Thursday, August 3, 2023

मेवात में हुई हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर की सौंपा।

सम्माननीय 
 नरेंद्र मोदी
 माननीय प्रधानमंत्री
, भारत सरकार

द्वारा- अरविंद मल्लप्पा
 जिला अधिकारी
 जनपद मुजफ्फरनगर 
उत्तर प्रदेश
विषय -- हरियाणा राज्य के मेवात क्षेत्र में हिन्दुओं की धार्मिक शोभायात्रा पर हिंसक मुस्लिम समुदाय द्वारा की गई बर्बर हिंसा, पत्थरबाजी, गोलीबारी, आगजनी, ओर तोड़-फोड़ के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेकर मेवात क्षेत्र को मुस्लिम आतंकवादी क्षेत्र घोषित करने एवं दोषियों पर रासुका की कार्रवाई करने हेतु मांग पत्र।
महोदय
यह सम्पूर्ण भारत में चर्चा है ओर भारत सरकार के संज्ञान में है की दिनांक 30-07-2023 हो हरियाणा राज्य के मेवात क्षेत्र जो एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है में हिन्दुओं के द्वारा शान्ती पूर्वक धार्मिक परम्परा के साथ निकाली जा रही बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा पर मेवात के नूंह क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के हिंसक लोगों के द्वारा भारी पथराव किया गया था, हिन्दू समाज के लोगों को दहशत में लाने के लिए गोलीबारी की गई थी आगजनी करके शोभा यात्रा में शामिल हिन्दू समाज के लोगों को एरिया बंधक बनाया गया था जिन्हें हरियाणा पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था ।
यह की हरियाणा राज्य का मेवात क्षेत्र देश की आजादी से लेकर आज तक अलगाववादी ओर हिंसक गतिविधियों में लिप्त रहा है मेवात क्षेत्र की मस्जिदों ओर मदरसों में भारत विरोधी ओर हिन्दू विरोधी शिक्षा दी जाती है जिसकी वजह से मेवात क्षेत्र में सदैव अशांति का वातावरण बना रहता है दिनांक 30-07-2023 को मेवात के नूंह क्षेत्र में हुई हिंसा मुस्लिम समुदाय के देश विरोधी तत्वों द्वारा सोच समझकर तैयार की गई  रणनीति का एक हिस्सा है जो हिन्दू समाज को दहशत में लाने ओर मेवात क्षेत्र से पलायन करने के लिए मजबूर करने का एक तरीका है जिसे हिन्दू समाज कभी भी सहन नहीं करेगा।
मान्यवर,, नूंह क्षेत्र में हुई हिंसा में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक ओर राष्ट्रीय सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने का काम किया गया है जिससे देश को बड़ी आर्थिक क्षति हुई है ।
मांग
हिंदू संघर्ष समिति लक्ष्मी नगर जन हित और देश हित में आपके समक्ष अपना पक्ष रखते हैं और आपसे निम्न वत मांग करता है-

1- हरियाणा राज्य के मेवात क्षेत्र को अशांत आतंकवादी क्षेत्र घोषित किया जाए।
2- मेवात क्षेत्र के नूंह, ओर तावडू में की गई आगजनी, पत्थरबाजी, ओर गोलीबारी से हुए आर्थिक नुक्सान की भरपाई दंगाईयों की सम्पत्तियो को जब्त करके की जाएं।
3- मेवात के नूंह में भड़की हिंसा में मारें गये पुलिस कर्मियों को उचित मुआवजा दिया जाए ।
4- मेवात क्षेत्र की खुफिया जांच करवाई जाए एवं देश विरोधी कार्यों में लिप्त असामाजिक तत्वों,ओर राजनेताओं के मताधिकार एवं चुनाव लडने के अधिकार खत्म किए जाएं ।
5- मेवात क्षेत्र के मदरसों ओर मस्जिदों की जांच करवाई जाए वहां पढ़ने वाले ओर पढ़ाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाए ।
ज्ञापन देने वालों में  संजय मिश्रा, अरूण प्रताप सिंह देशराज चौहान, पवन मित्तल ,मनोज पाटिल ,ललित माहेश्वरी अमित वस ,विजेंद्र ,धीमान आनंद, प्रकाश गोयल, मुकेश त्यागी ,राजीव धीमान, संजय वाल्मीकि,हरीश पालीवाल ,डॉक्टर संजीव शर्मा, अंजेश गुर्जर, पंकज त्यागी, राजेश शर्मा, वैभव यादव ,बंटी चौधरी, विक्की चावला, चमन लाल कुक्षी, सीताराम त्यागी ,अनुज चौधरी ,टीटू गुर्जर ,अमित वर्मा ,अंकुर गुप्ता ,मनोज कंसल, गिरीश पाहुजा, रविकांत ,रवि वर्मा ,मनोज गुर्जर, मास्टर इच्छा राम ,निर्भय गुर्जर, अमित वर्मा, हेमंत ग्रोवर ,रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, रवि शर्मा, रोहित शर्मा, सुनील सिंघल, सोनू ,विश्वकर्मा, अभिषेक गर्ग, राहुल राठौर, शुभम गोयल, बाबू ,वीरू गुर्जर ,मनोज बालियान .पुलकित ऊंटवाल, संजय मदान ,सुबोध, मनोज कोशिक, विनोद गुप्ता ,मोनी राणा, पारस पांचाल ,विनीत गर्ग ,अनमोल, पारस पांचाल, रवीश कुमार, चिया राजपूत l
भवदीय
नरेंद्र पवार
 संयोजक  हिंदू संघर्ष समिति