मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद समृद्धि शाखा द्वारा संस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत किए जाने वाले सेवा कार्य आज प्रथम कार्यक्रम श्री सालासर महाराज मंदिर पचेंडा रोड पर श्री सालासर बालाजी महाराज जी की आरती से प्रारंभ किया गया ।
शाखा के सभी सदस्यों ने परिवार सहित श्री सालासर बालाजी महाराज की आरती मे बड़े ही धार्मिक व सेवा भाव से आरती व भोग प्रसाद में भाग लिया।
सर्वप्रथम रोहतास कर्णवाल विकास रत्न, अनीता कर्नवाल एवं नितिन जैन विकास रत्न, सम्राट शाखा का पटका पहना कर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात शाखा के सदस्यों के माता-पिता एवं बच्चों ने बड़े ही मनोयोग से श्री सालासर बालाजी महाराज की संध्या आरती मे भाग लिया।
आरती में करीब 140 से ज्यादा परिवार के सदस्यों की उपस्थिति ने आरती व भोग प्रसाद की भव्यता को और बढ़ा दिया। वहां पर उपस्थित काफी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में शाखा के 60 सदस्यों ने परिवारों सहित धर्म लाभ उठाया। शाखा अध्यक्ष डॉक्टर प्रवेश कुमार एवं सचिव मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष विवेक मित्तल, व महिला संयोजिका डॉक्टर पारूल जैन ने सभी आँगनतुको व मंदिर में उपस्थित सभी पुजारियों व सेवादारों का धन्यवाद किया, व सभी शाखा सदस्यों से आगे भी होने वाले संस्कृतिक सप्ताह कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने की प्रार्थना की।