Tuesday, September 5, 2023

शिक्षक दिवस पर डी एस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया अपने शिक्षक शिक्षिकाओं का तिलक लगाकर अभिनंदन।

मुजफ्फरनगर। डी एस पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर अपने शिक्षक शिक्षिकाओं का अभिनंदन किया तथा उनके चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई कार्ड तथा उपहार भी भेंट किये। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसमें विद्यार्थियों ने स्किट, गीत ,डांस कविताओं तथा मनोरंजक खेलो आदि पर प्रस्तुति देकर अपने टीचर्स के प्रति अपनी भावनाओं का प्रदर्शन किया ‌। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल मैनेजर सुधीर शर्मा , स्कूल डायरेक्टर  रेनू शर्मा, एजुकेशन डायरेक्टर  संतोष जैन तथा स्कूल प्रधानाचार्य  गगन शर्मा ने मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके तथा उसके उपरांत महान दार्शनिक एवं शिक्षक तथा भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण  करके किया। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य श्री गगन शर्मा ने विद्यार्थियों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा दर्शन तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान एवं उनके विचारों को विस्तार से समझाया। शिक्षा के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा था कि शिक्षा वह है जो विद्यार्थी के अंदर सामाजिक ,आध्यात्मिक, शारीरिक तथा व्यावसायिक मूल्य पैदा करती है। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं के सम्मान में तिलक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया तथा विद्यार्थियों ने उनको कार्ड एवं उपहार भेंट किये। विद्यार्थियों ने चरण छूकर के अपना शिक्षक शिक्षिकाओं का आशीर्वाद लिया इस सम्मान से सभी शिक्षक शिक्षिकाएं बहुत ही अभिभूत नजर आए उन्होंने भी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए उनके लिए प्रत्येक सफलता की मंगल कामना की। गुरुओं के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने गुरु ब्रह्मा, गुरुर विष्णु ,गुरुर देवो महेश्वरा गीत पर सुंदर प्रस्तुति देकर किया । इसके उपरांत छात्र शिखर बेनीवाल ने अपने शिक्षक शिक्षिकाओं को समर्पित गुरु भक्ति गीत का गायन करके सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में लघु नाटिका द्वारा विद्यार्थियों ने डमी क्लास का अभिनय करके जीवन में शिक्षक की भूमिका तथा उसके महत्व को प्रदर्शित किया। इसके उपरांत शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए कई मनोरंजक खेल रखे गए जिसमें विनर को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर श्रीमती संतोष जैन ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। इसके बाद सभी के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।