Sunday, September 3, 2023

फलदार वृक्षारोपण करके अमेटी परिषद ने किया संस्कृति सप्ताह का अष्टम सेवा कार्य सम्पन्न।


मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद् अमेटी द्वारा शामली रोड स्थित प्राचीन डल्लू देवता मंदिर की सुंदर बगिया में दशहरी आम का फलदार वृक्ष ट्री गार्ड के साथ रोपित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में (प्रांतीय मार्गदर्शक) रामकुमार तायल,(प्रांतीय प्रभारी)समग्र ग्राम विकास योजना रोहिताश कर्णवाल,(प्रांतीय प्रभारी)कंप्यूटर एप्लीकेशन मनोज सेठी का सान्निध्य परिषद को प्राप्त हुआ।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज को स्वच्छ और निर्मल वातावरण के साथ साथ पर्यावरण में वृक्ष की भूमिका को आगामी पीढ़ी को समझना था इस उद्देश्य के साथ परिषद द्वारा वृक्ष को ट्री गार्ड के साथ रोपित किया गया ताकि रोपित किए गए वृक्ष की वन्य जीवों से रक्षा हो सके और इसकी परवरिश भली भांति हो सके।
मुख्य अतिथि  रामकुमार तायल ने अपने संबोधन में कहा की पर्यावरण को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है और आज अमेटी परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हु।
मुख्य अतिथि रोहिताश कर्णवाल ने कहा की सभी जगह जंगलों को काट कर मानव द्वारा बस्तियां बसाई जा रही है।परंतु पर्यावरण की और किसी का ध्यान नहीं है अगर ऐसे ही हम पेड़ो को काटते रहे तो एक आगामी पीढ़ी ऑक्सीजन के लिए भी तरस जायेगी।इस तरह के आयोजन को उन्होंने वर्तमान समय के लिए बहुत आवश्यक बताया।मुख्य अतिथि मनोज सेठी ने कहा की ये मेरा सौभाग्य है की अमेटी परिषद के निमंत्रण पर प्रथम बार ऐसे प्राचीन मंदिर के दर्शन लाभ का मौका मिला और साथ ही वृक्षरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ।अध्यक्ष अभिलक्ष मित्तल ने परिषद की और से मंदिर प्रबंधक समिति के अंकित पांडे का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के लिए उनका आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृति सप्ताह चेयरमैन शलभ गर्ग तथा सचिव मितिन मित्तल द्वारा किया गया। कार्यक्रम चेयरमैन नमन गर्ग,संयोजक निकुंज गर्ग,उदित राज पंवार, वैभव गुप्ता द्वारा अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।कार्यक्रम में अमित तायल,अकुल अग्रवाल,अनुज गर्ग,अंशुल जैन,उदय गर्ग,अंशुल गोयल मातृ शक्ति कनिका तायल, आकांक्षा गर्ग तथा परिषद परिवार के प्यारे बच्चो द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया गया।