मुजफ्फरनगर।
होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा के सभागार में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के उपलक्ष्य में *बाल सभा* का आयोजन किया गया। बाल सभा कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ0 राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, डॉ0 प्रशान्त कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, तथा प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया एवम ए एच टी यू टीम द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
सर्वप्रथम डॉ0 राजीव कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर, महान खिलाडी मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूरे उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर बाल सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवम मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन मे संजय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी एवम डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा सभा का आयोजन किया गया। बाल सभा के आयोजन में प्रवेंद्र दहिया द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके परिवेश विद्यालय, परिवार व समाज में सामंजस्य स्थापित कर जिम्मेदार नागरिक बनाना है।
श्वेता चौधरी ने विद्यार्थियों को महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी, महिला सशक्तिकरण का मतलब है अपने अधिकारों को जानना सजग होना। अगर कोई महिला के साथ अभद्र व्यवहार करता है तो उसके लिए 1090 वूमेन पावर लाइन नम्बर है, इस नम्बर पर कॉल करने पर तुरन्त सहायता प्रदान की जाती है, जिसको लखनऊ में बैठी महिला अधिकारी संचालित करती है और कॉल करने वाली महिला की सभी जानकारी गुप्त रखी जाती है। अतः प्रत्येक महिला को सजग रहना चाहिए।
अमरजीत सिंह ने बच्चों को बताया कि हम मानव तस्करी रोधी इकाई का संचालन कर रहे है जिसका उद्देश्य बच्चों की तस्करी को रोकना एवम उन्हें पढाई के प्रति प्रेरित करना तथा साइबर क्राइम पर शिंकजा कसना है। 1930 साईबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर है यदि आपके साथ कोई साइबर क्राइम होता है तो आप 1930 हेल्प लाईन नम्बर का प्रयोग कर सकते है। नाबालिग (वाहन बाईक/ स्कूटी) न चलाएं।
डॉ0 प्रशान्त कुमार ने बताया कि जो व्यक्ति नशीले पदार्थ तम्बाकू, बीडी, शराब आदि का उपयोग कर रहे है उन लोगों को अन्य विकल्प दिये जा रहे है, तम्बाकू निषेध अधिनियम (कोटपा एक्ट) के तहत विद्यालय से 100 मीटर की दूरी में कोई भी नशीला पदार्थ नहीं बेच सकता, तम्बाकू में 4000 प्रकार के हानिकारक रसायन होते है जो आपके शारीरिक स्तर व मानसिक स्तर को गिरा सकते है व आपको कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी ग्रसित कर सकते है। अतः अपने परिचितों को इसके प्रति जागरूक करें। जिला अस्पताल के कमरा नम्बर 6, 7 में शुक्रवार के दिन शराब का सेवन करने वालो को शराब छोडने हेतु परामर्श व निदान बताया जाता है। अगर कोई किसी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित करता है तो उसको सजा मिल सकती है और उसकी जमानत भी नहीं होती है। डा प्रशान्त कुमार ने बताया कि अब 15 साल पुराना कोई भी वाहन चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी ऐसे वाहनों को कानून द्वारा चलाना मना है। अतः आप 15 साल पुराने किसी भी वाहन को न चलायें।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ0 राजीव कुमार व प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा श्री प्रवेंद दहिया एवम उनके स्टाफ को उनके द्वारा समाजहित एवम राष्ट्र हित में किए जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। बाल सभा कार्यक्रम में बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी एवम बाल विकास पुष्टाहार विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्तद्वारा प्रतिभाग किया गया।