Thursday, September 14, 2023

उपज संगठन किसी कीमत पर गलत तरीके से उत्पीड़न करने वालो को बर्दास्त नहीं करेगा : राजीव गोयल

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स इकाई की एक आपातकालीन बैठक का आयोजन उपज कार्यालय पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव गोयल व संचालन जिला महामंत्री अमरदीप वर्मा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश में पत्रकारों पर किये जा रहे फर्जी मुकदमों व पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकारों के साथ अक्सर किये जाने वाले अभद्र व्यवहार पर रोष प्रकट करते हुए निंदा की गई। जिलाध्यक्ष राजीव गोयल ने कहा कि बुढाना चकबन्दी ऑफिस में तैनात एक महिला को मोहरा बनाकर कुछ छूट भैया नेता जनपद के आलाधिकारियों को झूठी तहरीर दिलाकर सम्मान को ठेस पहुँचाने की कोशिश में लगे है।जबकि यह महिला एक राशन डीलर से अनैतिक सम्बन्धो के चलते बिना वजह पार्टी बनी हुई हैं जिसे अपनी नोकरी की भी चिंता नही हैं। पत्रकारों के खिलाफ झूठी तहरीर के मामले में संगठन के लोग उक्त प्रकरण की घोर निंदा करता है। उपज जिला प्रशासन से बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से जांच की मांग करती है जो भी दोषी हो उसके विरुद्ध मुकदमा किया जाना चाहिए। शाहजहांपुर में भी फर्जी तरीके से पुलिस के द्वारा एक पत्रकार को फंसाया गया। इसके अलावा मेरठ में भी पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उपज इन सबकी घोर निंदा करती है। जल्द ही प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा, व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से मिलकर उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही यह चेतावनी भी दी,की यदि फर्जी तरीके से पत्रकारों का उत्पीड़न बन्द नहीं हुआ तो उपज पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध अभियान चलाएगी। जिस सरकार में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का सम्मान ही नहीं है उस सरकार के विरुद्ध अभियान भी चलाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव शरद शर्मा, संग़ठन मंत्री सुशील कुमार, कार्यालय प्रभारी एम ए तोमर, अब्दुल आहद, रचित गोयल, असलम, तहसील उपाध्यक्ष शौकीन अली, विनोद वत्स आदि उपस्थित रहे।