रोहाना/मुजफ्फरनगर।
आई०पी०एल० शुगर यूनिट रोहानाकलां के
चिकित्सालय में जीवन रक्षक ब्लड सैन्टर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया, जिसका उद्वघाटन आई०पी०एल० शुगर यूनिट, रोहानाकलां के इकाई प्रमुख श्री कुलदीप सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष गन्ना श्री यतेन्द्र पवार, विभागाध्यक्ष (मा०संसाo/विधि) श्री आर0के0 तिवारी, विभागाध्यक्ष(लेखा) श्री तरूण कुमार गौड़, उप प्रबन्धक(विक्रय) श्री सुधीर कुमार लाम्बा, उप प्रबन्धक (गन्ना) श्री सविन्द्र कुमार व श्री संजीव कुमार, बेगमपुर ग्राम के प्रधान श्री सुभाष त्यागी एवं इकाई के अन्य अधिकारी / कर्मचारी आदि
उपस्थित रहें। उक्त रक्तदान शिविर में इकाई के अधिकारी / कर्मचारी एवं ग्रामवासी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जीवन रक्षक ब्लड सैन्टर द्वारा रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र भी
वितरण किय गये।