भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा प्रा० संरक्षक परमकीर्तिशरण अग्रवाल के मार्गदर्शन में गांधी कालोनी लिंक रोड़ पर *समूह गान प्रतियोगिता* का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि (प्रा० चैयरमेन समूह गान प्रतियोगिता) राजकुमार अरोरा सपत्नी का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका दिलीप मिश्रा, मुकेश लाल एवं सविता वशिष्ठ द्वारा की गई।
मुख्य अतिथि व निर्णायकों का शाखा की और से पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
इस भव्य आयोजन में मुजफ्फरनगर के *गोल्डन पब्लिक स्कूल, जगदीश प्रसाद इण्टर कालिज, वैदिक पुत्री इण्टर कालिज, जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल,एस. डी. पब्लिक स्कूल, दून वैली पब्लिक स्कूल, भागवन्ती इण्टर कालिज, जे. वी. पब्लिक स्कूल,* की कुल आठ टीमों के बीच भव्य कम्पीटीशन हुआ। सभी स्कूल के बच्चों की एक से एक सुन्दर ड्रेस न सबका मन मोह लिया हिन्दी और संस्कृत के इतने सुन्दर गीत पहले कभी नहीं सुने गये पूरा पार्टी हाॅल खचाखच भरा था सभी प्रस्तुति पर लगातार तालियां बजती रही। निर्णायकों को निर्णय लेने में बहुत समय लगा।
निर्णायकों ने अपने सम्बोधन में कहा इतनी सुन्दर प्रस्तुतियों में से प्रथम, द्वितीय बताना बहुत कठिन काम है सभी प्रस्तुतियां बहुत सुन्दर है फिर भी उन्होंने *एस. डी. पब्लिक स्कूल की टीम को प्रथम, भागवन्ती इण्टर कालिज की टीम को द्वितीय, व जी. डी. गोयनका की टीम को तृतीय* स्थान दिया गया सभी विजेताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई सभी विजेता टीम के बच्चों को व विजेता स्कूल को अतिसुन्दर स्मृति चिन्ह् देकर एवं बाकी सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राजकुमार अरोरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सम्राट शाखा द्वारा बहुत सुन्दर कार्यक्रम आयोजित किया है यह राष्ट्रीय प्रोग्राम है सभी शाखाओं को यह कार्यक्रम करना चाहिए उन्होंनें प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने विशेष रूप से सम्राट शाखा का आभार व्यक्त किया कि इतने भव्य कार्यक्रम में उन्होंने मुझे आमन्त्रित किया। अध्यक्ष डॉ नितिन जैन ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का बहुत सुन्दर संचालन सुनील गर्ग व कुलदीप भारद्वाज द्वारा किया गया। शाखा की और से सभी निर्णायकों को व मुख्य अतिथि जी को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।
सचिव संजीव अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अद्वितीय कार्यक्रम को सफल बनाने में परमकीर्तिशरण अग्रवाल जी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष ई०पी.के.गुप्ता, महिला संयोजिका श्रीमती प्रीति कंसल, रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट, प्रदीप खन्ना, अजय अग्रवाल एडवोकेट, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, गोपाल कंसल,अशोक सिंघल (इण्डियन प्रेस), महेश जिंदल, मनोज गुप्ता (कोल्हू वाले), अनिरुद्ध गुप्ता, अवधेश गुप्ता, चक्रेश जैन, गंगा सागर गोयल, एवं श्रीमती सुदेश गर्ग, मंजु गुप्ता, रागिनी जैन,प्रभा अग्रवाल, मीनू गुप्ता,सोनिया जैन, सुमन अग्रवाल, सन्तोष गोयल, शशि सिंघल, मोनिका शर्मा जी का पूर्ण सहयोग रहा।