मुजफ्फरनगर। जिले के माध्यमिक विद्यालय के प्राधानाचार्यो व नॉडल अधिकारीयो की वीर गाथा अभियान के सन्दर्भ में एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्याशाला में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि जब अपने देश के शहीदो या वीर सैनिको की चर्चा करते है तब हम में भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक परिवर्तन अपने आप ही हो जाते है। अपने देश के वीरो के प्रति विद्यार्थीयो की भावनाए व्यक्त करने के उद्देशय से भारत सरकार द्वारा माइ गवर्मेंट एप की सहायता से वीरगाथा 3.0 अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय में वीरता पुरस्कार प्राप्त योद्धाओ के बहादुरी के कार्यो उनकी जीवन कहानियों से सम्बन्धित रचनात्मक गतिविधिया आयोजित की जाएगी। इस अभियान में छात्र छात्राए वीरता पुरस्कार प्राप्त विजेताओ के प्रति कविता, निबन्ध, ड्रॉइंग, पेन्टिंग, मल्टिमीडिया प्रजेन्टेशन, विडियो आदि के माध्यम से अपनी भावनाएँ व्यक्त कर पाएगें। सभी प्रधानाचार्य विद्यालय मे प्रतियोगिता आयोजित करेगें। विद्यालय में विभिन्न वर्गो मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी का नामांकन प्रधानाचार्य द्वारा माइ गवर्मेंट पोर्टल पर किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जिला स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रही है। प्रत्येक स्तर पर विद्यार्थीयो को सम्मानित किया जाएगा। उन्होने कहा कि यह हम सभी के लिए एक स्वर्णिम अवसर है कि हम अपने देश के शूरवीरो के प्रति अपनी भावनाए खुलकर व्यक्त करे और साथ ही साथ आपनी भावनाओ से पूरे देश को व्यक्त कराए।
सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता चार वर्गो में आयोजित की जा रही है। पहले वर्ग में कक्षा 3 से कक्षा 5 के विद्यार्थी दूसरे वर्ग में कक्षा 6 से कक्षा 8 तीसरे वर्ग में कक्षा 9 से कक्षा 10, चौथे वर्ग में कक्षा 11 से कक्षा 12 के विद्यार्थीयो को रखा गया है। प्रत्येक विद्यालय अपने सभी विद्यार्थीयो को समान अवसर देने के उपरान्त अधिकतम चार विद्यार्थीयो का नामांकन माइ गवर्मेंट पोर्टनल पर ऑनलाइन माध्यम से कराएगें। विद्यार्थीयो को वीरता पुरस्कार प्राप्त बहादुरो के सन्दर्भ में अपनी भावनाएँ कविता, निबन्ध, पेन्टिंग, ड्रॉइंग, मल्टिमीडिया प्रजेन्टेशन के माध्यम से व्यक्त करनी है। उनके द्वारा व्यक्त अभिव्यक्ति को पी.डी.एफ. जे.पी.जी. आदि के माध्यम से प्रधानाचार्य के द्वारा पोर्टल पर अपलोड किया जा सकेगा। कार्यशाला में डॉ. रणबीर सिंह, डॉ. कंचन प्रभा शुक्ला, सन्दीप कुमार कौशिक, सुधीर त्यागी आदि उपस्थित रहे।