Tuesday, September 5, 2023

लेडीज क्लब मुजफ्फरनगर में जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया

मुजफ्फरनगर। लेडीज क्लब ने जन्माष्टमी का त्यौहार जानसठ रोड स्थित बैंकट हॉल में धूमधाम से मनाया इसमें सचिव सरिता स्वरूप ने बताया की जन्माष्टमी का त्यौहार श्री कृष्ण के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है ।जो रक्षाबंधन के बाद भाद्रपद के  कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।प्रोग्राम संचालिका मुक्ता वर्मा ने सारे प्रोग्राम को बहुत सुंदर लड़ी में पिरो कर प्रस्तुत किया।  रेखा मित्तल व मंजु गोयल ने यशोदा कान्हा के प्रसंग का बहुत सुंदर वर्णन किया। 
कार्यक्रम में अंजू अग्रवाल (पूर्व चैयरमैन नगरपालिका), निरुपमा गोयल ,सुषमा एरेन , मुक्ता गुप्ता,राशि मित्रा , बीना कुमार, नीना गोयल,  ,ऋतु,रश्मि ,शिवानी,मनीषा ,दीप्ति,संगीता,मंजरी कुमार  सब ने राधा कृष्ण और गोपी बन कर सुन्दर भजन गाये और मथुरा बरसाने का माहौल बनायाऔर कृष्ण जन्म की बधाई सभी मेंबर्स को बाँटी गई ।रिंकू सचिन गोयल ,मृदुल गोयल, माधवी स्वरूप, पल्लवी स्वरूप, निशा सिंघल,  शरद गुप्ता के सहयोग से प्रोग्राम सफल रहा।