Saturday, September 30, 2023
पी .एस. पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
मुजफ्फरनगर। पी .एस. पब्लिक स्कूल अलमासपुर में एक बहुत ही सुंदर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | जिसमें बच्चों ने भिन्न - भिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडल बनाएं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद गौतम पूर्व प्रधानाचार्य एस. डी. इंजीनियरिंग कॉलेज मुजफ्फरनगर, यशपाल सिंह विश्व बंधु पूर्व प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज ककरोली, नितिन कुमार विज्ञान प्रवक्ता गवर्नमेंट इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, राजीव मोहन गोयल , डॉ कीर्ति वर्धन, शरद शर्मा एवं रचित गोयल जी रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा उनका हौसला बढ़ाया। सभी बाल वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाए तथा अतिथियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही जवाब देकर उनका मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से प्राची गर्ग , पिंकी चौधरी,अंशु , मंजू बालियान, स्वाति तोमर, अनीता शर्मा ,शिवानी ,रितिका, उषा शर्मा ,नितिन कुमार एवं सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को प्रधानाचार्य कुलदीप शिवाच द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक श्रीमती मीनू चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।