Sunday, September 24, 2023

हाना स्पोर्ट्स लिमिटेड के फाउंडर/डायरेक्टर ने दी वेद प्रकाश शर्मा को बधाई।

मुजफ्फरनगर।
दिल्ली से पधारे संपूर्ण भारत ख्याति प्राप्त,, हाना स्पोर्ट्स लिमिटेड,, के फाउंडर/डायरेक्टर मदन कुमार ने शिहान वेदप्रकाश शर्मा को 40 वर्ष सफलता पूर्वक संपन्न होने और पुलिस, पीएसी, एनसीसी कैडेट्स, के साथ ही युवक/युवतियों छात्र-छात्राओं छोटे बच्चों को लाखों की संख्या में आत्मनिर्भर बनाने तथा इस उम्र में भी कड़ी मेहनत और लगन से बुलंदियों पर कायम रहने पर बधाई दी तथा उन्होंने राजधानी दिल्ली में जल्द होने वाले उच्च स्तरीय सम्मान कार्यक्रम में वेद प्रकाश शर्मा को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया
आर्यपुरी स्थित कराटे अकेडमी पर पधारे डायरेक्टर  मदन कुमार ने सभी आधुनिकतम उपकरणों एवं सुविधाओ से सुसज्जित कराटे अकेडमी को सर्वश्रेष्ठ बताया तथा अल्फा वारियर्स जिम की भी प्रशंसा करते हुए कराटे खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया इस अवसर पर शिहान वेदप्रकाश शर्मा ने उन्हें पट्टिका तथा सैनसाई अभिषेक शर्मा ने मोतियों की माला पहनाकर कर सम्मानित किया।