गए हैं। पुलिस ने शहर की नाकेबंदी की है। चारों और पुलिस तैनात है। ट्रैक्टरों पर सवार होकर विभिन्न रास्तों से किसान शहर में पहुंच रहे हैं, जिससे भीषण जाम लगा हुआ है। भाकियू के धरना प्रदर्शन में आज शहर में किसानों का जमावड़ा लगा रहेगा। सुबह के समय ही महावीर चौक पर भाकियू कार्यालय पर काफी किसान एकत्र हो गए। ट्रैक्टर ट्राॅलियों में भी किसानों का जीआईसी के मैदान और एसएसपी ऑफिस पर पहुंचना शुरू हो गया है।
शहर के मुख्य चौराहे मीनाक्षी चौक, महावीर चौक, प्रकाश चौक, शिव चौक, एसडी तिराहे पर पुलिस सुबह से ही तैनात हो गई है। एसडी तिराहे के पास बेरिकेडिंग लगाकर साई धाम मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन रोका गया है। शिव चौक पर सीओ सिटी रामआशीष यादव पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। धरने में किसानों की भीड़ की संभावना को देखते हुए एहतियात के तौर पर रूट डायवर्जन किया गया है। ट्रैक्टरों के शहर के बीच में आने के मद्देनजर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। एसएसपी कार्यालय के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। भाकियू कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्राॅलियों में सवार होकर एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे हैं। इस दौरान मीनाक्षी चौक से महावीर चौक, सुजड़ू चौक से सरकुलर रोड जीआईसी मैदान तक व जानसठ मार्ग से किसान वाहनों के आने के कारण सड़कों पर किसान वाहनों की भीड़ रही, जिस कारण दुपहिया व चौपहिया वाहनों तथा पैदल राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। किसी को आने जाने में असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें रूट डायवर्ट भी किया गया था। यातायात पुलिस ने शहर के मुख्य चौराहों महावीर चौक, जानसठ पुल, प्रकाश चौक की तरफ वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। झांसी की रानी से प्रकाश चौक, प्रकाश चौक से महावीर चौक एवं प्रकाश चौक से एसडी तिराहा मार्ग पर चौपहिया एवं तीन पहिया वाहनों के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। शहर क्षेत्र से रेलवे लाइन पार आने जाने के लिए रेशु विहार फाटक, भोपा पुल व सरवट रेलवे फाटक का प्रयोग करें। शहर के विभिन्न मार्गाें से आने-जाने वाले लोग वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें ताकि किसी को शहर में आने जाने में कोई परेशानी न उठानी पड़े। यातायात पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए ए टू जैड रोड व जानसठ मार्ग, शहर की तरफ महावीर चौक आने जाने वाले वाहन टिकैत चौक से विश्वकर्मा चौक व रेशु विहार फाटक मार्ग का प्रयोग करें। प्रकाश चौक, महावीर चौक, जानसठ पुल व कोर्ट रोड पर जाने से बचें। व्यवस्था बनाए रखने के लिए जहां यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी थी, वहीं इसके अलावा शहर के सभी चौराहों पर व्यवस्था संभालने व वाहन चालकों की मदद के लिए पुलिस भी तैनात रही।
भाकियू के धरना प्रदर्शन को देखते हुए परिवहन विभाग ने भी यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्था बनाई। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि दिल्ली व मेरठ तथा बडौत से आने जाने वाली सभी बस वहलना चौराहे से चल रही है। यह व्यवस्था एक दिन के लिए बनाई गई है। इस संबंध में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि
भाकियू के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है। रूट भी डायवर्ट किया है। सभी वाहन चालकों से एडवाइजरी के अनुसार तथा वैकल्पिक मार्गों से आना जाना करने की अपील की है।

पूर्व नगर पालिका परिषद के निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण पाल सैनी ने ग्रहण की भाजपा सदस्यता।

खतौली। सैनी समाज की एक आवश्यक बैठक सैनी धर्मशाला, खतौली में सम्पन्न हुई...जिसमें सैनी समाज के सम्मानित लोगों भाग लिया। सभी ने भारतीय जनता पार्टी की अपना समर्थन दिया...व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी को आश्वासन दिया सैनी समाज एक मत होकर भारतीय जनता पार्टी व आपके साथ है। इस अवसर सैनी समाज से पूर्व नगर पालिका परिषद के निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण पाल सैनी ने भाजपा सदस्यता ग्रहण की एवं समाज ने सर्वसम्मति से कृष्ण पाल सैनी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत किया।
इस अवसर पर सैनी समाज ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व चैयरमैन पारस जैन, युवा जिलाध्यक्ष कार्तिक काकरान व भाजपा नेता अनुज सहरावत का फूल मालाओं से स्वागत किया...
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम लाल सैनी ने की व संचालन  हरिराम आचार्य जी ने किया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में सैनी समाज के लोग उपस्थित रहे।

Thursday, October 19, 2023

अखिल भारत हिंदू महासभा एवं अखिल भारत हिंदू एकता दल लक्ष्मी नगर द्वारा, विजयदशमी से पूर्व नवरात्रों के शुभ अवसर पर शस्त्र पूजन किया गया।

मुजफ्फरनगर। अखिल भारत हिंदू महासभा एवं अखिल भारत हिंदू एकता दल जनपद लक्ष्मी नगर द्वारा विजयदशमी से पूर्व नवरात्रों के शुभ अवसर पर परंपरागत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शास्त्र और शस्त्र पूजा अर्चना पूर्ण विधि विधान पूजा पाठ पंडित पुरानचंद शास्त्री जी द्वारा करके की गई और भगवान श्री राम की मां आरती और भोग प्रसाद लगाकर इस पूजन कार्य को किया गया जिसमें सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से कहा कि जिस प्रकार पूरे संसार में इस समय अराजकता का माहौल है उसमें प्राचीन सभ्यता के अनुसार शास्त्र और शास्त्रों की आवश्यकता भी है इसी से शांति स्थापित हो सकती है यह कार्यक्रम नई मंडी राधाकृष्णन मंदिर में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ सतीश गुर्जर ओर ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय मिश्रा, सतपाल सिंह मान, सुनील ग्रोवर, सुरेंद्र मित्तल, सचिन शर्मा, देव भारद्वाज, अभिषेक गर्ग, दीपक कश्यप, राजकुमार गोयल समाजसेवी, हर्ष तायल, पंडित राम अनुज दुबे अमित सप्पल तथा इस पूजन कार्य में विशिष्ट सदस्य उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन के नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ,आशीष शर्मा, सौरभ राय छापर से दीपक कोषाध्यक्ष  अंकित जालोतरा तेजपाल आशीष शर्मा नितिन शर्मा अभिषेक मित्तल आदि रहे।

आईपीएल की इकाई रोहाना मिल में बायलर की विधिवत पूजा,अर्चना संपन्न हुई।

रोहाना कलां/मुजफ्फरनगर
इंडियन पोटाश लिमिटिड इकाई रोहाना कलां में प्रातः 9:30 बजें पेराई सत्र 2023-24 के
शुभारम्भ से पूर्व बायलर की विधिवत पूजा अर्चना, हवन व मंत्रोचारण से कुलदीप सिंह, प्रधान प्रबन्धक द्वारा सम्पन्न करायी गयी। पूजा में रामबीर लल्लर, विभागाध्यक्ष (यांत्रिकी), आर०के० तिवारी, प्रबन्धक(मा०संसा०/विधि), यतेंद्र पंवार, विभागाध्यक्ष (गन्ना), तरूण कुमार गौड, विभागाध्यक्ष (लेखा), नरेश कुमार रस्तौगी, चीफ इंजी0(सिविल), रजत चौधरी विभागाध्यक्ष(आई0टी0), कुबेर दत्त शर्मा, लैब इंचार्ज एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

Wednesday, October 18, 2023

जानिए समाजवादी पार्टी की नई जिला कार्यकारिणी में किसे क्या स्थान मिला।

मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की नई कार्यकारिणी की घोषणा सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी द्वारा सपा कार्यालय पर आयोजित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में की गई। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल कीसंस्तुति पश्चात सभी जाति वर्ग को समायोजित व सम्मान करते हुए सपा जिला कार्यकारिणी गठित की गई है।
कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रत्येक जाति वर्ग युवाओं किसानों मजदूरों को उनके अधिकार व सम्मान की हमेशा अग्रणी भूमिका में बात करती है और जिला कार्यकारिणी गठन करने में इसी को दृष्टिगत रखते हुए एक मजबूत सक्रिय भूमिका वाले चेहरों को पद व सम्मान दिया गया है। सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा की सक्रिय समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान में किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी उन्होंने आशा व्यक्त की नई जिला कार्यकारिणी की टीम पूरी मेहनत निष्ठा से संगठन को मजबूती देने के साथ लोकसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ तक मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने कहा की जो भी कार्यकर्ता सक्रियता व निष्ठा के साथ अनुशासन में रहकर काम करेगा उसको आने वाले समय में भी पूर्ण सम्मान देने के लिए समाजवादी पार्टी तत्पर रहेगी।
सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने नई कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष पद पर सोमपाल सिंह कोरी, नौशाद अली, प्रवीण मलिक, अमलेश शर्मा, आशु मलिक, ओमपाल सिंह चेयरमैन, धर्मेंद्र पवार उर्फ नीटू, डॉ सुरेश प्रजापति, ठाकुर सुखपाल सिंह, शमशेर मलिक, पवन बंसल, जिला पंचायत सदस्य आमिर कासिम एडवोकेट, रोहन त्यागी को बनाया गया है। जिला महासचिव विकिल गोल्डी अहलावत, जिला कोषाध्यक्ष सैयद अली अब्बास काजमी को व समाजवादी पार्टी का जिला मीडिया प्रभारी पद की जिम्मेदारी साजिद हसन को दी गयी। जिला सचिव के रूप में विभा चौधरी, जोगिंदर सैनी,चौधरी मेहरबान अली, इमरान सिद्दीकी, वकीला बेगम सभासद, मोहम्मद मुस्तकीम प्रधान, रमेश चंद शर्मा, सरदार गुलजार सिंह, नरेंद्र मलिक, रविकांत त्यागी,दिमाग सिंह गुर्जर एडवोकेट, यशपाल चौधरी, शानू तेवड़ा, जुल्फु खान, प्रधान पंकज सैनी, लोकेश कश्यप, चौधरी अजय कुमार, रेशु शर्मा, विपिन चौधरी एडवोकेट, हाजी इकबाल, पवन पाल, अंकित शर्मा, महेश कुमार उर्फ भूरा वाल्मीकि, अब्बास अली. सुरेश सैनी एडवोकेट, राजपाल सिंह, प्रवीण अवाना एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य में मुशर्रफ अंसारी डॉ ओमपाल सैनी, सुशील गुर्जर, फिरोज अख्तर पप्पू, मीर हसन, इमरान खान एडवोकेट, संजय सोम, बाबर अंसारी सभासद,कालू कश्यप, अनवर प्रधान, मुजफ्फर अली,सलीम अंसारी, सईदुजम्मा बिड़ला प्रधान,अमित कुमार, नरेश पाल, इसरार बालियान, फरमान और मोनू, अब्दुल रहमान, तनु कुरैशी सभासद, मास्टर अल्ताफ खान, श्याम सुंदर, जुल्फिकार कुरैशी, कलीम उल हक,अनेश उपाध्याय, ज्ञानेंद्र सिंह प्रधान, नदीम राणा, शाहिद राणा, जमशेद प्रधान, अरविंद त्यागी, वसीम अंसारी तथा विधानसभा अध्यक्ष में बुढ़ाना विधानसभा पर अकरम खान चरथावल विधानसभा अध्यक्ष इमरोज पायलट पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष सतबीर त्यागी मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा इस्तखार चौधरी, खतौली विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, मीरापुर विधानसभा पर सादिक चौहान को मनोनीत किया गया।
 समाजवादी पार्टी के विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सपा राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक पूर्व सांसद कादिर राणा चरथावल विधानसभा सपा विधायक पंकज मलिक, प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, पूर्व राज्य मंत्री मुकेश चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री राजकुमार यादव, पूर्व राज्य मंत्री महेश बंसल, पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली, पूर्व जिला बार संघ अध्यक्ष मोहम्मद वसी अंसारी एडवोकेट,चरथावल चेयरमैन इस्लाम त्यागी, बुढ़ाना चेयरपर्सन उमा त्यागी, सपा प्रदेश सचिव ब्रजराज सैनी, धनवीर कश्यप,सतेंद्र त्यागी पूर्व चेयरमैन, वरिष्ठ सपा नेता राशिद सिद्दीकी, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, मास्टर कुशल पाल त्यागी, मास्टर खुर्शीद, असद पाशा, मुन्ना ककराला सहित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बनाया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा सहित सैकड़ो सपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में हुआ इलेक्ट्रो स्पार्क-2023 का आयोजन


मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज,की इकाई श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘‘इलेक्ट्रो स्पार्क-2023’’ नामक कार्यक्रम आयोजित कराया गया। जैसा कि प्रत्येक वर्ष विभाग द्वारा विभिन्न थीम्स पर ‘‘इलैक्ट्रो स्पार्क’’ कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है उसी प्रकार इस वर्ष भी ‘‘ऑटोमेषन एण्ड रोबोटिक्स इन डिपार्टमेंट’’ थीम पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी अपने नवविचारों को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करते हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के केन्द्र विद्यार्थियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी, विभाग की द्वितीय पत्रिका तथा विभाग का विकास केन्द्र (ई.कॉम क्लब एण्ड संेटर) रहें। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा निर्मित प्रोटोटाइप में सर्किटरी एवं प्रोग्रामिंग का कौशल प्रस्तुत हो रहा था। प्रत्येक प्रोटोटाइप किसी न किसी समस्या का तकनीकी समाधान ही था जो कि इण्डस्ट्री एवं रोजमर्रा की परेशानियों से प्रेरित था। 
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ रहे। सबसे पहले मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा अन्त तक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं की टीम एवं मुख्य प्रोजेक्ट कुछ इस प्रकार रहे: षिवानी एवं अली द्वारा ए.आई. एडहेस सिस्टम, प्रियांषु एवं प्रतीक द्वारा रोबो वैक्यूम क्लीनर, शषांक एवं हिमांषु द्वारा स्मार्ट डस्टिन, संजना एवं वर्षा द्वारा स्मार्ट बिलिंग सिस्टम, सागर, श्लेष एवं हर्ष द्वारा चन्द्रयान-3 आदि रहे।
प्रोजेक्ट्स मूल्यांकन करने आये शिक्षकों द्वारा प्रोजेक्ट्स का मूल्यांकन किया गया। उसके बाद विभाग के डेवलपमेंट सेंटर ई.कॉम क्लब एण्ड सेंटर एवं विभाग की द्वितीय पत्रिका ‘ई0कॉम0’ का उद्घाटन किया। उद्घाटन उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा विभाग का भ्रमण किया गया जिसमें प्रोजेक्ट लैब, म्यूजियम और वर्क स्टेषन रहे।
अंत में ‘‘इलेक्ट्रो स्पार्क-2023’’ का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विभिन्न पुरस्कार जिनमें कुछ पुरस्कार मुख्यतः बेस्ट इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट्स, बेस्ट प्रसेन्टेड प्रोजेक्ट, बेस्ट प्रोजेक्ट फॉर सिक्योरिटी, बेज्ड ऑन सर्किटरी, बेस्ट प्रोग्रामर ऑफ डिपार्टमेंट, चेयरमैन अवार्ड, प्रोजेक्ट विद इण्डस्ट्री एप्लीकेशन एवं यूनीक प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर आदि रहे। मुख्य अतिथि डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा विभाग एवं विभाग के विद्यार्थियों की प्रषंसा की गई एवं भविष्य में और अधिक उन्नति करने एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की रिपेयर टेक्नोलॉजी पर कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया। कॉलेज के निदेशक द्वारा विद्यार्थियों को लगातार प्रयत्न करते रहने के लिये प्रेरित किया गया एवं नए स्टार्टअप के लिये प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संस्थान की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी एवं विभिन्न विभागोें के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभाग की विभागाध्यक्षा इं0 कनुप्रिया, इं0 अमित गुप्ता, इं0 इन्दु चौहान, इं0 आशीष सिंह, इं0 बिजेन्द्र कुमार एवं श्री गगन तायल आदि उपस्थित रहे।

महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसायटी के तत्वाधान में नगर में निकली महाराजा अग्रसेन जी के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा।

अमजद रजा 
मुजफ्फरनगर। महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी रजि0 के तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जी महाराज के जन्मोत्सव पर नगर के मुख्य मार्गो से शोभायात्रा  निकाली गई शोभायात्रा नई मंडी के मेहता क्लब से प्रारम्भ हुई सबसे पहले महारजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल, महासचिव आलोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपिन गोयल, संयोजक अखिलेश जिंदल, रमेश चंद गोयल, डॉ अनुज अग्रवाल, राजीव बंसल, बिजेंद्र गोयल, परवीन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, युवा प्रदेश अध्यक्ष अमन बंसल प्रदेश सचिव संजीव बंसल,  जिलाध्यक्ष रचित गोयल, महामंत्री गौरव गोयल , सुशील गुप्ता, कुशाग्र , अनुराग बंसल, गर्व गोयल, सहित वैश्य समाज के सभी सम्मानित ने महाराजा जी की आरती की शोभायात्रा  नई मंडी भोपा पुल अंसारी रोड मोतीमहल सर्राफा बाजार भगत सिंह रोड से होकर टाउन हॉल पर महाराज जी की आरती के साथ समाप्त हुई।

Tuesday, October 17, 2023

हम सबका दर्पण E-Paper लोकप्रिय हिंदी समाचार पत्र

हम सबका दर्पण E-Paper
प्रिंट मीडिया एंड डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
लोकप्रिय हिंदी समाचार पत्र
समाचार व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करे।9760644100

Monday, October 16, 2023

संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान’’ पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ

मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज जडौदा मुजफ्फरनगर के सभागार में ‘‘संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान’’ पर एक कार्यशाला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शैलेन्द्र त्यागी प्रधानाचार्य -राजकीय इ0का0 मुजफ्फरनगर व विशिष्ठ अतिथियों डा0 विनोद कुमार प्रधानाचार्य-जनता इ0का0 पचैण्डा मुजफ्फरनगर एवं संचार रांग नियन्त्रण प्रभारी सदर मु0नगर, डा0 नीलम सचान, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदर मु0नगर, डा0 अरविन्द मलिक पशुधन प्रसार अधिकारी मु0नगर, डा0 प्रवेन्द्र दहिया प्रधानाचार्य होली चाइल्ड प0इ0का0 जडौदा व श्रीमती रीटा दहिया द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रजवल्लित कर किया गया। 
शैलेन्द्र त्यागी ने संचारी रोग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह वह बीमारी है जो बरसात के पानी से पनपती है बरसात में इकट्ठे हुए पानी में मच्छर पनपते है और उन्हीं के द्वारा डेंगू व मलेरिया आदि रोग फैलते है हमारे आस-पास पानी इकट्ठा न हो उसके लिए हमें इंतजाम करने होंगे जैसे कूलर व रबड के टायरों आदि में इकट्ठा पानी को साफ करना आदि और नालियों में पानी में तेल भी डालते रहना चाहिए जिससे मच्छर न पनप सके डा0 नीलम संचान ने संचारी रोग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह बीमारी एक से दूसरे में फैलती है और कुछ बीमारी जानवरों से भी फैलती है दाद, खाज, खुजली, एक दूसरे से छूने से भी फैलती है, मलेरिया मच्छर से फैलता है, हमें अपने आस-पास साफ सफाई भी रखनी चाहिए क्योंकि कुछ बीमारी जीवाणुओं के द्वारा हवा से फैलती है हमें अपनी हैल्दी डाइट का ध्यान रखते हुए जंक फूड के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि जंक फूड से हमारी इम्यूनिटी कम हो जाती है। 
डा0 विनोद कुमार ने बताया कि यह बीमारी एक से दूसरे में तेजी से फैलती है और हमें अपने आस-पास सफाई के साथ-साथ पानी का भराव न हो और मच्छर न पनपे इस पर ध्यान रखना चाहिए। हमें घर के अन्दर भी साफ-सफाई और अपने आस-पास फोगिंग एवं नालियों व रूके हुए पानी में मिट्टी के तेल का छिडकाव करना चाहिए। डा0 अरविद मलिक जी ने बताया कि हमें अपने आस-पास के साथ-साथ अपने पशुओं की व उनके रहने के स्थान की भी साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि बीमारी पशुओं से भी फैलती है कुत्ते के काटने से रेबीज होता है जब किसी को कुत्ता काट ले तो हमें घाव वाले स्थान पर साफ पानी की टंकी चलाने से उसकी सफाई होती है क्योंकि कुत्ते की लार में जीवाणु होते है जो कि उसे धोने से वायरस कुछ हद तक खत्म हो जाता है और एक माह के अन्दर हमें, 0, 3, 7, 14, 28 दिन में रेबीज वैक्सीन लगवानी चाहिए। इस कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालक भी उपस्थित रहे पशुपालकों को डा0 नीलम त्यागी व डा0 अरविन्द मलिक द्वारा बताया गया कि आपने अपने पशुओं के साथ-साथ उनके रहने के स्थान की सफाई का भी ध्यान रखे और उन्हें खुले न छोडे क्योंकि बीमार पशुओं से एक दूसरे पशु व इंसानों में भी बीमारी फैलने का डर रहता है। 
कार्यशाला में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संचारी रोग नियन्त्रण पर पोस्टर बनाये गये छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में संचारी रोग से बचाव पर इतने सुन्दर पोस्टर बनाये गये कि अतिथियों का प्रथम, द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों का निर्णय करने में काफी विचार करना पड़ा। सर्वश्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाले विद्यार्थियों, अपिर्तता, अनमोल, यश, आकाश, उदित, उज्जवल, अक्षा आदित्य, तनु और अंशिका को अतिथियों द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया। अन्त में प्रधानाचार्य डा0 प्रवेन्द्र दहिया ने सभी अतिथियों का सम्मान प्रतीक देकर आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सतकुमार, अमरीश सैनी, सतीश गहलोत, अजीत सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में जिला कारागार में भजन संध्या का किया गया आयोजन।

मुज़फ्फरनगर। शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में कारागार में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में पधारे माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, कपिल देव अग्रवाल द्वारा माता सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रख्यात भजन गायक टोनी गोस्वामी एवं मंडली द्वारा प्रस्तुत भजन पर माननीय राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल  द्वारा भी भक्ति-विभोर होकर माँ दुर्गे का भजन गाया गया। नवरात्रि के शुभ अवसर पर कारागार में धार्मिक अनुष्ठान कराने के लिए कारागार प्रशासन की प्रशंसा करते हुए मंत्री द्वारा अपने संबोधन में बंदियों से कहा कि सभी बंदी भाईयों पर माता दुर्गा का आर्शीवाद बना रहे तथा माता की कृपा से सभी शीघ्र अपने परिवार में पहुँचे तथा अपराध जगत से मुक्त होकर अच्छा जीवन जियें। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने माननीय राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं टोनी गोस्वामी भजन मंडली का आभार व्यक्त करते हुए 'धर्मो रक्षति रक्षतः' का उल्लेख करते हुए कहा कि कारागार में भजन संध्या जैसे धार्मिक कार्यक्रम से जहां एक ओर बंदी धर्म लाभ ले रहे है, वहीं दूसरी ओर वे ईश्वर से जुडकर अपराध एवं गलत कृत्यों से दूर हो रहे हैं। भजन संध्या में समस्त बंदीगण आनंदित व भक्ति-लीन नजर आये, जिससे उनके मानसिक तनाव में भी कमी आयी है। इस अवसर पर जेलर राजेश कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी डॉ० परितोष मुदगल शर्मा, डिप्टी जेलर हेमराज सिंह, यशकेन्द्र यादव,भजन मंडली से गौरव, दीपक, आलोक, प्रिया, पिंकी गोस्वामी व अन्य कारागार स्टाफ तथा बंदीगण आदि उपस्थित रहे।

Sunday, October 15, 2023

जिसका टिकट उसके साथ पूरा गठबंधन :कादिर राणा(पूर्व सांसद)

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा लोकसभा मुजफ्फरनगर में कराए जा रहे ब्लॉक, विधानसभा व सेक्टर सम्मेलन के अंतर्गत सदर विधानसभा मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा द्वारा आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी व संचालन सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय महासचिव व लोकसभा प्रभारी हरेंद्र मलिक ने कहा सपा का गठबंधन मजबूत एकजुट है तथा भाजपा द्वारा इस मजबूत गठबंधन से घबराकर लगातार मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए मतदाताओं को उनके वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए जनता में बटवारा व भाईचारा तोड़ने की साजिश रची जा रही है लेकिन समाजवादी पार्टी भाजपा की तमाम कोशिशें को गठबंधन के कार्यकर्ताओं के बुते विफल करके लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी।
 पूर्व सांसद कादिर राणा ने अपने संबोधन में कहा की जनता के हितों के लिए समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगी मिलजुल कर मजबूत आवाज बन रहे हैं। जनता में भाजपा की विफलता जनता के मुंह से बोल रही है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर हर बूथ पर समाजवादी पार्टी गठबंधन को मजबूत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा की भाईचारा मजबूत करके तथा हिंदू मुस्लिम सिख इसाई की एकता को कायम रखते हुए इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा आरएसएस की हर साजिश से सावधान होकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीत दिलाना है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आपसी मनमुटाव छोड़कर देश के भविष्य बदलने वाले 2024 के चुनाव को एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया।
 सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा की समाजवादी पार्टी पूरी तरह लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है तथा इसी को लेकर हर विधानसभा ब्लॉक व सेक्टर स्तर पर सपा कार्यकर्ता सम्मेलन मजबूती के साथ हो रहे हैं उन्होंने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचार व उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
सम्मेलन को सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी, सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व मंत्री महेश बंसल, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत, सपा नेता शौकत अंसारी, असद पाशा, रमेश चंद शर्मा, सुबोध शर्मा, राजेंद्र कौशिक, शमशेर मलिक, रोहन त्यागी, सलीम मलिक, पंडित ध्यानचंद, राजेंद्र कौशिक, मास्टर खुर्शीद,सतबीर त्यागी, वाजिद मेंबर, अन्नू कुरेशी सभासद, हाजी गुफरान तेवड़ा सहित अनेक नेताओं द्वारा संबोधित किया गया। सम्मेलन में भारी संख्या में कार्यकर्ता व जनता मौजूद रही।

थाना प्रभारी ओपी सिंह ने एण्टी रोमियों टीम के साथ मिलकर 'मिशन शक्ति' एवं 'शक्ति दीदी' अभियान चलाया।

चरथावल/मुजफ्फरनगर
मिशन शक्ति अभियान फेज-04 के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजीव सुमन के निर्देशन में थाना चरथावल पुलिस के द्वारा चरथावल एसएचओ ओपी सिंह,कस्बा इंचार्ज अजय त्यागी, एंटीरोमियो प्रभारी नारायण प्रसाद ने एण्टी रोमियो टीम में तैनात महिला कांस्टेबल संगीता यादव व कांस्टेबल ज्योति  द्वारा  क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल,कालेजों,बाजारों आदि के आस-पास  मिशन शक्ति एवं शक्ति दीदी अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरुक किया गया। अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं,हेल्पलाईन नम्बरों ट्वीटर सेवा, डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी0एम0 हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि  तथा जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने पर महिला हेल्प डेस्क आदि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पंफलेट के माध्यम से जागरुक किया गया।
#थाना #चरथावल #मुजफ्फरनगर #पुलिस #एंटीरोमियों #humsabkadarpan #मीडिया

जय श्री राम के उद्घोष से रामलीला स्थल हुआ भक्तिमय।

मुजफ्फरनगर। कृष्णापूरी मैं आयोजित श्री रामलीला में लीला के तृतीय दिन मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा एवं उनके सुपुत्र राघव मिश्रा तथा साथ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन के संस्थापक सुरेंद्र मित्तल को सौभाग्य मिला कि भगवान गणपति शंकर भगवान और श्री राम की आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ आज की लीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय मिश्रा जी ने फीता काटकर किया और रामलीला कमेटी के पदाधिकारी तथा कमेटी अध्यक्ष योगेश शर्मा सहित उपस्थित गण मान्य अतिथि को पटका एवं प्रभु श्री राम की छवि प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उपस्थित श्रद्धालु दर्शकों ने जय श्री राम के उद्घोष से लीला स्थल को भक्तिमय बना दिया और लीला का भक्ति भाव से अवलोकन किया।