Sunday, September 17, 2023

किसानों की समस्याओं को लेकर गन्ना मंत्री से मिले पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक।

मथूरा 
उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से योगराज सिहं पूर्व मन्त्री व राव अब्दुल वारिस पूर्व विधायक ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा (सांसद) चौधरी जयंत सिंह जी के निर्देश पर गन्ना किसानों कि समस्याओं के समाधान हेतु कि मुलाक़ात !
बुढ़ाना कि भैंसाना शुगर मील व शामली कि दो आब शूगर मील व बजाज कि थानाभवन शुगर मील का गन्ना बकाया भुगतान करने कि करी माँग तथा भैसाना,शामली व थानाभवन शूगर मील के गन्ना क्रय केंद्रों को अन्यत्र स्थानांतरित करने कि भी करी माँग ।भैसाना मील क्षेत्र व शामली मील क्षेत्र व थानाभवन मील क्षेत्र के किसानों के प्रतिनिधिमंडल भी साथ रहा मौजूद !