Friday, August 18, 2023

सेप्टिक टैंक में गिरने से हाथी की मौत।

लखीमपुर खीरी÷पड़ोसी देश नेपाल के शुक्लाफांटा राष्ट्रीय उद्यान में शौचालय के सेप्टिक टैंक में फंसकर हाथी की हुई मौत, हाथी की मौत से पार्क प्रशासन में मचा हड़कंप,महेंद्र नगर के कंचनपुर में नगर पालिका 7 के काला पानी में सामुदायिक वन कार्यालय द्वारा बनाया गया था शौचालय का सेप्टिक टैंक, राष्ट्रीय उद्यान के प्रमुख किशोर महेता ने दी जानकारी।