सहारनपुर देवबंद की बेटी गुलफशा चौधरी बनी सिविल जज، पूर्व सभासद मरहूम चौधरी मुर्सलीन की बेटी ने किया नगर का नाम रोशन।
देवबंद के मोहल्ला गुर्जरवाड़ा निवासी पूर्व सभासद मरहूम चौधरी मुरसलीन की बेटी और सभासद नदीम चौधरी की बहन गुलफशा चौधरी का चयन सिविल जज (जूनियर डिवीजन) में हुआ है, गुलफशा के चयन से देवबंद में खुशी का माहौल है।