रामपुरी। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के कैम्प कार्यालय पर पुरकाजी विधायक द्वारा अपने कार्यकाल 2022 से अब तक अपनी निधि का सबसे ज्यादा खर्च करने वाले जनपद में एक मात्र विधायक अनिल कुमार को सर्वश्रेष्ठ जनप्रतिनिधि रत्ना भूषण उत्तर प्रदेश से सम्मानित किया गया इस दौरान पदाधिकारियों ने विधायक अनिल कुमार को अवार्ड व पटका व माला पहनाकर सम्मानित किया इस दौरान जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल ने बताया है कि अभी कुछ दिन पहले सर्वे में आया था कि जनपद शामली व मुजफ्फरनगर में अपनी पूरी निधि खर्च करने वाले जनपद के पहले विधायक पुरकाजी अनिल कुमार है जिन्होंने अपनी पूरी निधि क्षेत्र के विकास के लिये खर्च की है जबकि बहुत से ऐसे बहुत से विधयाक है जिन्होंने 2022 से अब तक 10 प्रतिशत निधि भी आज तक विकास कार्यो में खर्च नही की इस लिये आज मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति द्वारा विधायक अनिल कुमार को सर्वश्रेष्ठ जनप्रतिनिधि रत्ना भूषण उत्तर प्रदेश से सम्मानित किया है राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा है कि अनिल विधायक ने दलित पिछड़ो शोषित वंचितों अल्पसंख्यक विकलांग वर्ग सहित हर उस जाति के लिये काम किया है जो कमजोर हैं पात्र है चाहे वो सवर्ण जाति से हो या दलित पिछड़ा वर्ग से है ऐसे जनप्रतिनिधियो का उत्साह बढ़ाने का काम मोर्चा द्वारा किया गया है मोर्चा द्वारा अब तक यह अवार्ड केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व हरियाणा के एक जनप्रतिनिधि को भी दिया जा चुका है वही विधायक अनिल कुमार ने कहा है कि जो सम्मान उन्हें आज अति पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति द्वारा दिया गया है उंसके लिये वह हमेशा समाज व उनके आभारी रहेंगे वहो हर वर्ग के सेवा में हमेशा तैयार रहेंगे।
इस दौरान जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल, प्रभारी सुखपाल कश्यप,उपाध्यक्ष बिनेश कोरी, राजवीर प्रजापति, सुमित प्रजापति, सत्यपाल प्रजापति, बलबीर प्रजापति, रामहेर पाल, श्यामवीर आदि मौजूद रहे।