Saturday, September 30, 2023

पी .एस. पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

मुजफ्फरनगर। पी .एस. पब्लिक स्कूल अलमासपुर में एक बहुत ही सुंदर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया | जिसमें बच्चों ने भिन्न - भिन्न प्रकार के विज्ञान मॉडल बनाएं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद गौतम पूर्व प्रधानाचार्य एस. डी. इंजीनियरिंग कॉलेज मुजफ्फरनगर, यशपाल सिंह विश्व बंधु पूर्व प्रधानाचार्य किसान इंटर कॉलेज ककरोली, नितिन कुमार विज्ञान प्रवक्ता गवर्नमेंट इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, राजीव मोहन गोयल , डॉ कीर्ति वर्धन, शरद शर्मा एवं रचित गोयल जी रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा उनका हौसला बढ़ाया। सभी बाल वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाए तथा अतिथियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही जवाब देकर उनका मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से प्राची गर्ग , पिंकी चौधरी,अंशु , मंजू बालियान, स्वाति तोमर, अनीता शर्मा ,शिवानी ,रितिका, उषा शर्मा ,नितिन कुमार एवं सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को प्रधानाचार्य कुलदीप शिवाच द्वारा  स्मृति चिन्ह  देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक श्रीमती मीनू चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा अयोध्या में हुए स्टेट कराटे चैंपियनशिप में जीते पदक।


मुजफ्फरनगर। डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अयोध्या में दिनांक  24 सितंबर  2023 से 28 सितंबर 2023 तक  67 वी प्रदेशीय   विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा मुजफ्फरनगर से टीम मैनेजर नितिन बालियान, टीम कोंच नीरज सैनी ने बताया कि होनहार छात्र नैतिक रुहेला ने अपने भार -40 किलो में सिल्वर पदक, ओर दिव्यांश ने अपने भार -45 किलो में कांस्य पदक जीतकर अपने स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया। होली  चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज जड़ौदा मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल व पटका पहना कर  आशीर्वाद दिया तथा सभी  प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना कि इस मौके पर आजाद सिंह, संत कुमार, मनोज, अजित सिंह , रीता दहिया आदि  शिक्षक उपस्थित रहे।

Friday, September 29, 2023

पितृ पक्ष विशेष ।

पितृ पक्ष विशेष 
〰️〰️🌼〰️〰️
एकैकस्य तिलैर्मिश्रांस्त्रींस्त्रीन
दद्याज्जलाज्जलीन।
यावज्जीवकृतं पापं तत्क्षणदेव नश्यति।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी जब सूर्य नारायण कन्या राशि में विचरण करते हैं तब पितृलोक पृथ्वी लोक के सबसे अधिक नजदीक आता है। श्राद्ध का अर्थ पूर्वजों के प्रति श्रद्धा भाव से है। जो मनुष्य उनके प्रति उनकी तिथि पर अपनी सामर्थ्य के अनुसार फलफूल, अन्न, मिष्ठान आदि से ब्राह्मण को भोजन कराते हैं। उस पर प्रसन्न होकर पितृ उसे आशीर्वाद देकर जाते हैं। पितरों के लिए किए जाने वाले श्राद्ध दो तिथियों पर किए जाते हैं, प्रथम मृत्यु या क्षय तिथि पर और द्वितीय पितृ पक्ष में जिस मास और तिथि को पितर की मृत्यु हुई है अथवा जिस तिथि को उसका दाह संस्कार हुआ है। वर्ष में उस तिथि को एकोदिष्ट श्राद्ध में केवल एक पितर की संतुष्टि के लिए श्राद्ध किया जाता है। इसमें एक पिंड का दान और एक ब्राह्मण को भोजन कराया जाता है। पितृपक्ष में जिस तिथि को पितर की मृत्यु तिथि आती है, उस दिन पार्वण श्राद्ध किया जाता है। पार्वण श्राद्ध में 9 ब्राह्मणों को भोजन कराने का विधान है, किंतु शास्त्र किसी एक सात्विक एवं संध्यावंदन करने वाले ब्राह्मण को भोजन कराने की भी आज्ञा देते हैं।
इस सृष्टि में हर चीज का अथवा प्राणी का जोड़ा है। जैसे - रात और दिन, अँधेरा और उजाला, सफ़ेद और काला, अमीर और गरीब अथवा नर और नारी इत्यादि बहुत गिनवाये जा सकते हैं। सभी चीजें अपने जोड़े से सार्थक है अथवा एक-दूसरे के पूरक है। दोनों एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। इसी तरह दृश्य और अदृश्य जगत का भी जोड़ा है। दृश्य जगत वो है जो हमें दिखता है और अदृश्य जगत वो है जो हमें नहीं दिखता। ये भी एक-दूसरे पर निर्भर है और एक-दूसरे के पूरक हैं। पितृ-लोक भी अदृश्य-जगत का हिस्सा है और अपनी सक्रियता के लिये दृश्य जगत के श्राद्ध पर निर्भर है। 
धर्म ग्रंथों के अनुसार श्राद्ध के सोलह दिनों में लोग अपने पितरों को जल देते हैं तथा उनकी मृत्युतिथि पर श्राद्ध करते हैं। ऐसी मान्यता है कि पितरों का ऋण श्राद्ध द्वारा चुकाया जाता है। वर्ष के किसी भी मास तथा तिथि में स्वर्गवासी हुए पितरों के लिए पितृपक्ष की उसी तिथि को श्राद्ध किया जाता है।
पूर्णिमा पर देहांत होने से भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा को श्राद्ध करने का विधान है। इसी दिन से महालय (श्राद्ध) का प्रारंभ भी माना जाता है। श्राद्ध का अर्थ है श्रद्धा से जो कुछ दिया जाए। पितृपक्ष में श्राद्ध करने से पितृगण वर्षभर तक प्रसन्न रहते हैं। धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि पितरों का पिण्ड दान करने वाला गृहस्थ दीर्घायु, पुत्र-पौत्रादि, यश, स्वर्ग, पुष्टि, बल, लक्ष्मी, पशु, सुख-साधन तथा धन-धान्य आदि की प्राप्ति करता है।
श्राद्ध में पितरों को आशा रहती है कि हमारे पुत्र-पौत्रादि हमें पिण्ड दान तथा तिलांजलि प्रदान कर संतुष्ट करेंगे। इसी आशा के साथ वे पितृलोक से पृथ्वीलोक पर आते हैं। यही कारण है कि हिंदू धर्म शास्त्रों में प्रत्येक हिंदू गृहस्थ को पितृपक्ष में श्राद्ध अवश्य रूप से करने के लिए कहा गया है।
श्राद्ध से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं। मगर ये बातें श्राद्ध करने से पूर्व जान लेना बहुत जरूरी है क्योंकि कई बार विधिपूर्वक श्राद्ध न करने से पितृ श्राप भी दे देते हैं।
पितरों की संतुष्टि के उद्देश्य से श्रद्धापूर्वक किये जाने वाले तर्पर्ण, ब्राह्मण भोजन, दान आदि कर्मों को श्राद्ध कहा जाता है। इसे पितृयज्ञ भी कहते हैं। श्राद्ध के द्वारा व्यक्ति पितृऋण से मुक्त होता है और पितरों को संतुष्ट करके स्वयं की मुक्ति के मार्ग पर बढ़ता है।
श्राद्ध या पिण्डदान दोनो एक ही शब्द के दो पहलू है पिण्डदान शब्द का अर्थ है अन्न को पिण्डाकार मे बनाकार पितर को श्रद्धा पूर्वक अर्पण करना इसी को पिण्डदान कहते है दझिण भारतीय पिण्डदान को श्राद्ध कहते है।

श्राद्ध के प्रकार
〰〰〰〰〰
शास्त्रों में श्राद्ध के निम्नलिखित प्रकार बताये गए हैं।

1👉 नित्य श्राद्ध : वे श्राद्ध जो नित्य-प्रतिदिन किये जाते हैं, उन्हें नित्य श्राद्ध कहते हैं. इसमें विश्वदेव नहीं होते हैं।

2👉  नैमित्तिक या एकोदिष्ट श्राद्ध : वह श्राद्ध जो केवल एक व्यक्ति के उद्देश्य से किया जाता है. यह भी विश्वदेव रहित होता है. इसमें आवाहन तथा अग्रौकरण की क्रिया नहीं होती है. एक पिण्ड, एक अर्ध्य, एक पवित्रक होता है।

3👉 काम्य श्राद्ध : वह श्राद्ध जो किसी कामना की पूर्ती के उद्देश्य से किया जाए, काम्य श्राद्ध कहलाता है।

4👉  वृद्धि (नान्दी) श्राद्ध : मांगलिक कार्यों ( पुत्रजन्म, विवाह आदि कार्य) में जो श्राद्ध किया जाता है, उसे वृद्धि श्राद्ध या नान्दी श्राद्ध कहते हैं।

5👉  पावर्ण श्राद्ध : पावर्ण श्राद्ध वे हैं जो भाद्रपद कृष्ण पक्ष के पितृपक्ष, प्रत्येक मास की अमावस्या आदि पर किये जाते हैं. ये विश्वदेव सहित श्राद्ध हैं।

6👉  सपिण्डन श्राद्ध : वह श्राद्ध जिसमें प्रेत-पिंड का पितृ पिंडों में सम्मलेन किया जाता है, उसे सपिण्डन श्राद्ध कहा जाता है।

7👉  गोष्ठी श्राद्ध : सामूहिक रूप से जो श्राद्ध किया जाता है, उसे गोष्ठीश्राद्ध कहते हैं।

8👉  शुद्धयर्थ श्राद्ध : शुद्धयर्थ श्राद्ध वे हैं, जो शुद्धि के उद्देश्य से किये जाते हैं।

9👉   कर्मांग श्राद्ध : कर्मांग श्राद्ध वे हैं, जो षोडश संस्कारों में किये जाते हैं।

10👉  दैविक श्राद्ध : देवताओं की संतुष्टि की संतुष्टि के उद्देश्य से जो श्राद्ध किये जाते हैं, उन्हें दैविक श्राद्ध कहते हैं।

11👉   यात्रार्थ श्राद्ध : यात्रा के उद्देश्य से जो श्राद्ध किया जाता है, उसे यात्रार्थ कहते हैं।

12👉  पुष्टयर्थ श्राद्ध : शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक पुष्टता के लिये जो श्राद्ध किये जाते हैं, उन्हें पुष्टयर्थ श्राद्ध कहते हैं।

13👉   श्रौत-स्मार्त श्राद्ध : पिण्डपितृयाग को श्रौत श्राद्ध कहते हैं, जबकि एकोदिष्ट, पावर्ण, यात्रार्थ, कर्मांग आदि श्राद्ध स्मार्त श्राद्ध कहलाते हैं।

कब किया जाता है श्राद्ध?
〰〰〰〰〰〰〰〰
श्राद्ध की महत्ता को स्पष्ट करने से पूर्व यह जानना भी आवश्यक है की श्राद्ध कब किया जाता है. इस संबंध में शास्त्रों में श्राद्ध किये जाने के निम्नलिखित अवसर बताये गए हैं ।

1👉   भाद्रपद कृष्ण पक्ष के पितृपक्ष के 16 दिन।

2👉  वर्ष की 12 अमावास्याएं तथा अधिक मास की अमावस्या।

3👉   वर्ष की 12 संक्रांतियां।

4👉   वर्ष में 4 युगादी तिथियाँ।

5👉   वर्ष में 14 मन्वादी तिथियाँ।

6👉   वर्ष में 12 वैध्रति योग।

7👉   वर्ष में 12 व्यतिपात योग।

8👉   पांच अष्टका।

9👉   पांच अन्वष्टका।

10👉  पांच पूर्वेघु।

11👉  तीन नक्षत्र: रोहिणी, आर्द्रा, मघा।

12👉   एक कारण : विष्टि।

13👉  दो तिथियाँ : अष्टमी और सप्तमी।

14👉  ग्रहण : सूर्य एवं चन्द्र ग्रहण।

15👉  मृत्यु या क्षय तिथि।

किसके निमित्त कौन कर सकता है श्राद्ध
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
हिन्दू धर्म के मरणोपरांत संस्कारों को पूरा करने के लिए पुत्र का प्रमुख स्थान माना गया है। शास्त्रों में लिखा है कि नरक से मुक्ति पुत्र द्वारा ही मिलती है। इसलिए पुत्र को ही श्राद्ध, पिंडदान का अधिकारी माना गया है और नरक से रक्षा करने वाले पुत्र की कामना हर मनुष्य करता है। इसलिए यहां जानते हैं कि शास्त्रों के अनुसार पुत्र न होने पर कौन-कौन श्राद्ध का अधिकारी हो सकता है।

👉 पिता का श्राद्ध पुत्र को ही करना चाहिए।

👉 पुत्र के न होने पर पत्नी श्राद्ध कर सकती है।

👉 पत्नी न होने पर सगा भाई और उसके भी अभाव में संपिंडों को श्राद्ध करना चाहिए।

👉 एक से अधिक पुत्र होने पर सबसे बड़ा पुत्र श्राद्ध करता है।

👉 पुत्री का पति एवं पुत्री का पुत्र भी श्राद्ध के अधिकारी हैं।

👉 पुत्र के न होने पर पौत्र या प्रपौत्र भी श्राद्ध कर सकते हैं।

👉 पुत्र, पौत्र या प्रपौत्र के न होने पर विधवा स्त्री श्राद्ध कर सकती है।

👉 पत्नी का श्राद्ध तभी कर सकता है, जब कोई पुत्र न हो।

👉 पुत्र, पौत्र या पुत्री का पुत्र न होने पर भतीजा भी श्राद्ध कर सकता है।

👉 गोद में लिया पुत्र भी श्राद्ध का अधिकारी है।

👉 कोई न होने पर राजा को उसके धन से श्राद्ध करने का विधान है।

क्यों आवश्यक है श्राद्ध?
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
श्राद्धकर्म क्यों आवश्यक है, इस संबंध में निम्नलिखित तर्क दिए जा सकते हैं।

1👉  श्राद्ध पितृ ऋण से मुक्ति का माध्यम है।

2👉  श्राद्ध पितरों की संतुष्टि के लिये आवश्यक है।

3👉   महर्षि सुमन्तु के अनुसार श्राद्ध करने से श्राद्धकर्ता का कल्याण होता है।

4👉   मार्कंडेय पुराण के अनुसार श्राद्ध से संतुष्ट होकर पितर श्राद्धकर्ता को दीर्घायु, संतति, धन, विघ्या, सभी प्रकार के सुख और मरणोपरांत स्वर्ग एवं मोक्ष प्रदान करते हैं।

5👉   अत्री संहिता के अनुसार श्राद्धकर्ता परमगति को प्राप्त होता है।

6👉   यदि श्राद्ध नहीं किया जाता है, तो पितरों को बड़ा ही दुःख होता है।

7👉   ब्रह्मपुराण में उल्लेख है की यदि श्राद्ध नहीं किया जाता है, तो पितर श्राद्ध करने वाले व्यक्ति को शाप देते हैं और उसका रक्त चूसते हैं. शाप के कारण वह वंशहीन हो जाता अर्थात वह पुत्र रहित हो जाता है, उसे जीवनभर कष्ट झेलना पड़ता है, घर में बीमारी बनी रहती है। श्राद्ध-कर्म शास्त्रोक्त विधि से ही करें पितृ कार्य कार्तिक या चैत्र मास मे भी किया जा सकता है।

श्राद्ध में कुश और तिल का महत्व
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दर्भ या कुश को जल और वनस्पतियों का सार माना जाता है। यह भी मान्यता है कि कुश और तिल दोंनों विष्णु के शरीर से निकले हैं। गरुड़ पुराण के अनुसार, तीनों देवता ब्रह्मा, विष्णु, महेश कुश में क्रमश: जड़, मध्य और अग्रभाग में रहते हैं। कुश का अग्रभाग देवताओं का, मध्य भाग मनुष्यों का और जड़ पितरों का माना जाता है। तिल पितरों को प्रिय हैं और दुष्टात्माओं को दूर भगाने वाले माने जाते हैं। मान्यता है कि बिना तिल बिखेरे श्राद्ध किया जाये तो दुष्टात्मायें हवि को ग्रहण कर लेती हैं।

महालयश्राद्ध  2023 की तिथियां
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
29 सितम्बर शुक्रवार👉 मूकबधिर (गूंगे बहरे पितृ का श्राद्ध, पूर्णिमा एवं प्रतिपदा (पड़वा) तिथि का श्राद्ध।

30 सितम्बर शनिवार👉 द्वितीया तिथि का श्राद्ध।

01 अक्टूबर रविवार👉 तृतीया तिथि का श्राद्ध। 

02 अक्टूबर सोमवार👉 चतुर्थी तिथि का श्राद्ध, (भरणी श्राद्ध)। 

03 अक्टूबर मंगलवार👉 पंचमी तिथि का श्राद्ध।

04 अक्टूबर बुधवार👉 षष्ठी तिथि का श्राद्ध।

05 अक्टूबर गुरुवार👉 सतमी तिथि का श्राद्ध।

06 अक्टूबर शुक्रवार👉 अष्टमी तिथि का श्राद्ध।

07 अक्टूबर शनिवार👉 नवमी तिथि का श्राद्ध, सौभाग्यवती (मातृ नवमी) श्राद्ध।

08 अक्टूबर रविवार👉 दशमी तिथि का श्राद्ध।

09 अक्टूबर सोमवार👉 एकादशी तिथि का श्राद्ध। 

11 अक्टूबर बुधवार👉 द्वादशी तिथि का श्राद्ध। 

12 अक्टूबर गुरुवार👉 त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध। 

13 अक्टूबर शुक्रवार👉 चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध - अकाल मृत्यु (शस्त्र अथवा दुर्घटना में मरे) पित्रो का श्राद्ध। 

14 अक्टूबर रविवार👉 अमावस्या तिथि का श्राद्ध / सर्वपित्र श्राद्ध। 

विशेष👉 पित्रो के निमित्त श्राद्ध तर्पण आदि का समय दिन के मध्यान काल मे माना जाता है। इस वर्ष आश्विन कृष्ण पूर्णिमा और प्रतिपदा तिथि 29 और 30 सितम्बर दोनों दिन अपराह्न व्यापिनी है अतः यहां प्रतिपदा का श्राद्ध 29 सितंबर को किया जाएगा। क्योंकि इस स्थिति में श्राद्ध उसी दिन किया जाता है जिस दिन तिथि अपराह्न को अधिक व्यापत करें इस वर्ष प्रतिपदा अपराह्न काल के अधिक भाग को 29 सितंबर के दिन ही व्याप्त कर रही थी इसलिए प्रतिपदा का महालय श्राद्ध 29 सितंबर को किया जाएगा और द्वितीया का श्राद्ध 30 सितम्बर को किया जाएगा।

तथा इस वर्ष एकादशी तिथि 9 अक्टूबर एक 10 अक्टूबर दोनों ही दिन मध्याह्न काल को व्याप्त कर रही है लेकिन इसका मान 9 अक्टूबर के दिन अधिक समय तक रखने के कारण एकादशी का श्राद्ध 9 अक्टूबर को ही किया जाएगा इस वर्ष 10 अक्टूबर को कोई भी श्राद्ध नहीं होगा। इसके बाद 11 अक्टूबर के दिन द्वादशी तिथि का श्राद्ध किया जायेगा।

〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️

Thursday, September 28, 2023

शहीदे आजम को दी रक्तांजलि।


मुजफ्फरनगर। शहीदे आजम भगत सिंह जी जन्मोत्सव पर समर्पित युवा समिति द्वारा माउंट लिटरा ज़ी स्कूल लिंक रोड गांधी कॉलोनी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 51 रक्त वीरों एवं वीरांगनाओं ने रक्तदान कर शहीद ए आजम को रक्तांजली अर्पित की।
शिविर का शुभारंभ नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप एवं भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने संयुक्त रूप से  दीप प्रज्वलन द्वारा किया। समर्पित युवा समिति के रक्त संयोजक शक्ति चौहान ने बताया कि यह रक्तदान शिविर  हमने विशेष रूप से प्रथम बार रक्तदान करने वालों एवं महिलाओं को ध्यान में रखकर आयोजित किया है 
संस्थापक सदस्य संजीव अरोड़ा ने बताया कि शिविर के माध्यम से 40 नए प्लेटलेट दाता पंजीकृत किए गए हैं जिनके माध्यम से भविष्य में डेंगू पीड़ित गंभीर मरीजों की प्राण रक्षा की जा सकेगी। समर्पित युवा अमित पटपटिया ने बताया कि इस समय समिति रक्तदान के साथ-साथ प्लेटलेट डोनेशन एवं नेत्रदान पर भी बहुत अच्छे से कार्य कर रही है इस शिविर के माध्यम से लगभग 11 लोगों ने नेत्रदान के लिए पंजीकरण कराया है समर्पित युवा समिति सभी रक्त वीरों एवं वीरांगनाओं  का हृदय से आभार व्यक्त करती है जिनके कारण यह शिविर सफल हो सका। शिविर को सफल बनाने में माउंट लिटरा की प्रधानाचार्य अनुराधा गुप्ता ,डायरेक्टर चारु भारद्वाज एवं सुनंद सिंगल के साथ-साथ सभी अध्यापकों अध्यापिकाओं का भरपूर सहयोग रहा।

नवोदित कलाकारों एवं प्रतिभाओं का सुरमयी मंच कार्यक्रम का हुआ भव्य एवं शानदार आयोजन।

मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा के सभागार में मेरा वजूद फाउण्डेशन एवं लफ्ज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नवोदित कलाकारों एवं प्रतिभाओं का सुरमयी मंच कार्यक्रम का हुआ भव्य एवं शानदार आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वीरपाल निरवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री सचिन करानिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, मौ0 मुशफेकीन, यशपाल सिंह विश्वबन्धु, डॉ0 अ0 कीर्तिवर्धन, डॉ0 रणवीर सिंह, पं0 संजीव शंकर, विरेन्द्र कुमार प्रेमी, डॉ0 राजीव कुमार अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया चेयरमैन मेरा वजूद फाउण्डेशन, नीशु सूफी, संस्थापक लफ्ज द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 
इस अवसर पर अर्णिमा कौशिक द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति शानदार नृत्य के साथ दी गयी। उक्त कार्यक्रम में 50 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया गया जिसमें लफ्ज टीम नीशु सूफी, जिशान, वैभव, वीशू, हनी द्वारा एक प्यार का नगमा है गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज अभिनव द्वारा शिव ताण्डव पर विशेष प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों/कलाकारों शालू, मधु ने राम तेरी गंगा मैली पर, आंचल, नबील मिकरानी, अक्षय कुमार आदि द्वारा बेहद सुन्दर प्रस्तुति दी गयी। 
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वीरपाल निरवाल द्वारा नवोदित कलाकारों का सुरमयी मंच कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा लफ्ज और मेरा वजूद फाउण्डेशन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र यह कार्यक्रम आयोजित करना अनोखी पहल है। 
जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार द्वारा कहा गया कि बालक/बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु यह एक शानदार मंच है और कलाकारों की छिपी प्रतिभाओं एक मंच देने का अनूठा प्रयास है। उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ0 राजीव कुमार द्वारा किया गया। बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के अन्तर्गत बालिकाओं अनुश्री दहिया, अनोखी, वैष्णवी, शालू, मधु, आँचल, कनिका, आराध्या, आफिया द्वारा शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों का मन मोहन लिया, जिसके अतिथियों द्वारा उन्हें पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।    
सचिन करानिया सदस्य जिला पंचायत, रामकुमार शर्मा रागी, रविन्द्र कुमार, डॉ0 वीरपाल सहरावत, यशपाल विश्वबन्धु, पं0 संजीव शंकर, डॉ0 अ0 कीर्तिवर्धन, डॉ0 रणवीर सिंह, डॉ0 अमित कुमार, हिमांशु गोयल, सुमन, अवधेश कौशिक, विनीता गोयल, सुमित कुमार, लवली खुराना, सागर, अखिलेश शर्मा, शैली रंजन, राखी डबराल, सुशील सिंह द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों/कलाकारों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने पर सतकुमार और राधेश्याम को मेरा वजूद फाउण्डेशन एवं लफ्ज टीम की ओर से सम्मानित किया गया। लफ्ज टीम की ओर से कार्यक्रम के प्रायोजन के लिए डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया, चेयरमैन, मेरा वजूद फाउण्डेशन को सम्मान प्रतीक भेंट कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मेरा वजूद के चेयरमैन एवं संरक्षक डॉ0 अ0 कीर्तिवर्धन, संरक्षक पं0 संजीव शंकर, वाइस-चेयरमैन डॉ0 रणवीर सिंह एवं सलाहकार डॉ0 राजीव कुमार द्वारा लफ्ज टीम के संस्थापक नीशु सूफी एवं उनकी टीम के सदस्य जिशान, हनी, वैभव, वीशू को शानदार कार्यक्रम एवं आयोजन के लिए बधाई दी गयी।

Tuesday, September 26, 2023

रेडक्रॉस सोसायटी, स्वास्थ्य विभाग एवम महिला कल्याण विभाग द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन।

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी / अध्यक्ष इन्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी  अरविन्द मल्लप्पा बंगारी  एवम मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री संदीप भागिया के निर्देशन मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ उपाध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी,  डा एम एस फौजदार, चेयरमैन डॉ अशोक अरोरा, वाइस चेयरमैन डॉ राजीव कुमार इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी,  सचिव डा प्रशान्त कुमार, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अन्नू चौधरी द्वारा   सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुढ़ाना,  मुजफ्फरनगर मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी* स्वास्थ्य विभाग एवम महिला कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।                    स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारम्भ विवेक बालियान, श्री अवनीश चौधरी, हिमांशु गौरव पुलिस उपाधीक्षक बुढ़ाना, बृजेश शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बुढ़ाना एवम  श्रीमती अलका राघव द्वारा किया गया। डा अन्नू चौधरी एवम डा राजीव कुमार द्वारा सभी अतिथियों को राष्ट्रीय ध्वज भेंटकर स्वागत तथा सम्मान किया गया ।  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया।
डा० राजीव कुमार वाइस चेयरमैन इन्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सभी को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया गया व रक्तदान के महत्व को बताया गया एवं रक्तदान करने वालो को हर संभव सहायता देना का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए । विवेक बालियान ने कहा कि रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि स्वस्थ व्यक्ति को  अवश्य  रक्तदान करना चाहिए, इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है ।पुलिस उपाधीक्षक हिमांशु गौरव ने कहा  कि रक्तदान महान काम है।  * स्वैछिक  रक्तदान शिविर* का आयोजन हमारे लिए खुशी व गर्व का विषय है।        प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अन्नू चौधरी ने कहा कि भविष्य में भी  रक्तदान शिविर के आयोजन होता रहेगा, साथ ही उन्होने रक्तदान के महत्व पर भी प्रकाश डाला कि रक्त दान द्वारा एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की जान बचा सकता है और इससे हमारे शरीर पर कोई हानिकारक प्रभाव भी नही पडता है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बुढ़ाना द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए  आयोजकों को  बधाई दी गई ।     अतिथियों द्वारा  शानदार पेंटिंग बनाने पर सुनील कुमार चित्रकार को पुरस्कार एवम प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। संजय कुमार  जिला प्रोबेशन अधिकारी एवम डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।            *स्वैच्छिक रक्तदान शिविर* को सफल बनाने मे नेत्र परीक्षण अधिकारी उमंग श्रीवास्तव, बी सी पी एम हरवेन्द्र सिंह, सभासद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, शिवराज सिंह सदस्य इन्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी,शिवम, अभिषेक,प्रवीण कुमार,  आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के समापन के अवसर पर इन्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन डॉ राजीव कुमार द्वारा जिला चिकित्सालय मुजफ्फर नगर से ब्लड बैंक की टीम एवम सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़ाना प्रभारी चिकित्साधिकारी एवम उनकी टीम को धन्यवाद पत्र भेंट किए गए। डा अन्नू चौधरी प्रभारी चिकित्साधिकारी सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़ाना द्वारा आज अपनी बेटी के जन्म दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

Monday, September 25, 2023

अरबईन की मजलिस में उमडा अकीदतमंदों का सैलाब।

मोरना। माह रबिऊल अव्वल की 8वीं तिथि को 151 वर्षों से प्रतिवर्ष अरबईन की मजलिस का आयोजन ककरौली गांव में किया जा रहा है। रविवार को आयोजित अरबईन की मजलिस में क्षेत्र सहित दूरदराज से आए शिया अकीदतमंदों ने भारी संख्या में शिरकत की। महिलाओं ने बडी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। धर्मगुरू द्वारा किये गये ओजस्वीपूर्ण सम्बोधन को सुना। शाम के समय आमारियों का जुलूस निकाला गया, जिसमें ताजियों को पुरसा दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।
ककरौली में नियाज मेंहदी के आवास पर अरबईन की मजलिस का आयोजन किया गया। जिसका आगाज हसन अली सम्भलहेडा द्वारा सौज़ख्वानी कर किया गया। शारजाह से आए मौलाना जैगमुर रिजवी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सत्य और असत्य का संघर्ष सदैव चलता रहा है, जिसमें सत्य को हमेशा ही मुसीबतें उठाकर संघर्ष करना पडा है। करबला का वाक्या भी सत्य के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा देता है। असल में वही लोग कामयाब होंगे जो सत्य के लिए संघर्ष करेंगे। हजरत इमाम हुसैन व उनके जानशीनों की कुर्बानी ने सत्य के मार्ग को प्रशस्त करने का कार्य किया। अहिंसा के मार्ग पर चलकर शांति का संदेश इमाम हुसैन ने सारी दुनिया को दिया। इस्लाम शंाति, बराबरी, भाईचारे का संदेश देता है। इंसान अपने चरित्र को निखारने के लिए हजरत इमाम हुसैन से प्रेरणा लें। मजलिस में पुरूषों के अलावा महिलाओं ने भी भारी संख्या में भाग लिया। मजलिस में देश भर से शिया अकीदतमंदों ने भाग लिया। मजलिस के उपरांत क्षेत्र से शिया समाज में शोक की समाप्ति हो गई। शाम के समय आमारियों का जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम के संयोजक नियाज मेंहदी रहे। इसके अलावा अली अब्बास जैदी, नजफ ए हिन्द जोगीपुरा के सदर इरम अली जैदी, शाने रजा, जरगाम रजा, एहतशाम रजा, अली अब्बास पीरू, रियाज अब्बास, डॉ. जिया आलम, काशिफ रजा, मुनव्वर जैदी, मुमताज चेयरमैन, जिल्ले हसनैन, एड0 नसीर काजमी, रौनक अली, अजीम आदि ने शिरकत की। वहीं सुरक्षा को लेकर एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ देवव्रत वाजपेई, थानाध्यक्ष सुनील कसाना पुलिस बल के साथ तैनात रहे।

हम सबका दर्पण E-Paper हिन्दी समाचार पत्र

हम सबका दर्पण E-Paper 
हिन्दी समाचार पत्र 
प्रिंट मीडिया एंड डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
#humsabkadarpan #news #media #muzaffarnagar #up #uttrakhand #delhi 

भाजपा का लक्ष्य स्वस्थ नागरिक व समृद्ध राष्ट्र का निर्माण : मंत्री कपिलदेव अग्रवाल

मुजफ्फरनगर।
देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती तक सेवा पखवाडे के अंतर्गत आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत जगह – जगह स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा मुजफ्फरनगर के ग्राम मखियाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंच क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि "आयुष्मान से कल्याण की ओर" के संकल्प के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ भारत, समर्थ भारत के विजन के क्रम में ‘आयुष्मान भवः अभियान’ के अंतर्गत आज विधानसभा मुज़फ्फरनगर के ग्राम मखियाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर "साप्ताहिक स्वास्थ्य मेला" का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना करते हैं। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ कर पात्रों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा सरकार ने अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के दृष्टिकोण के साथ ‘आयुष्मान भव’ अभियान शुरू किया है। नागरिक स्वस्थ रहेंगे तो देश में समृद्धि भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अब गरीब व्यक्ति भी निजी अस्पतालों में जाकर अपना इलाज मुफ्त में करवा सकेगा। गरीब के जीवन में सबसे बड़ी समस्या बीमार होने पर इलाज करवाने की होती है। सरकार ने इस समस्या का निराकरण किया है।
इस अवसर पर भाजपा जिलामंत्री सुधीर खटीक, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, भाजपा नेता पदम तोमर, चेयरमैन ओम सिंह तोमर, विशाल खोकर, रक्षित नामदेव आदि मौजूद रहे।

सुभाष नगर में आयुष्मान मेले का शुभारंभ हुआ।

मुजफ्फरनगर। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाषनगर पर आयुष्मान मेला का शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिलाअध्यक्ष यशपाल पाँवर द्वारा किया गया जिसमे राजेश पराशर ,सभासद राहुल पवार ,रेणु गर्ग ,विशाल गर्ग आदि भाजपा पदाधिकारी तथा पीएचसी का स्टाफ मोजूद रहा।

Sunday, September 24, 2023

हाना स्पोर्ट्स लिमिटेड के फाउंडर/डायरेक्टर ने दी वेद प्रकाश शर्मा को बधाई।

मुजफ्फरनगर।
दिल्ली से पधारे संपूर्ण भारत ख्याति प्राप्त,, हाना स्पोर्ट्स लिमिटेड,, के फाउंडर/डायरेक्टर मदन कुमार ने शिहान वेदप्रकाश शर्मा को 40 वर्ष सफलता पूर्वक संपन्न होने और पुलिस, पीएसी, एनसीसी कैडेट्स, के साथ ही युवक/युवतियों छात्र-छात्राओं छोटे बच्चों को लाखों की संख्या में आत्मनिर्भर बनाने तथा इस उम्र में भी कड़ी मेहनत और लगन से बुलंदियों पर कायम रहने पर बधाई दी तथा उन्होंने राजधानी दिल्ली में जल्द होने वाले उच्च स्तरीय सम्मान कार्यक्रम में वेद प्रकाश शर्मा को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया
आर्यपुरी स्थित कराटे अकेडमी पर पधारे डायरेक्टर  मदन कुमार ने सभी आधुनिकतम उपकरणों एवं सुविधाओ से सुसज्जित कराटे अकेडमी को सर्वश्रेष्ठ बताया तथा अल्फा वारियर्स जिम की भी प्रशंसा करते हुए कराटे खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया इस अवसर पर शिहान वेदप्रकाश शर्मा ने उन्हें पट्टिका तथा सैनसाई अभिषेक शर्मा ने मोतियों की माला पहनाकर कर सम्मानित किया।

7 वां विशाल निशुल्क होम्योपैथिक कैंप का आयोजन किया गया।


मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक फिजीशियन वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा शिव मंदिर, जानसठ रोड, अलमासपुर चौक पर 7 वां विशाल निशुल्क होम्योपैथिक कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें 468 मरीज़ों को पंजीकृत कर नि शुल्क औषधी वितरण किया गया व 137 मरीज़ों का हीमोग्लोबिन, यूरिक एसिड, शुगर आदि टेस्ट किए गए। कैंप का उद्घाटन अध्यक्ष डॉक्टर विनीत तायल ने किया
कैंप कार्यक्रम में मंच संचालन सचिव डॉक्टर मनीष प्रताप सिंह ने किया व कैंप सचिव डॉक्टर सौरभ सिंह ने कुशल कैम्प संचालन किया।
कैंप में मुख्य रूप से डॉक्टर राकेश राठी, डॉक्टर अजय कौशिक, डॉक्टर डी के वर्मा, डॉक्टर प्रवेश कुमार, डॉक्टर धर्मेश चौधरी, डाक्टर गौरव पाठक, डॉक्टर अनुज निर्वाल, डॉक्टर अनिल कौशिक, डॉक्टर मोहित मलिक, डॉक्टर कमल कुमार गुप्ता व डॉक्टर गौरव शिवाच का विशेष योगदान रहा।

Friday, September 22, 2023

श्री गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में मदर्स प्राइड स्कूल के बच्चों ने गणपति धाम की यात्रा की।

मुजफ्फरनगर। मंदिर भारतीय संस्कृति और परंपरा का अपरिहार्य हिस्सा हैं। मंदिरों के दर्शन से न केवल हमारा मन शांत होता है बल्कि हमें एक नया दृष्टिकोण भी मिलता है। मदर्स प्राइड स्कूल में बच्चों के लिए गणपति उत्सव के उपलक्ष्य में गणपति धाम मंदिर की यात्रा का आयोजन किया। स्कूल कि डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने बच्चों को गणेश चतुर्थी एक हिंदू त्योहार है जो ज्ञान के प्रतीक भगवान गणेश के जन्मदिन का प्रतीक है, जो इस त्योहार के दौरान पृथ्वी पर अपनी उपस्थिति प्रदान करते हैं और बाधाओं को दूर करते हैं।इस  अवसर पर उन्होंने छात्रों को त्योहार के महत्व के बारे में समझाया गया और त्योहार मनाने के पर्यावरण-अनुकूल तरीकों पर जोर दिया गया। विद्यार्थियों के साथ उनके शिक्षक भी थे। वे सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे और थोड़ा समय मंदिर के शांत वातावरण में बिताया। उन्हें सबसे पहले उस स्थान में ले जाया गया जहां भगवान गणेश को स्थापित किया गया है । उन्हें भगवत गणेश के बारे में बताया गया। बच्चों ने मंदिर में गणपति बापा मोर्या का जयकारा लगाया , जिसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। फिर उन्होंने मंदिर में आयोजित आरती का आनंद भी लिया। स्वादिष्ट प्रसाद भी दिया गया जिसका बच्चों ने आनंद लिया। यह दौरा कक्षाओं से परे सीखने का एक उपयुक्त उदाहरण था। 
कार्यक्रम में स्कूल कि डायरेक्टर, टीचर्स की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम चारों ओर सकारात्मक भावनाओं के साथ संपन्न हुआ ।

Thursday, September 21, 2023

पुलिस प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन हुआ एक्टिव हटवाया अतिक्रमण।

मुजफ्फरनगर। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश अनुसार कंपनी बाग के बाहर वेंडिंग जोन बनाया गया है जहां नोवेल्टी चौक शिव चौक झांसी रानी चौक मीनाक्षी चौक व मेरठ रोड पर लगने वाले फूलों की दुकान व रेहड़ी ठेले अब सुबह से वेंडिंग जोन में लगेगी।
जिन्हें नगर पालिका प्रशासन द्वारा एक आई कार्ड भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें रेहड़ी ठेले वालों का नाम पता मोबाइल नंबर कब से कब लग रहा है और मालिक कौन है दर्ज कर आई कार्ड सोपा जाएगा और उनको वैंडिंग जोन में रेहड़ी ठेले लगाने की जगह दी जाएगी।
वही दुकानों के बाहर व्यापारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर भी पुलिस प्रशासन नाराज हे इसी कारण सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सीओ सिटी रामाशीष यादव व नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा शिव चौक से नोवेल्टी चौक नोवेल्टी चौक से वापसी एसडी मार्केट  शिव चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई की अपनी दुकान की सीमा में ही अतिक्रमण करें नगर पालिका की जगह पर अतिक्रमण किया हुआ अगर मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और सामान जब्त कर लिया जाएगा वही नगर पालिका की सिग्मी किराए द्वारों द्वारा भी नगर पालिका की गैलरी व दुकान के बाहर सड़क तक जो अतिक्रमण किया हुआ है उसको लेकर सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी बहुत नाराज नजर आए और सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि कल से गैलरी आने जाने वाले ग्राहकों के लिए खोली जाए और अतिक्रमण न किया जाए नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी वहीं पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे अभियान को लेकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
लेकिन अगर अब कुछ ठीक ठाक रहा और जनप्रतिनिधियों द्वारा दखलंदाजी नही की गई तो पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से आम जनमानस और आने जाने वाले राहगीरों को भी चेन की सांस और राहत मिलेगी और इस अवैध अतिक्रमण  और जाम से भी शहर वासियों को मुक्ति मिलेगी।
इस अभियान के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सीओ सिटी रामाशीष यादव, शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान सहित भारी पुलिस फोर्स व नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
प्रशासन द्वारा माइक से लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए भी दिन से ही जागरूक किया जा रहा है

Tuesday, September 19, 2023

पुरकाजी विधायक को सर्वश्रेष्ठ जनप्रतिनिधि रत्ना भूषण से सम्मानित किया गया ।

रामपुरी। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के कैम्प कार्यालय पर पुरकाजी विधायक द्वारा अपने कार्यकाल 2022 से अब तक अपनी निधि का सबसे ज्यादा खर्च करने वाले जनपद में एक मात्र विधायक अनिल कुमार को सर्वश्रेष्ठ जनप्रतिनिधि रत्ना भूषण उत्तर प्रदेश से सम्मानित किया गया इस दौरान पदाधिकारियों ने विधायक अनिल कुमार को अवार्ड व पटका व माला पहनाकर सम्मानित किया इस दौरान जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल ने बताया है कि अभी कुछ दिन पहले सर्वे में आया था कि जनपद शामली व मुजफ्फरनगर में अपनी पूरी निधि खर्च करने वाले जनपद के पहले विधायक पुरकाजी अनिल कुमार है जिन्होंने अपनी पूरी निधि क्षेत्र के विकास के लिये खर्च की है जबकि बहुत से ऐसे बहुत से विधयाक है जिन्होंने 2022 से अब तक 10 प्रतिशत निधि भी आज तक विकास कार्यो में खर्च नही की इस लिये आज मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति द्वारा विधायक अनिल कुमार को सर्वश्रेष्ठ जनप्रतिनिधि रत्ना भूषण उत्तर प्रदेश से सम्मानित किया है राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा है कि अनिल विधायक ने दलित पिछड़ो शोषित वंचितों अल्पसंख्यक विकलांग वर्ग सहित हर उस जाति के लिये काम किया है जो कमजोर हैं पात्र है चाहे वो सवर्ण जाति से हो या दलित पिछड़ा वर्ग से है ऐसे जनप्रतिनिधियो का उत्साह बढ़ाने का काम मोर्चा द्वारा किया गया है मोर्चा द्वारा अब तक यह अवार्ड केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व हरियाणा के एक जनप्रतिनिधि को भी दिया जा चुका है वही विधायक अनिल कुमार ने कहा है कि जो सम्मान उन्हें आज अति पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति द्वारा दिया गया है उंसके लिये वह हमेशा समाज व उनके आभारी रहेंगे वहो हर वर्ग के सेवा में हमेशा तैयार रहेंगे।
इस दौरान जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल, प्रभारी सुखपाल कश्यप,उपाध्यक्ष बिनेश कोरी, राजवीर प्रजापति, सुमित प्रजापति, सत्यपाल प्रजापति, बलबीर प्रजापति, रामहेर पाल, श्यामवीर आदि मौजूद रहे।

13,14 वर्षों से बिछड़े बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया मां ने बताया जेल अधीक्षक को भगवान।

मुजफ्फरनगर।
मां-बाप की डांट से क्षुब्ध होकर 8 साल का बच्चा घर से भाग कर पहुंच गया था मुजफ्फरनगर, चोरी के मामले में जेल में था बंद जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा व उनकी टीम द्वारा 15 ,16 दिन की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार युवक के परिजनों को ढूंढा व जेल बुलवाकर बच्चे और उसकी मां का कराया मिलन जेल अधीक्षक सहित अधीनस्थ अधिकारी भी हो गए भावुक।
दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर जेल का हे जी हां अब तक आपने फिल्मों में  देखा होगा कि मेले, ट्रेन हादसों और अन्य मामलों के चलते बच्चे अपने माँ बाप और परिजनों से बिछड़ जाते थे और बाद में जवान होकर अपने मां-बाप को भावुकता के साथ मिल जाया करते थे, यह नजारे तो फिल्मों में होते रहे हैं लेकिन आज जो वास्तविक नजारा हम आपको दिखाने जा रहे हैं वह एक सच्ची घटना है जहां उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की जेल में बन्द एक युवक के साथ कुछ फ़िल्मी मगर सच्ची घटना घटी  जेल में बन्द युवक करीब 13, 14 साल पूर्व जब उसकी उम्र लगभग 8 वर्ष रही होगी अपने बाप की डांट से क्षुब्ध होकर घर से फरार हो जाता है और भागकर जनपद मुज़फ्फरनगर पहुंच जाता है । यहां गलत हाथों में पड़कर धीरे-धीरे 8, 9 साल का बच्चा 22,23 साल का हो जाता है और फिर एक दिन चोरी के मामले में जेल चला जाता है जहां उसकी मुलाकात जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा से होती है जो प्रतिदिन की भांति जेल में बंद सभी बन्दियों के साथ मुलाकात कर उनकी वास्तविकता, उनका हाल-चाल एवं अन्य बातें रोज किया करते थे
जैसे ही सीताराम शर्मा की नजर उक्त युवक पर पड़ती है तो वह उसे बहुत ही प्यार स्नेह के साथ बातचीत करते हैं और उससे उसके घर का था पता मालूम करते हैं युवक द्वारा अपना पता बताए जाने और भविष्य में अपराध ना करने की बात पर जेल अधीक्षक के दिल में मानो एक दया भाव जागृत होती है और वह उस युवक को उसके परिजनों से मिलाने का बीड़ा उठा लेते हैं जिसके चलते जेल अधीक्षक एवं उनकी टीम लगभग 15 ,16 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के घर पते को मालूम कर लेती है और उसके परिजनों को जेल में बुला उससे मिला देती है ।
जेल पर पहुंची युवक की मां सावित्री देवी का कहना है कि हमें तो मालूम ही नहीं था कि हमारा बिछडा हुआ बच्चा हमें इस हाल में और इस तरह मिलेगा माँ तो मां होती है अपने बच्चे अपने लाल को देखकर मां की आंखें भर आई और इस तरह एक मां और बेटे के मिलन को देखकर जेल अधीक्षक सहित अधिनिस्थ  अधिकारियों कर्मचारियों की भी आंखें नम हो गई और भावुकता के गहरे भवर में सभी भावुक हो गए।
यहां पहुंची सावित्री देवी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए जानकारी देते हुए बताया कि यह हमारा बच्चा 8 साल की उम्र में कौशाम्बी जिला पूर्व में इलाहाबाद से अपने पिता की डांट से घर से भाग आया और लापता हो गया और आज वह अपने लाल से यहां जेल पर आकर मिली है सावित्री देवी ने बावुक होते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई है अपने बेटे से मिलकर लेकिन उससे भी ज्यादा खुशी इस बात की है कि जैसे जेल अधीक्षक व उनकी टीम ने मेहनत करके एक मां से उसके लाल को मिलाया है मैं इन्हें उनकी टीम को आशीर्वाद देना चाहूंगी कि उनके बच्चों को भी कभी कोई काटा ना चुभ पाये और यह भी अपने बच्चों के साथ हंसी खुशी रहे आज ये मेरे लिय भगवान की तरह हे ।
उधर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने भी जानकारी देते हुए बताया कि देखिए हम हर शनिवार और  सोमवार को परेड करते हैं बन्दियों से मिलते हैं मुलाकात करते हैं उनसे उनके हाल-चाल के साथ दुख तकलीफों पर भी बातें करते हैं हमें यह युवक मिला जब इससे पूछताछ की गई तो वह ज्यादा तो कुछ नहीं बता पाया लेकिन अपने गांव और अपने पिता का नाम जरूर उसने बताया क्योकि जिस उम्र में वह घर से भाग आया था उस उम्र में तो बच्चे भूल भी जाते है इसके बाद हम लोगों ने अपनी टीम के साथ उसके गांव उसके शहर का पता किया।
जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि काफी मशक्कत हुई करीब 15, 16 दिन के बाद हम उसके परिजनों तक पहुंचे हमारी टीम द्वारा उसके परिजनों को जानकारी दी गई और आज उसके भाई और उसकी मां यहां इसको मिलने आए हैं जिस वक्त मां अपने पुत्र से मिल रही थी वह समय काफी भावुकता वाला था हमारी टीम अधिनिस्थ अधिकारी कर्मचारी और मैं खुद इस पूरे मामले को देखकर भावुक हुए हैं।
जेल संकल्पता के चलते हमारा प्रयास रहा कि युवक को समझा बुझाने काउंसलिंग करने में हम लोग कामयाब रहे क्योंकि अगर वह जेल से छूट जाता तो फिर से उन लोगों के ही चंगुल में फंस जाता और फिर से चोरी चकारी के काम में लग जाता। लेकिन जेल संकल्पता एवं शासन स्तर से जेलों में चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत ही आज हम लोग कामयाब हुए हैं और इस युवक को इसकी मां इसके परिवार से मिलाया है अब आगे उम्मीद करते हैं कि यह जब भी जेल से छूटे तो सही राह पर जाए और सही दिशा में अपना आगे का जीवन और काम शुरू करें
मां ओर बेटे के मिलन के दौरान जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा जेलर राजेश सिंह व डिप्टी जेलर हेमराज व सीओ मेघा सहित कई जेल अधिकारी मोजूद रहे सभी की आंखे मां बेटे के मिलन पर नम हो गयी।

Monday, September 18, 2023

हम सबका दर्पण E-Paper

हम सबका दर्पण E-Paper
प्रिंट मीडिया एंड डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
#humsabkadarpan #E-Paper #hsd24 #trend #media #news 

66 के.वी. बिजली घर इंडस्ट्रियल एरिया में विश्वकर्मा मंदिर में हर्षोल्लास से हुई विश्वकर्मा पूजा।


मुजफ्फरनगर। 66 के.वी. बिजली घर के प्रांगण में स्थित विश्वकर्मा मंदिर में हर्षो उल्लास से की गई विश्वकर्मा पूजा सर्वप्रथम विश्वकर्मा मंदिर के  प्रांगण में हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया हवन पूजन  में मुख्य अतिथि इंजीनियर अतुल कुमार (उपखंड अधिकारी) सपत्नी रहे। उसके पश्चात भगवान विश्वकर्मा को भोग लगाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ कॉलोनी वासी और सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंजीनियर सचिन शर्मा ए.ई.मीटर, ई० नितिन अरोरा अवर अभियंता, ई० ज्ञानप्रसाद , सेवानिवृत्ति इंजीनियर बी.आर शर्मा, ई०बी.बी गुप्ता, ई० यू.सी वर्मा, मुलेश पाल सिंह, विजय वर्मा, महेंद्र वर्मा, विक्रम सिंह(विक्की), अशोक कुमार, विनीत कुमार, गौरव कौशिक, चौधरी गजेंद्र सिंह, शिवकुमार धीमान, रामगोपाल शर्मा एवं विद्युत विभाग के अन्य बिजली घरों के उपखंड अधिकारी,अवर अभियंता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sunday, September 17, 2023

एफिलेटिड स्कूलस एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में शिक्षक गौरव सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

मुजफ्फरनगर। एफिलेटिड स्कूलस एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (Affiliated Schools and Social Welfare Association) के तत्वाधान में शिक्षक गौरव सम्मान कार्यक्रम भोपा रोड स्थित बारात घर मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष सत्यवीर आर्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष निशा स्कूल संगठन, डा0 कूलभूषण शर्मा, डॉ0 वीरपाल निर्वाल (जिला पंचायत अध्यक्ष), सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक- शैलेंद्र त्यागी जी, प्रधानाचार्य एस0डी0 इंटर कॉलेज, मीरापुर, डॉ विकास शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष, जसवीर राणा, मंडल अध्यक्ष, यशपाल सिंह पुंडीर, जिलाध्यक्ष, महेश पाल सिंह जी, चंद्रपाल सिंह, (वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष), कैप्टन प्रवीण कुमार, प्रधानाचार्य, भोकरहेडी इंटर कॉलेज, प्रधानाचार्या श्रीमती राजेश कुमारी, वैदिक पुत्री इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कम्हेड़ा, जिला अध्यक्ष अनिल आर्य, प्रदेश महासचिव संदीप मलिक, जिला महासचिव चंद्रवीर सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री प्रवेन्द्र दहिया, कुलदीप सिवाच, प्रदेश कोषाध्यक्ष आदि ने दीपक प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में माध्यमिक, बेसिक, राजकीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, सी0बी0एस0ई0 आई0सी0एस0ई0 बोर्ड के प्रबंधक, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ राजेश कुमारी, प्रधानाचार्य वैदिक पुत्री इंटर कॉलेज, डॉ विनीत चौहान, एम0एम0 इंटर कॉलेज, सोहनपाल, सुनील शर्मा, डॉ0 सलीम अहमद, डॉ0 विनोद कुमार, संदीप मलिक, मीनाक्षी मित्तल, प्रमोद कुमार, स्नेह मिश्रा, विजय शर्मा, अजय कुमार, शहाबाज खॉ, गय्यूर अली, डा0 अरशद सम्राट, जहांगीर आलम, मीनू आर्य, अंजू वर्मा, संजीव जैन, नरेश सैनी, देवेंद्र वर्मा, धर्मपाल सिंह, तेजवती, संजीव राठी आदि प्रधानाचार्यो को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ0 वीरपाल ने अपने संबोधन में कहा कि A.S.S.W.A.  अपने आप में अद्वितीय कार्य कर रहा है। क्रार्यक्रम में आये शिक्षक-शिक्षिकाओं का आवहान करते हुए कहा कि आप राष्ट्र निर्माता, चरित्रवान, सुयोग्य छात्र-छात्राओं का निर्माण करे एवं शिक्षण संस्थाओ के संचालको की प्रशंसा की। डा0 कुलभूषण शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘निशा स्कूल संगठन‘ ने कहा कि A.S.S.W.A. के तत्वधान में किया जा रहा यह कार्य अपने-आप में अद्वितीय सम्मान समारोह है। जिसमें सभी शिक्षकों को एक मंच पर सम्मानित किया जा रहा है। डा0 विकास शर्मा जी ने कहा कि नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। जिसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे दिशा पोर्टल एवं पंख पोर्टल के द्वारा शिक्षक विद्यार्थियों को नए आयामों से जुड़ सकते हैं। राजकीय सहायक जि0वि0नि0 प्रधानाचार्य शैलेंद्र त्यागी जी ने कहा कि शिक्षक समाज में श्रेष्ठ कार्य कर रहे है। ऐसे शिक्षक सम्मान समारोह से शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है। नई शिक्षा नीति को लेकर डा0 रण्वीर सिंह  ने बताया कि नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों के लिए नवाचार एवं प्रयोगात्मक शिक्षा का समावेश किया गया है जिसे शिक्षक अपनाकर बच्चों को सर्जनात्मक एवं जिज्ञासु बना सकेंगे। कैप्टन प्रवीण चौधरी ने शिक्षक गौरव सम्मान समारोह को शिक्षकों का महाकुम्भ बताया। ऐसे कार्यक्रमों से शिक्षकों को नितनया करने की ऊर्जा मिलती है। कार्यक्रम सहसंयोजक के रूप में राजीव ओबराय विद्या प्रकाशन मंदिर, मेरठ ने कहा कि शिक्षक का स्थान समाज में सर्वाेपरि है। कार्यक्रम अध्यक्ष सत्यवीर आर्य एवं प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह राणा, मंडल अध्यक्ष यशपाल पुण्डीर, जिला अध्यक्ष महेश पाल सिंह, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, प्रदेश महासचिव संदीप मलिक ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कुलदीप सिवाच प्रवेन्द्र दहिया एवं अनिल शास्त्री ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला महासचिव चन्द्रवीर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष पंकज धीमान, रजनीश निर्वाल, सतकुमार योगाचार्य, आदित्य बालियान, संजीव काकरान, सुघोष आर्य, नीरज बालियान, कल्याण सिंह सैनी, आशिक अली, सुरेशचन्द, रचना सिंह, स्नेहा मिश्रा, अमित धानी, डा0 राजीव कुमार का विशेष सहयोग रहा।

किसानों की समस्याओं को लेकर गन्ना मंत्री से मिले पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक।

मथूरा 
उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से योगराज सिहं पूर्व मन्त्री व राव अब्दुल वारिस पूर्व विधायक ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा (सांसद) चौधरी जयंत सिंह जी के निर्देश पर गन्ना किसानों कि समस्याओं के समाधान हेतु कि मुलाक़ात !
बुढ़ाना कि भैंसाना शुगर मील व शामली कि दो आब शूगर मील व बजाज कि थानाभवन शुगर मील का गन्ना बकाया भुगतान करने कि करी माँग तथा भैसाना,शामली व थानाभवन शूगर मील के गन्ना क्रय केंद्रों को अन्यत्र स्थानांतरित करने कि भी करी माँग ।भैसाना मील क्षेत्र व शामली मील क्षेत्र व थानाभवन मील क्षेत्र के किसानों के प्रतिनिधिमंडल भी साथ रहा मौजूद !

Saturday, September 16, 2023

एस.एस.पी द्वारा इंजीनियर्स क्लब के सदस्यों के साथ मनाया गया राष्ट्रीय अभियंता दिवस।

इंजीनियर्स क्लब मुज़फ़्फ़रनगर के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय अभियंता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा सर्वप्रथम भारत रत्न श्रीमान एम. विश्वेश्वरैया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। तत्पश्चात इंजीनियर्स क्लब के सदस्यों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दी गयी तथा कहा कि भारत रत्न श्रीमान एम. विश्वेश्वरैया जी द्वारा इंजीनियरिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए,उनकी याद में आज देश इंजीनियर्स दिवस मना रहा है। राष्ट्रीय इंजीनियर दिवस श्रीमान एम. विश्वेश्वरैया जी के कार्यों को सम्मान देने और अन्य इंजीनियरों को सम्मानित करने का दिन है। अभियंता किसी भी देश व प्रदेश के विकास एवं निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम राष्ट्र निर्माण में पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से अपना योगदान दें। इंजीनियर्स दिवस इंजीनियरिंग के महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने और राष्ट्र निर्माण में अनगिनत इंजीनियरों के योगदान को हमेशा याद करने का एक अवसर देता है। कार्यक्रम के दौरान इंजीनियर्स क्लब मुजफ्फरनगर के सभी सदस्य उपस्थित रहे। 

आई.पी.एल शुगर यूनिट में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ।

रोहाना/मुजफ्फरनगर। 
आई०पी०एल० शुगर यूनिट रोहानाकलां के
चिकित्सालय में जीवन रक्षक ब्लड सैन्टर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया, जिसका उद्वघाटन आई०पी०एल० शुगर यूनिट, रोहानाकलां के इकाई प्रमुख श्री कुलदीप सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष गन्ना श्री यतेन्द्र पवार, विभागाध्यक्ष (मा०संसाo/विधि) श्री आर0के0 तिवारी, विभागाध्यक्ष(लेखा) श्री तरूण कुमार गौड़, उप प्रबन्धक(विक्रय) श्री सुधीर कुमार लाम्बा, उप प्रबन्धक (गन्ना) श्री सविन्द्र कुमार व श्री संजीव कुमार, बेगमपुर ग्राम के प्रधान श्री सुभाष त्यागी एवं इकाई के अन्य अधिकारी / कर्मचारी आदि
उपस्थित रहें। उक्त रक्तदान शिविर में इकाई के अधिकारी / कर्मचारी एवं ग्रामवासी  ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जीवन रक्षक ब्लड सैन्टर द्वारा रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र भी
वितरण किय गये।

Friday, September 15, 2023

बीजेपी मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष बने सुधीर सैनी।


लखनऊ भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है। भाजपा ने एक बार फिर सुधीर सैनी को मुजफ्फरनगर का जिला अध्यक्ष बनाया है सुधीर सैनी पूर्व में भी मुजफ्फरनगर बीजेपी के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं।

पुलिस द्वारा 02 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर 20,400 नशीली गोलियां व 01 कार बरामद।

चेकिंग व गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्तगण अपनी कार में रखते थे पुलिस कैप।

मुजफ्फरनगर। अवैध मादक पदार्थों पर पूर्णतः रोकथाम व मादक पदार्थ तस्करों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्राजापत के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर रामाशीष यादव व प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान थाना कोतवाली नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को बामनहेडी पुल रुड़की रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 20,400 नशीली गोलियां एल्प्रोजोलाम व तस्करी के लिए प्रय़ुक्त 01 कार बरामद की गयी। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बनध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम/पताः
1. कादिर पुत्र आबाद निवासी मौ0 दक्षिणी कृष्णापुरी, थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
2. अश्वनी पुत्र सुरेश कश्यप निवासी मौ0 रामपुरी, थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर।
बरामदगी का विवरण:
➡️ 20,400 नशीली गोलियाँ एल्प्राजोलाम।
➡️ तस्करी के लिए प्रय़ुक्त 01 इटीयोस कार नम्बर यूपी 12 एके 0055
जानिए किस प्रकार अपराध करते थे अभियुक्त वैभव शर्मा रामपुरी में मेडिकल स्टोर चलाता है जिसकी आड में वह नशीली गोलियों को खरीदता है तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण कादिर व अश्वनी उपरोक्त उन नशीली गोलियों को आस पास के क्षेत्रों में नशे के आदि व्यक्तियों, रिक्शा चालकों व नयी उम्र के लड़कों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाते है। अभियुक्तगण पुलिस से बचने के लिए अपनी गाडी में पुलिस की कैप भी रख कर चलते थे। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त वैभव शर्मा व उसके साथी रोहित की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है साथ ही अभियुक्तों द्वारा किन-किन लोगों को नशीली गोलियां बेची गयी इसकी भी जानकारी की जा रही है।    
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री रामवीर सिंह थाना कोतवाली नगर,
उ0नि0 श्री देवा सिंह थाना कोतवाली नगर,
का0 306 मदन लाल थाना कोतवाली नगर, 
का0 229 देशराज सिंह थाना कोतवाली नगर, 
का0 1778 विनोद कुमार थाना कोतवाली नगर,
का0 1798 रोहित कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

Thursday, September 14, 2023

उपज संगठन किसी कीमत पर गलत तरीके से उत्पीड़न करने वालो को बर्दास्त नहीं करेगा : राजीव गोयल

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स इकाई की एक आपातकालीन बैठक का आयोजन उपज कार्यालय पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव गोयल व संचालन जिला महामंत्री अमरदीप वर्मा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश में पत्रकारों पर किये जा रहे फर्जी मुकदमों व पुलिस प्रशासन द्वारा पत्रकारों के साथ अक्सर किये जाने वाले अभद्र व्यवहार पर रोष प्रकट करते हुए निंदा की गई। जिलाध्यक्ष राजीव गोयल ने कहा कि बुढाना चकबन्दी ऑफिस में तैनात एक महिला को मोहरा बनाकर कुछ छूट भैया नेता जनपद के आलाधिकारियों को झूठी तहरीर दिलाकर सम्मान को ठेस पहुँचाने की कोशिश में लगे है।जबकि यह महिला एक राशन डीलर से अनैतिक सम्बन्धो के चलते बिना वजह पार्टी बनी हुई हैं जिसे अपनी नोकरी की भी चिंता नही हैं। पत्रकारों के खिलाफ झूठी तहरीर के मामले में संगठन के लोग उक्त प्रकरण की घोर निंदा करता है। उपज जिला प्रशासन से बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से जांच की मांग करती है जो भी दोषी हो उसके विरुद्ध मुकदमा किया जाना चाहिए। शाहजहांपुर में भी फर्जी तरीके से पुलिस के द्वारा एक पत्रकार को फंसाया गया। इसके अलावा मेरठ में भी पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उपज इन सबकी घोर निंदा करती है। जल्द ही प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा, व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से मिलकर उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही यह चेतावनी भी दी,की यदि फर्जी तरीके से पत्रकारों का उत्पीड़न बन्द नहीं हुआ तो उपज पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध अभियान चलाएगी। जिस सरकार में लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का सम्मान ही नहीं है उस सरकार के विरुद्ध अभियान भी चलाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव शरद शर्मा, संग़ठन मंत्री सुशील कुमार, कार्यालय प्रभारी एम ए तोमर, अब्दुल आहद, रचित गोयल, असलम, तहसील उपाध्यक्ष शौकीन अली, विनोद वत्स आदि उपस्थित रहे।

जनपद में आयुष्मान भव: कार्यक्रम का शुभारंभ।

मुजफ्फरनगर। जन समुदाय में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं से संतृप्त करने के उद्देश्य से आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ  महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमति द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा  वर्चुअल माध्यम से किया गया ।जनपद में इस अवसर पर माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष  डॉ वीरपाल निर्वाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला चिकित्सालय सभागार में किया गया इस अवसर पर संबोधित करते हुए माननीय राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी द्वारा कहा गया कि आज से आयुष्मान भव: अभियान का शुभारंभ किया गया है यह सरकार द्वारा चलाया गया अत्यंत महत्वाकांक्षी अभियान  हैं। अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान, एवं अंगदान शपथ महत्वपूर्ण घटक है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आज अंगदान की शपथ ली गई है उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अंगदान करने का संकल्प लें। इस अवसर पर संबोधित करते हुए माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल जी के द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भव: अभियान के  अंतर्गत सभी लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से प्राप्त हो सके यह उद्देश्य रखा गया है उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि  सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं तथा अभियान के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य मनाया जाएगा ,आयुष्मान आपके द्वारा 3.0 ,आयुष्मान मेला, आयुष्मान सभा एवं आयुष्मान ग्राम पंचायत/ आयुष्मान नगरीय वार्ड  पांच प्रमुख घटक रखे गए हैं,जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा निक्षय मित्रों को भी सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से समाजसेवी सुरेंद्र अग्रवाल ,नीरज केडिया, होती लाल शर्मा, परम कीर्ति शरण एवं अन्य संस्थाओं की प्रतिनिधि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका  डॉ आभा शर्मा, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद पवार, डॉ राजीव निगम, डॉक्टर शैलेश जैन, डॉ प्रशांत कुमार, डॉ दिव्या वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, डीपीएम विपिन कुमार, प्रदीप शर्मा, देवेंद्र शर्मा, डॉ आकाश त्यागी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा के द्वारा किया गया।

Wednesday, September 13, 2023

अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही ।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र खतौली क्षेत्रान्तर्गत जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष के आदेशों के अनुपालन में तथा आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में तथा स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में सुरेश कुमार, सुशील कुमार पुत्रगण बनवारी द्वारा ख0नं0- 165, जानसठ रोड, खतौली में लगभग 08 बीघा भूमि, ब्रहम सिंह पुत्र प्रेम सिंह, हरीश पुत्र  मोहर सिंह द्वारा ख0न0- 155, 156, जानसठ रोड, खतौली की लगभग 10 बीघा भूमि, सुभाष चन्द, सतपाल, महीपाल, अनिल आदि द्वारा ख0नं0- 1324, 1330, 1329, 1331 जानसठ रोड, खतौली की लगभग 22 बीघा, दिनेश जैन द्वारा जानसठ रोड, पैट्रोल पम्प के पीछे, खतौली की लगभग 03 बीघा, सोमपाल पुत्र बीरबल, फलावदा रोड, निकट के0के0 पब्लिक स्कूल खतौली की लगभग 06 बीघा भूमि, सतेन्द्र खारी, खतौली रूरल, बुआडा रोड, खतौली की लगभग 12 बीघा भूमि कुल क्षेत्रफल 61 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त 06 स्थलों पर लगभग कुल 61 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। अवैध कालोनियों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियंता, विनीत अग्रवाल, सहायक अभियंता, भरत पाल, अवर अभियन्ता, राजीव कोहली के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर भी उपस्थित रहे।

Tuesday, September 12, 2023

15 हजार के ईनामी व 01 वर्ष से वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मुजफ्फरनगर। वांछित/ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर  सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्येवक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रविशंकर व थाना प्रभारी खतौली मुकेश कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा 15 हजार के ईनामी व वांछित अभियुक्त को सफेदा मोड नवीन मण्डी के समाने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 06.06.2022 को वादी द्वारा थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उनकी नाबालिग पुत्री को उदय पांचाल उपरोक्त बहला फुसलाकर ले गया है। तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग(मु0अ0स0-281/22 धारा-363,376(3) भादवि व 5/ठ/6 पोक्सो अधिनियम) पंजीकृत किया गया तथा आज दिनांक 12.09.2023 को उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्त उदय पांचाल पुत्र सेन्सरपाल निवासी कैलाशनगर थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार , उ0नि0 सुरेन्द्र राव, है0का0 637 राजीव कुमार, का0 614 राहुल नागर, का0 489 रवि राणा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।