मुज़फ्फरनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र भावना के जज़्बे को लेकर बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट (उपज) की मुज़फ्फरनगर की जिला ईकाई द्वारा तिरँगा यात्रा का आयोजन किया गया।तिरँगा यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से निकाली गयी। यात्रा में उपज संघठन से जुड़े पत्रकारों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुज़फ्फरनगर के राजकीय इन्टरकॉलिज के मैदान में स्थित विशाल तिरँगा ध्वज को नमन कर राष्ट्रगान के उपरांत तिरँगा यात्रा का शुभारंभ उपज के जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल के निर्देशन में जिला उपाध्यक्ष काज़ी अमजद अली के नेतृत्व में किया गया। तिरँगा यात्रा महावीर चौक से होते हुए मीनाक्षी चौक,शिव चौक होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुज़री, तथा मालवीय चौक, झाँसी रानी मार्ग, प्रकाश चौक से होकर वापस महावीर चौक पहुँची जहाँ उपज के कैम्प कार्यालय पर तिरँगा यात्रा का समापन किया गया।
तिरँगा यात्रा में बाइक पर सवार पत्रकार भारत माता की जय,वन्दे मातरम ,अमर बलिदानियों की जय,पत्रकार एकता ज़िंदाबाद,उपज जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। यात्रा के दौरान मुख्य चौराहों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। पत्रकारों द्वारा लगाये जा रहे देश भक्ति नारों से आमजन ने सुर मिलाया जिससे वातावरण देश भक्ति के जज़्बे से ओत प्रोत हो गया।
तिरँगा यात्रा के समापन पर जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने यात्रा के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले साथी पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार तिरँगा बाइक यात्रा का सफल उपज संघठन द्वारा किया गया। तिरँगा यात्रा के माध्यम से उन सभी शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर राष्ट्र भावना को प्रदर्शित करने के साथ साथ स्वतन्त्रता आंदोलन में पत्रकारों के योगदान को स्मरण किया गया।
जिला उपाध्यक्ष काजी अमजद अली ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उपज की जिला इकाई द्वारा पत्रकारों ने राष्ट्र भावना से जुड़कर कार्य करने का प्रण लिया गया है। उपज संघठन लगातार इस प्रकार के आयोजन संघठन पदाधिकारियों के दिशा निर्देशन में करता रहेगा।
इस अवसर मुख्य रूप से विजय गोस्वामी कोषाध्यक्ष, शरद शर्मा,अमजद रज़ा,आफ़ताब चौधरी जिला सचिव,तहसील अध्यक्ष खतौली सचिन गुप्ता,सदर तहसील अध्यक्ष भरतवीर प्रजापति, मौ.आरिफ़ खतौली,शौर्य भारद्वाज,शौकीन अली,फरदीन खान, कर्ण सिंह,नितिन शर्मा,रचित गोयल,नीरज कुमार,सुशील कुमार,अब्दुल आहद,मौ.अमजद,ध्रुव कुमार,राशिद अन्सारी,संजीव बंसल आदि उपस्थित रहे।