Monday, September 18, 2023

66 के.वी. बिजली घर इंडस्ट्रियल एरिया में विश्वकर्मा मंदिर में हर्षोल्लास से हुई विश्वकर्मा पूजा।


मुजफ्फरनगर। 66 के.वी. बिजली घर के प्रांगण में स्थित विश्वकर्मा मंदिर में हर्षो उल्लास से की गई विश्वकर्मा पूजा सर्वप्रथम विश्वकर्मा मंदिर के  प्रांगण में हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया हवन पूजन  में मुख्य अतिथि इंजीनियर अतुल कुमार (उपखंड अधिकारी) सपत्नी रहे। उसके पश्चात भगवान विश्वकर्मा को भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ कॉलोनी वासी और सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंजीनियर सचिन शर्मा ए.ई.मीटर, ई० नितिन अरोरा अवर अभियंता, ई० ज्ञानप्रसाद , सेवानिवृत्ति इंजीनियर बी.आर शर्मा, ई०बी.बी गुप्ता, ई० यू.सी वर्मा, मुलेश पाल सिंह, विजय वर्मा, महेंद्र वर्मा, विक्रम सिंह(विक्की), अशोक कुमार, विनीत कुमार, गौरव कौशिक, चौधरी गजेंद्र सिंह, शिवकुमार धीमान, रामगोपाल शर्मा एवं विद्युत विभाग के अन्य बिजली घरों के उपखंड अधिकारी,अवर अभियंता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।