Tuesday, September 26, 2023

रेडक्रॉस सोसायटी, स्वास्थ्य विभाग एवम महिला कल्याण विभाग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन।

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी / अध्यक्ष इन्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी  अरविन्द मल्लप्पा बंगारी  एवम मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री संदीप भागिया के निर्देशन मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ उपाध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी,  डा एम एस फौजदार, चेयरमैन डॉ अशोक अरोरा, वाइस चेयरमैन डॉ राजीव कुमार इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी,  सचिव डा प्रशान्त कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अन्नू चौधरी द्वारा   सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुढ़ाना,  मुजफ्फरनगर मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी* स्वास्थ्य विभाग एवम महिला कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।                    स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ विवेक बालियान, श्री अवनीश चौधरी, हिमांशु गौरव पुलिस उपाधीक्षक बुढ़ाना, बृजेश शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बुढ़ाना एवम  श्रीमती अलका राघव द्वारा किया गया। डा अन्नू चौधरी एवम डा राजीव कुमार द्वारा सभी अतिथियों को राष्ट्रीय ध्वज भेंटकर स्वागत तथा सम्मान किया गया ।  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया।
डा० राजीव कुमार वाइस चेयरमैन इन्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सभी को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया गया व रक्तदान के महत्व को बताया गया एवं रक्तदान करने वालो को हर संभव सहायता देना का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए । विवेक बालियान ने कहा कि रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि स्वस्थ व्यक्ति को  अवश्य  रक्तदान करना चाहिए, इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है ।पुलिस उपाधीक्षक हिमांशु गौरव ने कहा  कि रक्तदान महान काम है।  * स्वैछिक  रक्तदान शिविर* का आयोजन हमारे लिए खुशी व गर्व का विषय है।        प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अन्नू चौधरी ने कहा कि भविष्य में भी  रक्तदान शिविर के आयोजन होता रहेगा, साथ ही उन्होने रक्तदान के महत्व पर भी प्रकाश डाला कि रक्त दान द्वारा एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की जान बचा सकता है और इससे हमारे शरीर पर कोई हानिकारक प्रभाव भी नही पडता है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बुढ़ाना द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए  आयोजकों को  बधाई दी गई ।     अतिथियों द्वारा  शानदार पेंटिंग बनाने पर सुनील कुमार चित्रकार को पुरस्कार एवम प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। संजय कुमार  जिला प्रोबेशन अधिकारी एवम डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।            *स्वैच्छिक रक्तदान शिविर* को सफल बनाने मे नेत्र परीक्षण अधिकारी उमंग श्रीवास्तव, बी सी पी एम हरवेन्द्र सिंह, सभासद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, शिवराज सिंह सदस्य इन्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी,शिवम, अभिषेक,प्रवीण कुमार,  आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के समापन के अवसर पर इन्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन डॉ राजीव कुमार द्वारा जिला चिकित्सालय मुजफ्फर नगर से ब्लड बैंक की टीम एवम सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़ाना प्रभारी चिकित्साधिकारी एवम उनकी टीम को धन्यवाद पत्र भेंट किए गए। डा अन्नू चौधरी प्रभारी चिकित्साधिकारी सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़ाना द्वारा आज अपनी बेटी के जन्म दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी को प्रसाद वितरित किया गया।