Monday, September 25, 2023

भाजपा का लक्ष्य स्वस्थ नागरिक व समृद्ध राष्ट्र का निर्माण : मंत्री कपिलदेव अग्रवाल

मुजफ्फरनगर।
देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती तक सेवा पखवाडे के अंतर्गत आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत जगह – जगह स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा मुजफ्फरनगर के ग्राम मखियाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंच क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि "आयुष्मान से कल्याण की ओर" के संकल्प के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ भारत, समर्थ भारत के विजन के क्रम में ‘आयुष्मान भवः अभियान’ के अंतर्गत आज विधानसभा मुज़फ्फरनगर के ग्राम मखियाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर "साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला" का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना करते हैं। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ कर पात्रों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा सरकार ने अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के दृष्टिकोण के साथ ‘आयुष्मान भव’ अभियान शुरू किया है। नागरिक स्वस्थ रहेंगे तो देश में समृद्धि भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अब गरीब व्यक्ति भी निजी अस्पतालों में जाकर अपना इलाज मुफ्त में करवा सकेगा। गरीब के जीवन में सबसे बड़ी समस्या बीमार होने पर इलाज करवाने की होती है। सरकार ने इस समस्या का निराकरण किया है।
इस अवसर पर भाजपा जिलामंत्री सुधीर खटीक, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, भाजपा नेता पदम तोमर, चेयरमैन ओम सिंह तोमर, विशाल खोकर, रक्षित नामदेव आदि मौजूद रहे।