Sunday, August 6, 2023

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतों का समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण करें:- राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल

मुजफ्फरनगर। माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की उपस्थिति में सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आम जनमानस की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।
सदर तहसील मे आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 61 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिकायतों में राजस्व, भूमि विवाद अवैध कब्जा राशन कार्ड, चकबंदी आदि से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई, उक्त प्राप्त शिकायतों को माननीय राज्यमंत्री द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित विभागों को प्रभावी एवं गुणवत्ता परक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया एवं सभी विभागों के सक्षम अधिकारियों को अवगत कराया गया कि शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाए।
उन्होनें समस्त अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार तहसील में आये हुए फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण जांच कर समयानुकुल की जाए। जिससे शिकायतकर्ता को कोई कठिनाई ना हो सके।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम द्वितीय एवं तृतीय एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के 1 दिन के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश भी दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा सहित सम्बन्धित पुलिस अधिकारी गण एवं राजस्व टीम व सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।