Tuesday, August 22, 2023

श्रीराम कॉलेज एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के सहयोग से मतदाता जागरूकता का विशेष कैंप आयोजित किया गया।

श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, मुजफ्फरनगर के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को वोट बनाने, मतदाता पहचान पत्र में संशोधन करने, मतदाता सूची से नाम हटाने से संबंधित जानकारियॉ प्रदान की गई। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुजफ्फरनगर, व प्रमानंद झा, एसडीएम(सदर) मुजफ्फरनगर, तथा डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज, मुजफ्फरनगर, डा0 अशोक कुमार, निदेशक श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, डा0 विनीत कुमार शर्मा, डीन एकेडमिक्स, डा0 सौरभ मित्तल, डीन मैनेजमेंट के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया। 
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिला अधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुजफ्फरनगर ने विद्यार्थियों को अपने वोट के अधिकार के बारे में बताकर उन्हें वोट का प्रयोग करने का आग्रह किया। उन्होनें कहा कि एक वोट एक अच्छी सरकार बना सकती है और एक वोट ही कुशासन में भागीदार हो सकती है। इस अवसर पर प्रमानंद झा, एसडीम सदर ने मतदाताओं को जागरूक करते हुये कहा कि आने वाला समय युवाओं का है और युवा अपने अधिकार का प्रयोग करके इस देश की स्थिति बदल सकते हैं। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि देश और समाज को मजबूत बनाने के लिये लोगों को अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिये तभी हम एक अच्छा और स्वच्छ समाज एवं देश का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर श्रीराम कालेज के निदेशक डा अशोक कुमार ने कहा कि सही मायनों में मतदाताओं को जागरूक करने की एक अच्छी पहल है। अगर देश का हर नागरिक अपने मत के महत्व को जान जाये ंतो देश को एक अच्छी सरकार, समाज एवं मजबूत नेतृत्व मिल सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेन्द्र बहादुर सिंह, उपनिर्वाचन अधिकारी, प्रमानंद झा, एसडीएम(सदर) मुजफ्फरनगर, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, निशांत राठी, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल, नीतू सिंह, रणधीर कुमार, सतेन्द्र कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।