मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित गांधी वाटिका हॉल में मां भारती मातृशक्ति सेवा समिति ने बड़े ही धूमधाम से हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम किया जिसमें लगभग 500 महिलाओं ने भाग लिया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनीता बालियान धर्मपत्नी माननीय केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान तथा सम्माननीय वरिष्ठ समाजसेवी लवली शर्मा धर्मपत्नी राकेश शर्मा , एवं हम सब की प्रिया सम्मानित डॉ तारिणी तनेजा मुख्य अतिथि रही, सर्वप्रथम माता सरस्वती को नमन करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया उसके बाद अतिथियों का स्वागत हुआ, महिलाओं और बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया एक से बढ़कर एक नृत्य गायन की प्रस्तुतियां दी गई जिससे दर्शक देखकर भावविभोर हो गए, अर्चना शर्मा तीज क्वीन चुनी गई। मुख्य अतिथियों ने मिलकर तीज स्क्रीन को क्राउन पहनाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, इति शर्मा सेकंड नंबर तथा अनीता त्यागी थर्ड नंबर पर तेज क्वीन प्रतियोगिता में रही, कार्यक्रम का संचालन बुढ़ाना मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा तथा रोमा चौधरी ने किया, कार्यक्रम आयोजक अध्यक्षा पूजा द्विवेदी ने सभी बहनों को हार्दिक तीज महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी अतिथियों का हार्दिक आभार और धन्यवाद किया कार्यक्रम में , हरियाली तीज महोत्सव के कार्यक्रम में सम्माननीय डॉक्टर तारिणी तनेजा को मां भारती मातृ शक्ति सेवा समिति के चिकित्सा प्रकोष्ठ की उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष घोषित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि सभासद पूनम शर्मा,पूनम मार्शल, मणि पटिया , रजनी पवार, अलका शर्मा, रोशनी पांचाल, अंजलि चौधरी तथा सैकड़ो महिलाओं सहित मां भारती मातृ शक्ति सेवा समिति की पूरी टीम की बहन ए उपस्थिति रही जिन्होंने कार्यक्रम को संभालने में और आयोजन में अपना पूरा-पूरा तन मन धन से सहयोग दिया जिनका अध्यक्षा पूजा द्विवेदी ने हार्दिक आभार धन्यवाद और उनकी टीम की बहनों की बहुत-बहुत प्रशंसा की कर उनको सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।