Tuesday, August 29, 2023

शक्तिनगर, नुमाइश कैंप में बदमाशों ने डाली डकैती।

सहारनपुर। RSS के बस्ती प्रमुख, शक्ति नगर नुमाईश कैंप निवासी विराट शर्मा के यहां दो बदमाशों ने दिया डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम, हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाकर व आतंकित कर की लूटपाट, पीड़ित विराट शर्मा ने मीडिया को बतायी घटना की पूरी वारदात, दो लड़की व पत्नी घटना से भयभीत, थाना नगर कोतवाली प्रभारी नीरज सिंह ने पुलिस बल के साथ किया घटना मुआयना, थाना नगर कोतवाली क्षेत्र शक्ति नगर नुमाइसकैम्प रोड़ की घटना, घटना सीसीटीवी में कैद।